पिस्टन किसे कहते हैं

DWQA QuestionsCategory: Questionsपिस्टन किसे कहते हैं
itipapers Staff asked 4 years ago

पिस्टन किसे कहते हैं पिस्टन में रिंग कैसे डालते हैं पिस्टन रिंग बने होते हैं डीजल इंजन पार्ट्स नाम लिस्ट इंजन कितने प्रकार के होते है फोर स्ट्रोक इंजन पिस्टन पिन रिंग पिस्टन प्राइस Piston Kitne Hote, Piston Pump Kya Hai,

1 Answers
itipapers Staff answered 10 months ago

पिस्टन किसी भी इंजन का अनिवार्य भाग है जो इंजन के प्रचालन (Operation) में मुख्य भूमिका निभाता है। पिस्टन सिलेण्डर के अन्दर गतिमान रहकर शक्ति का सृजन करते हैं और इंजन में जब शक्ति उत्पन्न होती है, तो सर्वप्रथम पिस्टन को ही तेज झटका सहन करना पड़ता है। अत: पिस्टन की संरचना झटकारोधी होनी चाहिए।

पिस्टन अधिकांशतः ढलवाँ लोहे, ढलवाँ इस्पात तथा एल्युमीनियम के बनाए जाते हैं। उच्च ऊष्मीय दक्षता तथा कम भार के कारण एल्युमीनियम अलॉय के बने पिस्टन ज्यादा प्रचलित हैं। ये ढलाई या फोर्जन क्रियाओं द्वारा बनाए जाते हैं। फोर्जित पिस्टन हल्के एवं दृढ़ होते हैं तथा अच्छे (श्रेष्ठ माने जाने वाले) इंजनों में प्रयोग किए जाते हैं। पिस्टन के सबसे ऊपरी भाग को हैड या क्राउन (Head Or Crown) कहते हैं, जो सामान्यतः चपटा होता है।

Back to top button