समान्तर क्लैम्प वाइस क्या होता है

DWQA QuestionsCategory: Questionsसमान्तर क्लैम्प वाइस क्या होता है
itipapers Staff asked 4 years ago
1 Answers
itipapers Staff answered 10 months ago

समान्तर क्लैम्प वाइस
Parallel Clamp Vice एक समान्तर क्लैम्प वाइस को चित्र में दर्शाया गया है। इसे टूल मेकर्स क्लैम्प भी कहते हैं। इसमें टूल-स्टील के दो प्लेन जबड़े होते हैं, जिन्हें लगभग बीच में एक स्क्रू द्वारा कसा जा सकता है। एक-दूसरा स्क्रू दूसरे सिरे के पास क्लैम्प को तनाव देता है। ये क्लैम्प तैयार माल को पकड़ने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इनसे जॉब की सतह खराब नहीं होती। इनका प्रयोग जॉब पर मार्किंग, सोल्डरिंग, ब्रेजिंग या ड्रिल आदि करने के लिए किया जाता है। समान्तर जबड़ों में पकड़े जा सकने वाले बड़े-से-बड़े साइज से समान्तर जबड़े का साइज दिया जाता है।

Back to top button