Answer for Trade क्या होता है ?

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मैकेनिक ट्रैक्टर, व्यवसाय भी एक प्रमुख ट्रेड है। ‘मैकेनिक ट्रैक्टर’ का प्रशिक्षण एक वर्ष की अवधि का है जिसकी अब सत्रवार अध्ययन की व्यवस्था कर दी गई है। इन संस्थानों से प्रशिक्षित एवं परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ‘नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट’ प्रशिक्षार्थियों को प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, विभिन्न कार्यशालाओं (मान्यता प्राप्त) में एक वर्ष का एप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अवधि में नियमानुसार छात्रवृत्ति भी दी जाती है। एप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण के बाद पुनः परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ‘नेशनल एप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट’ प्रदान किया जाता है, जिसे अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त होती है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मुख्य व्यवसाय व सम्बन्धित व्यवसाय की थ्योरी एवं प्रैक्टिकल के अतिरिक्त सहायक सामग्री के तौर पर फिटर, शीट मैटल तथा वैल्डर के साथ विज्ञान एवं गणित व इंजीनियरिंग ड्रॉइंग विषय को भी पढ़ाया जाता है। समस्त प्रशिक्षण की दैनिक समय सारणी निर्धारित रहती है। इस समय सारणी ही के आलोक में समस्त समय का व्यवस्थापन किया जाता है। प्रशिक्षण संस्थानों में । तमाम सुविधाओं की व्यवस्था कार्यपालिका के प्रावधानों के अनुरूप की जाती है। इनमें अवकाश से चित्र आई.टी.आई का प्रतीक चिन्ह आरक्षण तक सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिताएँ और दैनन्दिन महत्त्वपूर्ण गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती हैं। संशोधित व नवीकृत पाठ्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से डिजाइन कर उसे और भी लाभकारी बनाने की दिशा में प्रयास किये गए हैं। इसे सरल से जटिल व सामान्य से विशिष्ट क्रम में व्यवस्थित कर औसत से तीक्ष्ण बुद्धिमता तक के लिए समान रूप से उपयोगी बनाया गया है।

 

 

Back to top button