Answer for Three Core Wire क्या होता है
इसमें पृथक अचालक आवरण युक्त तीन क्रोड़ एक ही अचालक आवरण के अन्तर्गत होती है। एक क्रोड़ ‘फेज’ लाइन हेतु, दूसरी ‘न्युट्रल’ लाइन हेतु और तीसरी भूमि लाइन (earth-line) हेतु प्रयोग की जाती है। यह केबिल एक पृथक ‘न्युट्रल’ लाइन तार के साथ 3 फेज़ वायरिंग में भी प्रयोग किया जा सकता है।