एप्लीकेशन क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsएप्लीकेशन क्या होता है
itipapers Staff asked 4 years ago

एप्लीकेशन क्या होता है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर टाइप्स कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नाम बताइए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक्साम्प्ले टाइप्स ऑफ़ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर example उपयोगिता सॉफ्टवेयर application software

1 Answers
itipapers Staff answered 10 months ago

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो हमारा वास्तविक कार्य कराने के लिए लिखे जाते हैं; जैसे-कार्यालय के कर्मचारियों के वेतन की गणना करना, सभी लेन-देन तथा खातों का हिसाब-किताब रखना विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट छापना, स्टॉक की स्थिति का विवरण देना, पत्र-दस्तावेज तैयार करना इत्यादि। हालाँकि आजकल ऐसे प्रोग्राम सामान्य तौर पर सबके लिए एक जैसे लिखे हुए भी आते हैं, जिन्हें रेडीमेड सॉफ्टवेयर (Readymade Software) या पैकेज (Package) कहा जाता है, जैसे-एम एस-वर्ड, एम एस-एक्सल, टैली, कोरल ड्रॉ, पेजमेकर, फोटोशॉप आदि।सामान्यतः एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं.
1.सामान्य उद्देश्य सॉफ्टवेयर (General Purpose Software) प्रोग्रामों का वह समूह, जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकतानुसार अपने सामान्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपयोग में लाते हैं, सामान्य उद्देश्य के सॉफ्टवेयर कहलाते हैं; उदाहरण-ग्रॉफिक्स सॉफ्टवेयर, स्प्रेड शीट, डेटाबेस प्रबन्धन।
2.विशिष्ट उद्देश्य सॉफ्टवेयर (Specific Purpose Software) ये सॉफ्टवेयर किसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु बनाए जाते हैं। इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का अधिकांशतः केवल एक उद्देश्य होता है। सामान्य रूप से उपयोग किए जाने वाले कुछ विशिष्ट उद्देशय सॉफ्टवेयर निम्न हैं.

इन्ट्री मैनेजमेण्ट सिस्टम एण्ड पर्चेजिंग सिस्टम
पेरौल मैनेजमेण्ट सिस्टम
होटल मैनेजमेण्ट सिस्टम

Back to top button