Fitter Mcq Question and Answer in Hindi
आईटीआई फिटर क्वेश्चन आंसर इन हिंदी – आईटीआई में फिटर ट्रेड पोप्लर ट्रेडो में से एक है. इस ट्रेड के लिए लाखो उम्मीदवार आवेदन करते है ,लेकिन हर उम्मीदवार को इस ट्रेड में दाखिला नहीं मिलता .क्योंकि इस ट्रेड को पाने के लिए दसवीं में अच्छे नम्बर होने चाहिए .इसलिए जो उम्मीदवार ITI Fitter ट्रेड की तैयारी कर रहे है ,उन सभी के लिए आज इस पोस्ट में ITI Fitter MCQ Question Paper दे रहे है,जो पहले आ चूका है .Fitter ट्रेड के काफी प्रश्न आज कॉम्पीटिशन परीक्षा के एग्जाम में भी पूछे जाते है .इसलिए नीचे दिए गए Fitter Mcq Question and Answer को आप ध्यानपूर्वक पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद सिद्व होगा .
1. मकेनिकल सरफेस मेंजरिंग मशीन के इंडेंटर में प्रयोग किया जानेवाल स्टाइलस……का बना होता है।
(A) टूल स्टील
(B) कार्बाइड
(C) डायमण्ड
(D) कास्ट आयरन
उत्तर. डायमण्ड
2. इंस्ट्रूमेंट के माप लेने वाले फेस पर धूल के कण जमने के कारण आने वाली त्रुटि को कहते हैं
(A) इलास्टिक डिफार्मेशन त्रुटि
(B) पैरेलेक्स त्रुटि
(C) कांटेक्ट त्रुटि
(D) रेंडम त्रुटि
उत्तर. कांटेक्ट त्रुटि
3. ब्रास एक प्रकार का है
(A) फेरस मेटल
(B) नॉन फेरस मेटल
(C) फेरस एलॉय
(D) नॉन फेरस एलॉय
उत्तर. नॉन फेरस एलॉय
4. होल बेसिस पद्धति में
(A) शाफ्ट का साइज होल से बड़ा होता है
(B) होल का साइज शाफ्ट से बड़ा होता है
(C) होल का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस शाफ्ट पर दी जाती है
(D) शाफ्ट का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस होल पर दी जाती है
उत्तर. होल का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस शाफ्ट पर दी जाती है
5. फाइल की धातु होती है
(A) कास्ट आयरन
(B) टूल स्टील
(C) निकल स्टील
(D) माइल्ड स्टील
उत्तर. टूल स्टील
6. माल को काटने का काम कौन करता है?
(A) वियरिंग
(B) रीमर
(C) गियर
(D) स्क्रपिंग
उत्तर. स्क्रपिंग
7. वर्नियर बैवल प्रोट्रैक्टर में 23° को कितने वर्नियर डिवीजनों में बाँटा जाता है?
(A) 25
(B) 20
(C) 12
(D) 10
उत्तर. 12
8. निम्नलिखित में से यह || किसके लिए प्रयोग होता है?
(A) फाइनल फिनिश
(B) लम्ब रूप में फिनिश
(C) समानान्तर फिनिश शेपिंग मशीन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. समानान्तर फिनिश शेपिंग मशीन द्वारा
9. साइन बार की धातु होती है
(A) निकल स्टील
(B) हाई कार्बन स्टील
(C) डाई स्पीड स्टील
(D) स्टेबिलाइज्ड क्रोमियम स्टील
उत्तर. हाई कार्बन स्टील
10. वाइस के बॉक्स नट की धातु होती है
(A) माइल्ड स्टील
(B) कास्ट स्टील
(C) गन मेटल
(D) एलॉय स्टील
उत्तर. गन मेटल
11. हेक्सों ब्लेड पर दांतों की सेटिंग के कारण ब्लेड
(A) जल्दी नहीं घिसता है
(B) देखने में सुन्दर लगता है
(C) आसानी से बंध जाता है
(D) घर्षण कम होती है।
उत्तर. घर्षण कम होती है।
12. सेकण्ड कट फाइल होती है
(A) कट के अनुसार
(B) ग्रेड के अनुसार
(C) आकार के अनुसार
(D) साइज के अनुसार
उत्तर. ग्रेड के अनुसार
13. बेंच वाइस का स्पिण्डल घुमाने पर भी मूवेबल जॉ मूव नहीं करता जिसका कारण है
(A) फिक्स्ड और मूवेबल जॉस् अधिक टाइट होना
(B) स्पिण्डल की पिन का टूटना
(C) स्प्रिंग कार्य नहीं करता है
(D) स्पिण्डल की चूड़ियाँ कुछ घिसी हुई होना
उत्तर. स्पिण्डल की पिन का टूटना
14. ड्रिल स्लीव का प्रयोग तब किया जाता है जब मशीन के स्पिण्डल के टेपर बोर की अपेक्षा ड्रिल
(A) छोटा होता है
(B) बड़ा होता है
(C) बराबर होता है
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर. छोटा होता है
15. बहाव को कंट्रोल करने वाला वाल्व होता है
(A) गेट (राइजिंग स्टेम)
(B) गेट (नान-राइजिंग स्टेम)
(C) ग्लोब
(D) चेक
उत्तर. ग्लोब
16. कुलेन्ट का प्रयोग किया जाता है
(A) मशीन की स्पीड बढ़ाने के लिए
(B) मशीन के मेंटिनेंस बढ़ाने के लिए
(C) कार्यक्रिया करते समय टूल तथा कार्य को ठण्डा करने के लिए
(D) मशीन को स्मूथ चाल पर चलाने के लिए
उत्तर. कार्यक्रिया करते समय टूल तथा कार्य को ठण्डा करने के लिए
17. कुलेन्ट के लिए सोल्युबल ऑयल और पानी का अनुपात होता
(A) 1 : 20
(B) 20 : 1
(C) 1 : 10
(D) 1 : 1
उत्तर. 1 : 20
18. अप कट दांते पाये जाते हैं
(A) डबल कट फाइल पर
(B) सेकण्ड कट फाइल पर
(C) हाफ राउण्ड फाइल पर
(D) राउण्ड फाइल पर
उत्तर. डबल कट फाइल पर
19. फाइल (रैती) का मुख्य कार्य क्या है?
(A) धातु को काटना
(B) धातु को जोड़ना
(C) धातु को मापना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. धातु को काटना
20. फ्लैट चीजेल के कटिंग ऐज पर थोड़ी सी कनवेक्सिटी होने का कारण है
(A) शार्प कार्नरों की कटिंग के लिए
(B) कटिंग ऐज तक कुलेंट पहुँचाने के लिए
(C) कर्बड सरफेसों की कटिंग के लिए
(D) कटिंग ऐज के सिरों का धातु में प्रवेश रोकने के लिए
उत्तर. कटिंग ऐज के सिरों का धातु में प्रवेश रोकने के लिए
21. एक्सटेन्शन रॉड किसका बना होता है?
(A) कास्ट आयरन
(B) स्टील
(C) ताँबा
(D) लोहा
उत्तर. स्टील
22. आक्सी एसिटीलिन उपकरण का प्रयोग करने से पहले लीकेज को चेक कर लेना चाहिए। एसिटीलिन कनेक्शन पर किस प्रकार का पानी प्रयोग किया जा सकता है?
(A) नमक का पानी
(B) साबुन का पानी
(C) कठोर पानी
(D) ताजा पानी उत्तर. साबुन का पानी
23. जी. आई पाइप पर बाहरी थ्रेड……के द्वारा आसानी से काटी जा सकती है?
(A) सेंटर लेथ
(B) थ्रेड रोलर्स
(C) टेप सेट
(D) डाई और डाई स्टॉक
उत्तर. थ्रेड रोलर्स
24. लुब्रिकेंट का प्रयोग किया जाता है
(A) मशीन को तेज स्पीड पर चलाने के लिए
(B) मशीन को मेंटिनेंस के लिए
(C) मशीन की ओर-हॉलिंग के लिए
(D) मशीन को कम पॉवर में स्मूथ चाल पर चलाने के लिए
उत्तर. मशीन को कम पॉवर में स्मूथ चाल पर चलाने के लिए
25. सिंगल कट में कितने के कोण पर टीथ कटे होते हैं?
(A) 10° से 25°
(B) 30° से 40°
(C) 40° से 50°
(D) 65° से 850 उत्तर. 65° से 850
26. कार्बाइड धातुओं की ग्राइंन्डिग के लिए कौनसा ग्राइंन्डिग व्हील प्रयोग करेंगे?
(A) एल्युमीनियम ऑक्साइड
(B) सिलिकन कार्बाइड
(C) डायमण्ड
(D) कोरंड
उत्तर. डायमण्ड
27. ड्रिल द्वारा किये गए होल को शुद्ध रूप में लाने के लिये हम जिस टूल का प्रयोग करते हैं, वह है
(A) वियरिंग
(B) रीमर
(C) गियर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. रीमर
28. प्रायः किस स्टेण्डर्ड लम्बाई वाले हेक्सॉ ब्लेड का प्रयोग किया जाता है
(A) 100 मिमी.
(B) 150 मिमी.
(C) 200 मिमी.
(D) 250 मिमी.
उत्तर. 250 मिमी.
29. निम्नलिखित में से किस जिग में बेस प्लेट नहीं होती है?
(A) प्लेट जिग
(B) लैच जिग
(C) बॉक्स जिग
(D) ट्रनियन जिग
उत्तर. प्लेट जिग
30. टेपिंग करते समय टेप के टूटने का निम्नलिखित में कौनसा कारण नहीं है?
(A) टेप पर कोर्स थ्रेड्स हैं
(B) अत्यधिक डाउनवर्ड प्रेशर लगाया गया है
(C) कटिंग ऑयल का प्रयोग नहीं किया गया है।
(D) टेप ड्रिल साइज का छोटा होना ।
उत्तर. टेप पर कोर्स थ्रेड्स हैं
31. यदि हैमर में हैंडल लूज फिट है तब
(A) हैमर निकल सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है
(B) हैमर झटकों को सहन कर सकता है।
(C) हैमर पर स्विंग अधिक होती है।
(D) हैमर को अधिक लीवरेज मिलेगा
उत्तर. हैमर निकल सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है
32. मीट्रिक माइक्रोमीटर में कितनी नाप ली जा सकती है?
(A) 0.1 मिली.
(B) 0.01 मिली.
(C) 0.001 मिली.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. 0.01 मिली.
33. इंजन असेम्बली में कनेक्टिंग रॉड के बड़े सिरों को जोड़ने के एंटीफटीग बोल्टों का प्रयोग क्यों किया जाता है?
(A) मोशन के दौरान असेम्बली के झटकों को सहन करना
(B) जब असेम्बली आल्टरनेटिंग लोड कंडीश्नों में हो तो लोड्स लेना
(C) असेम्बली के मूवमेंट के दौरान अच्छी ग्रिप के लिए
(D) असेम्बली के पार्ट्स को ढीला होने से बचाना
उत्तर. जब असेम्बली आल्टरनेटिंग लोड कंडीश्नों में हो तो लोड्स लेना
34. शाफ्ट बेसिस पद्धति में
(A) होल का साइज शाफ्ट से बड़ा होता है
(B) शाफ्ट का साइज स्थिर होता है, स्वीकृत टॉरलेंस होल पर दी जाती है
(C) शाफ्ट का साइज होल से बड़ा होता है
(D) होल का साइज स्थिर होता है, स्वीकृत टॉलरेंस शाफ्ट पर दी जाती है
उत्तर. शाफ्ट का साइज स्थिर होता है, स्वीकृत टॉरलेंस होल पर दी जाती है
35. यूनिवर्सल सरफेस गेज के निम्नलिखित पार्ट्स में से कौनसा पार्टी डेटम ऐज के समानान्तर लाइनें खींचने में सहायक होता है
(A) फाइन एडजस्टिंग स्क्रू
(B) गाइन पिनें
(C) बेस
(D) रॉकर आर्म
उत्तर. गाइन पिनें
36. धातु में भौतिक और रासायनिक गुण होते हैं। निम्नलिखित में से कौनसा भौतिक गुण है?
(A) फ्यूसीबिलिटी
(B) टेनासिटी
(C) डक्टिलिटी
(D) मैलिएबिलिटी
उत्तर. फ्यूसीबिलिटी
37. ट्राइपोड की टांगों को नीचे से…….के द्वारा पोजीशन में लॉक किया जाता है।
(A) फाउंडेशन बोल्ट्स
(B) वायर रोप्स
(C) रिटेनिंग चेंस
(D) क्लेम्प्स
उत्तर. रिटेनिंग चेंस
38. लैपिंग प्लेट पर …….. के लिए ग्रूव्स बनाए जाते हैं।
(A) लेपिंग पेस्ट को धारण करने
(B) फिक्शन को कम करने
(C) कटिंग चिप्स को इकट्ठा करने
(D) पेपिंग प्लेट की डिस्टार्शन रोकने
उत्तर. लेपिंग पेस्ट को धारण करने
39. निम्नलिखित में से किस इंस्ट्रूमेंट में प्रत्येक मेन स्केल डिवीजन का मान 1° और प्रत्येक वर्नियर स्केल डिवीजन का मान 10-55′ होता है
(A) वर्नियर बैवल प्रोट्रैक्टर
(B) यूनिवर्सल बैवल प्रोट्रैक्टर
(C) A व b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A व b दोनों
40. एक सिंगल प्वाइंट टूल के द्वारा सेंटर लेथ पर एक बाल को टर्न करने के लिए निम्नलिखित में से मूवमेंट्स का कौनसा कम्बीनेशन प्रयोग किया जाता है?
(A) कैरेज और कम्पाउंड
(B) क्रॉस स्लाइड और कम्पाउंड स्लाइड
(C) कैरेज और क्रॉस स्लाइड
(D) कम्पाउंउड स्लाइड और एप्रेन
उत्तर. क्रॉस स्लाइड और कम्पाउंड स्लाइड
41. कनवैक्सिटी ऑफ फाइल कहलाता है?
(A) फाइल के गुम हो जाने को
(B) फाइल के टूट जाने को
(C) फाइल के बीचों बीच लम्बाई में थोड़ा-सा उभार करने को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. फाइल के बीचों बीच लम्बाई में थोड़ा-सा उभार करने को
42. पहले बने सुराख को कुछ गहराई तक बड़ा करने को कहते हैं
(A) काउंटरसिंकिंग
(B) स्पॉट फेसिंग
(C) काउंटरबोरिंग
(D) रीमिंग
उत्तर. काउंटरबोरिंग
43. निम्नलिखित में से कौनसा इंस्ट्रूमेंट सरफेस की फ्लैटनेस और स्क्वायरनेस चेक करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
(A) ट्राई स्क्वायर
(B) वर्नियर हाइट गेज
(C) स्लिप गेज
(D) बैवल गेज
उत्तर. ट्राई स्क्वायर
44. निम्नलिखित में से किस धातु में कार्बन की मात्रा कम होती है?
(A) प्लेन कार्बन स्टील
(B) रॉट आयरन
(C) पिग आयरन
(D) कास्ट आयरन
उत्तर. रॉट आयरन
45. हेक्सॉ ब्लेड का साइज लिया जाता है
(A) ब्लेड के एक सिरे से दूसरे सिरे तक
(B) दोनों पिन होल्स की सेन्टर से सेन्टर दूरी तक
(C) दोनों पिन होल्स के अंदरुनी सिरों तक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं ।
उत्तर. दोनों पिन होल्स की सेन्टर से सेन्टर दूरी तक
46. वर्नियर हाइट गेज की स्पेसीफिकेशन क्या है?
(A) स्क्राइबर की लम्बाई
(B) बेस की ऊँचाई
(C) बीम की चौड़ाई
(D) मेन स्के की ऊँचाई
उत्तर. मेन स्के की ऊँचाई
47. ड्रिल ग्राइडिंग करते समय कौनसा ऐंगल परिवर्तनशील नहीं होता है
(A) कटिंग ऐंगल
(B) हेलिक्स ऐंगल
(C) लिप क्लीयरेंस ऐंगल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. हेलिक्स ऐंगल
48. एक हार्डनिंग विधि में स्टील पर अमोनिया गैस का प्रयोग किया जाता है। इस विधि का नाम है
(A) सायनाइडिंग
(B) नाईट्राईडिंग
(C) कार्बुराइजिंग
(D) एमोनाइजिंग
उत्तर. नाईट्राईडिंग
49. निम्नलिखित में से किस हैमर का प्रयोग रिवेट की गैंक को फैलाकर हेड बनाने के लिए किया जाता है
(A) बाल पेन हैमर
(B) क्रॉस पेन हैमर
(C) स्ट्रेट पेन हैमर
(D) सॉफ्ट हैमर
उत्तर. बाल पेन हैमर
50. डबल कट फिनिशिंग के लिए पहला कट कितने डिग्री का होता
(A) 0°
(B) 30°
(C) 60°
(D) 90°
उत्तर. 30°
इस पोस्ट में आपको iti fitter interview questions pdf Fitter frequently asked questions आईटीआई फिटर थ्योरी क्वेश्चन फिटर थ्योरी मॉडल पेपर pdf आईटीआई फिटर के प्रश्न iti fitter objective type question answer pdf in hindi, ITI Fitter multiple choice questions, ITI Fitter Question paper,fitter questions paper with answers pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Sir fitter theory ki previous year question pdf mile sakti hai plz sir reply me.