Answer for Specialization in Work क्या होता है

1. Design Department :
(a) Manufacturing Unit का काम बड़े पैमाने पर होता है,अतः उसकी जानकारी होना जरूरी है।
(b) उसके नीचे डिज़ाइनर, कटर, Sketch बनाने वाले, कटिंग . के असिस्टैंट आदि होते हैं।
(c) Sketching assistant हमेशा टैक्नीकल sketch बनाते हैं।
(d) Junior designer पहला पैटर्न काटते हैं। मुख्य डिज़ाइनर को इनको handle करना आना ज़रूरी है।

2. Marketing and Merchandising : 4977 trends अचानक ही बदलते हैं। जब भी नया product तैयार होता है, उसे market में ले जाने के लिए उसे advertise कराना, sale promotion कराना, उसकी कीमत निर्धारण करना – यह सब काम marketing branch को करना होता है।

3. Manufacturing Product : इस unit का head, Production Manager होता है। वह उत्पाद की quality, निश्चित समय में काम पूरा करना, कार्य करने वालों का काम खत्म कराना आदि सारी जिम्मेदारियों को पूरा करता है। प्रोडक्शन मैनेजर के दायित्व हैं : सभी कार्यों में पैटर्न कटिंग from pattern grading, थानों की layers लगवाना, उन पर marking कराना तथा उन्हें ठीक तरीके से कटिंग कराना, फिर उनको जोड़ना अर्थात सिलाई लगाना। कहने का तात्पर्य यह है कि इस unit का पूरा कार्य बहुत संजीदगी से देखना पड़ता है।

4. Fashion co-ordinators : Fashion co-ordinators at buyers तथा production manager के मध्य सम्बन्ध बनाते हैं। फैब्रिक का डिज़ाइन, वस्त्र का डिजाइन और कटिंग तथा कटिंग के बाद सारे पार्टी (components) को जोड़ना, फिर dummy पर पहना कर वस्त्र की फिटिंग देखना कि वस्त्र ठीक सिला है या नहीं। Coordinators यह भी ध्यान रखते हैं कि कटिंग में wastage भी कम से कम हो। इसके बाद ही garment बिक्री के लिए जाता है।

Back to top button