Answer for TAPERING WITH RAZOR क्या होता है
TAPERING WITH RAZOR क्या होता है
जैसे बालों को हम Scissor से thinning करते हैं, उसी प्रकार ही Razor का प्रयोग किया जा सकता है। यह भी scalp से बालों की मोटाई कम करता है। इससे बाल सुंदर दिखाई देते हैं। Razor से बालों को एक तह से पतला किया जाता है। इससे कुछ बाल काटे जाते हैं और कुछ बाल रह जाते हैं। Thinning Scissor का प्रयोग निम्न layer पर होता है, परंतु इसको ऊपर की लेयर पर प्रयोग किया जाता है।
SLITHERING WITH SCISSOR क्या होते है
इस तकनीक में बालों को बायें हाथ की उंगलियों से पकड़ कर रखें जैसे blunt cut में। अब कैंची को ऊपर नीचे कम दबाव में करें। इससे बाल पूरी तरह cut नहीं होने चाहिएं। छोटे और बड़े कट होने चाहिएं। अपने हाथों की रफ्तार तेज़-तेज़ और ठीक होनी चाहिए। यह 1 से 3 के बीच हो। बालों को काटते समय एक बात का ध्यान रखें कि जो बाल हाथ में पकड़े हैं, वे एक level पर न उठाएं बल्कि कोई नीचे और कोई ऊपर से उठाने चाहिएं, तभी बालों की setting ठीक होगी। जब cutting कर लें तो बालों को एकसार कर लें। इससे बालों को साफ़ करके देख लें कि कोई फालतू बाल न रह जाये।
बालों का आकार या शेप
1. ‘U’ शेप हेयर कट-हेयर का उचित पार्टिंग केयर लाइन 0° पर कट करना चाहिए। इसके बाद ऊपर का पार्टिंग उतारना चाहिए। इसको 30° पर कट करना चाहिए। इसी प्रकार सभी पार्टिंग उतार कर 3° पर ही कट करने चाहिएं।
2. डीप ‘U’ और ‘V’ आकार कट-हेयर की उचित पार्टिंग करके बीच के हेयर को 0° पर कट करना चाहिए। अब कैंची प्वाइंट ऊपर की तरफ रखकर साइड वाले हेयर को 40° पर कट करना चाहिए। इस कट में आगे वाले हेयर छोटे और पीछे वाले लम्बे होते हैं। आगे के बालों को डीप करने के लिए 50° और 60° पर काटना चाहिए।
3. ब्लन्ट हेयर कट-ब्लन्ट शेप कट में पार्टिंग करके बीच वाले हेयर को 0° पर कट करके आगे के हेयर । को पीछे लाकर स्ट्रेट कट करना चाहिए। उसको प्वाइंट कट करना चाहिए। उनकी लम्बाई ‘Neckline’ तक रखनी चाहिए। क्लाइंट की आवश्यकता अनुसार ये लम्बे और छोटे रखे जा सकते हैं। कंधों से नीचे तक लम्बे बालों को रखने से ब्लन्ट इफैक्ट नहीं आयेगा।
4. स्टेप हेयर कट-स्टेप हेयर कट का अर्थ है खड़ा कट या वर्टिकल कट। सबसे पहले पिन अप करके 6 पार्टिंग करने चाहिएं। हेयर लाइन पर U शेप और डीप U शेप कट करना चाहिए। इसके बाद 6 नम्बर के पार्टिंग को उतार कर हेयर लाइन की गाईड लाइन पर 45° पर कट करना चाहिए। इसी प्रकार 5 नम्बर के पार्टिंग को उतार कर 45° पर कट करना चाहिए। इसके बाद 4 और 3 नम्बर के पार्टिंग उतार कर 90° पर कट करना चाहिए। यदि 4 से 5 करने हो तो 4 और 3 नम्बर के पार्टिंग को 120° पर कट करना चाहिए। अब आगे से आगे के हेयर आईब्रो, नाक, होंठ, ठोडी और चैस्ट लेबल पर 45° के लेयर पर कट करना चाहिए। यदि हेयर को ब्वाय कट करना हो और उपयुक्त ढंग से नेकलेवल (Necklevel) की गाइड लाइन पर शार्ट करना चाहिए।
5. लेयर हेयर कट-इस कट में हेयर आगे से एकदम छोटे और पीछे से एकदम लम्बे होते हैं। यह कट क्लाइंट के चेहरे के सामने खड़े होकर करना चाहिए। ईयर टू ईयर हेयर को निकाल कर बीच वाले हेयर को 0° पर चिन्ह के लेबल तक कट करना चाहिए। इसके बाद साइड के थोड़े-थोड़े हेयर लेकर कैंची प्वाइंट नीचे की ओर रखकर प्वाइंट कटिंग करके लेयर्स देने चाहिएं। पीछे वाले हेयर को भी आगे की तरफ लाकर गाईड लाइन के साथ मैच करना चाहिए। हेयर के अंत में एक इंच में नोचिंग अथवा टैक्सचराइजिंग कैंची से कट करना चाहिए। रेज़र की मदद से भी टैक्सचराइजिंग की जा सकती है। इस कट में क्लाइंट की ज़रूरत अनुसार हेयर को छोटे करना हो तो आईब्रोज़, नोज़ और लिप्स के लेवल पर छोटे करना चाहिए।