Answer for THINGS REQUIRED FOR PERMING क्या होते है

THINGS REQUIRED FOR PERMING क्या होते है
Permanent hair lotion, cotton, shampoo, tailcomb, two bowls, one for perming and one for neutrilizer, towel, wooden rollers, tissue paper. Perming के लिए सख्त solid type के rollers प्रयोग किये जाते है। इस के लिए plastic और wooden rollers प्रयोग किये जाते हैं। Rollers तीन size में मिलते हैं :
1. Small Roller
2. Medium Roller
3. Large Roller Perming
करने के लिए बालों की shape ठीक रखने के लिए रोलर की shape ठीक होनी चाहिए। Permanent curling करते समय ध्यान रखना चाहिए कि nape of the neck और सिर के नीचे के हिस्से में से ऊपर से ज्यादा curles होने चाहिएं। इसलिए large curls top of the head पर प्रयोग करने चाहिएं। Medium बीच में और नीचे small rollers का इस्तेमाल करें। इसका result यह होगा कि ऊपर से बड़े curl पर मिलाकर centre में medium. और नीचे tight curlses आएंगे। इस प्रकार बालों की setting natural व artistic लगेगी।

सावधानियां
1. बालों की strip (पट्टी) उतनी ही लेनी चाहिए, जितनी rollers के ऊपर आसानी से लपेटी जा सके ज्यादा बाल नहीं लेने चाहिएं।
2. बालों की strip को पकड़ कर comb करें और फिर लपेटें ताकि बाल setting से आयें।
3. बाल सभी ओर से एकसार और setting से लेने चाहिएं।

Back to top button