Question Paper

Automobile Engineering Basic Knowledge Question In Hindi

Automobile Engineering Basic Knowledge Question In Hindi

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग प्रश्न और उत्तर – आईटीआई Automobile ट्रेड से डिप्लोमा करने वाले सभी विद्यार्थियों को Automobile ट्रेड से संबंधित Basic Knowledge होना बहुत ही जरूरी है  .क्योंकि अगर आप किसी भी नौकरी के लिए एग्जाम देने जाते हैं तो आपसे वहां पर Automobile Engineering ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.इसलिए  जो विद्यार्थी Automobile ट्रेड से आईटीआई कर रहा है उनके लिए इस पोस्ट में automobile engineering questions answers दिए गए है .जो कि पहले भी इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित एग्जाम और परीक्षा में पूछे जा चुके हैं.


यदि एक केबल का विवरण 7/20 हो तो इसमें तारों की संख्या कितनी होगी?
(a) 7
(b) 20
(c) 3
(d) 140

उत्तर. 7

 

‘कैम शाफ्ट’ का कार्य है
(a) इंजन वाल्वों को चलाना
(b) ऑयल पंप चलाना
(c) फ्यूल पंप चलाना
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

 

एक पाउण्ड डीजल को जलाने हेतु कितने पौण्ड वायु की आवश्यकता होती है?
(a) 2 पौण्ड
(b) 14 पौण्ड
(c) 10 पौण्ड
(d) 20 पौण्ड

उत्तर. 14 पौण्ड

 

गाड़ी का वास्तव में वजन उठाती है
(a) टायर
(b) ट्यूब
(c) ट्यूब में भरी हवा
(d) वायर स्पोक

उत्तर. ट्यूब में भरी हवा

 

पिंटल प्रकार के नॉजिल में खुलने की दाब होती है
(a) 7 से 15 MPa के बीच
(b) 11 से 22 MPa के बीच
(c) 17 से 34 MPa के बीच
(d) 27 के बीच 54 MPa बीच

उत्तर. 7 से 15 MPa के बीच

 

हैडलाइट डिपर या डिमर परिपथ में ट्रांजिस्टर को निम्न में से किस रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) बैटरी
(b) कम्पेरेटर
(c) अल्टरनेटर
(d) डायनमो

उत्तर. कम्पेरेटर

 

त्रिमार्ग में गैसोलीन में ईधन के एक भाग पर वायु के कितने भाग पर तात्विक मिश्रण बिन्दु आता है
(a) 12.8 से 13.0
(b) 12.6 से 12.8
(c) 13.6 से 13.8
(d) 14.6 से 14.8

उत्तर. 14.6 से 14.8

 

बाहरी व्यास की संकेंद्रिकता चैक करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा इंस्ट्रमेंट प्रयोग में लाया जाता है –
(a) वर्नियर केलिपर
(b) आउटसाइड माइक्रोमीटर
(c) डायल टैस्ट इंडिकेटर
(d) डायल केलिपर

उत्तर. डायल टैस्ट इंडिकेटर

 

किस बन्धक के दोनों तरफ चूड़ियाँ कटी होती है?
(a) बोल्ट पर
(b) नट पर
(c) स्क्रू पर
(d) स्टड पर

उत्तर. स्टड पर

 

लपेटों वाली कुण्डली का प्रेरकत्व 5 mH है। यदि लपेटों की संख्या दुगुनी कर दी जाए तो कुण्डली का प्रेरकत्व होगा
(a) 2.5 mH
(b) 5 mH
(c) 10 mH
(d) 20 mH

उत्तर. 10 mH

 

क्या होगा जब इंजन स्टार्ट होने के बाद भी चोक वाल्व बंद नही किया जाये
(a) इंजन गर्म हो जायेगा
(b) इंजन बंद हो जायेगा
(c) पेट्रोल ज्यादा खर्च होगा
(d) चोक वाल्व खराब हो जायेगा

उत्तर. पेट्रोल ज्यादा खर्च होगा

 

“इंजन में पेट्रोल का दहन होता है।” इससे आपका क्या अभिप्राय है?
(a) पेट्रोल के जलने के कारण इंजन बन्द हो जाता है।
(b) पेट्रोल के जलने के कारण इंजन में शक्ति उत्पन्न होती है।
(c) पेट्रोल के जलने के कारण इंजन कार्य नहीं कर पाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. पेट्रोल के जलने के कारण इंजन में शक्ति उत्पन्न होती है।

 

कम हवा के कारण टायर खराब होता है
(a) बीच में
(b) किनारों पर
(c) पूरी गोलाई में
(d) दीवारों पर

उत्तर. किनारों पर

 

दिशा नियन्त्रण वाल्व किस माध्यम में बहाव को नियंत्रित करती है?
(a) हवा में
(b) तेल में
(c) पानी में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. तेल में

 

एक डीजल इंजन में, …………. द्वारा ईंधन प्रज्वलित होता है।
(a) Spark plug/स्पार्क प्लग
(b) Lubrication/स्नेहक
(c) संपीडित वायु से उत्पन्न ऊष्मा के परिणाम स्वरूप।
(d) Heater plugs/हीटर प्लग

उत्तर. संपीडित वायु से उत्पन्न ऊष्मा के परिणाम स्वरूप।

 

एक कार इंजन के लिए CO की अधिकतम संस्तुत मात्रा इनमें से क्या हो सकती है?
(a) 2%
(b) 1%
(c) 7.5%
(d) 0.5%

उत्तर. 0.5%

 

किसी होल में रीमिंग करने पर अच्छी फिनिशिंग नहीं आती। इसका कारण निम्न हो सकता है
(a) अत्यधिक कटिंग स्पीड होना
(b) रीमिंग एलाउन्स उपयुक्त न होना
(c) शीतक की सप्लाई न होना
(d) गलत प्रकार का रीमर चुनना

उत्तर. रीमिंग एलाउन्स उपयुक्त न होना

 

ऑक्सी-एसिटीलिन कटिंग प्रोसेस में प्रयोग किए जाने वाले कटिंग नोजल का साइज मुख्यतः निर्भर करता है
(a) काटी जाने वाली धातु की थिकनेस
(b) ऑक्सीजन की शुद्धता
(c) कट की अवधि
(d) कटिंग ब्लो पाइप का प्रकार

उत्तर. काटी जाने वाली धातु की थिकनेस

 

एक विद्युत डायनेमोमापी किस प्रकार के उपकरण में प्रचलन चुम्बकीय क्षेत्र का अभिवाह घनत्व प्रारूपिक तौर पर है लगभग
(a) 1 Wb/m
(b) 0.5 Wb/m
(c) 0.1 Wb/m
(d) 0.4 Wb/m’

उत्तर. 0.1 Wb/m

 

इंजन में स्माल इंड बियरिंग होती है
(a) एक बॉल बियरिंग
(b) एक रॉलर बियरिंग
(c) एक बुश बियरिंग
(d) कालर बियरिंग

उत्तर. एक बुश बियरिंग

 

सुपर चार्जर द्वारा सिलेण्डर में पहुँचता है
(a) अधिक पानी
(b) पेट्रोल व हवा का मिश्रण
(c) लुब्रीकेशन ऑयल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. पेट्रोल व हवा का मिश्रण

 

किस प्रकार ब्रेक एक पहिये के ब्रेक खराब होने की दशा में भी अन्य पहियों में काम कर सकता है
(a) हाइड्रॉलिक ब्रेक
(b) पार्किंग ब्रेक
(c) मैकेनिकल ब्रेक
(d) एयर ब्रेक

उत्तर. मैकेनिकल ब्रेक

 

अन्तः क्षेप का मुख्य भाग है
(a) लॉक नट
(b) ईधन इनलेट
(c) नॉजिल
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

 

निम्नलिखित में से कौन-सा सही सम्बन्ध नहीं है?
(a) 1 होर्स पॉवर = 746 वाट
(b) 1 किलोवाट = 1.34 होर्स पॉवर
(c) 1 होर्स पॉवर = 746 जूल्स/सेकेंड
(d) 1 वाट = 1 जूल/मिनट

उत्तर. 1 वाट = 1 जूल/मिनट

 

M 10 x 1.5 वाले स्क्रू के लिए एक नट बनाना है। ड्रिल किए हुए होल का साइज कितना होना चाहिए –
(a) 8.5 मिमी.
(b) 9.0 मिमी.
(c) 9.5 मिमी.
(d) 10.0 मिमी.

उत्तर. 8.5 मिमी.

 

………. भिंकेज फिट का प्रयोग किया जाता है
(a) साइकिल रिम पर टायर चढ़ाते समय
(b) शाफ्ट पर पुली चढ़ाते समय
(c) शाफ्ट पर फ्लाई व्हील चढ़ाते समय
(d) बैलगाड़ी के पहिये पर रिम चढ़ाते समय

उत्तर. बैलगाड़ी के पहिये पर रिम चढ़ाते समय

 

गैस के फैलने पर पिस्टन चलता है
(a) टी0डी0सी0 से बी0डी0सी0 की तरफ
(b) बी0डी0सी0 से टी0डी0सी0 की तरफ
(c) नीचे की तरफ
(d) ‘b’ तथा ‘c’ दोनों तरफ

उत्तर. टी0डी0सी0 से बी0डी0सी0 की तरफ

 

डीजल इंजन में क्रैकिंग संपीडन दाब होती है लगभग होता
(a) 1000 kPa
(b) 2000 kPa
(c) 3000 kPa
(d) 10,000 kPa

उत्तर. 3000 kPa

 

मोटर साइकिल तथा स्कूटर में किस प्रकार के शॉक एब्जॉर्बर प्रयोग किए जाते हैं?
(a) हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर
(b) टेलेस्कोपिक टाइप शॉक एब्जॉर्बर
(c) वैन टाइप हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. टेलेस्कोपिक टाइप शॉक एब्जॉर्बर

 

ऑर्गेनिक तेल के रूप में स्नेहक की प्राप्ति इनमें से किससे होती है?
(a) पशुओं
(b) वनस्पतियों
(c) मछलियों से
(d) इन सभी से

उत्तर. इन सभी से

 

किसी भी परीक्षण के माध्यम से प्रशिक्षु को क्या सुनिश्चित करना होता है?
(a) दोषरहित संरचना
(b) प्रक्रम गुणवत्ता
(c) मितव्ययिता
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

 

सेकण्ड किसकी माप है?
(a) भार
(b) लम्बाई
(c) कोण
(d) बल

उत्तर. कोण

 

बी.ए. स्क्रू थ्रेड की गहराई होती है –
(a) 0.64 P
(b) 0.7035 P
(c) 0.6 P
(d) 0.61 P

उत्तर. 0.6 P

 

उत्पादन में किसी जॉब की मापी गई माप को……… कहते हैं
(a) वास्तविक साइज
(b) नॉमिनल साइज
(c) गेज साइज
(d) बेसिक साइज

उत्तर. वास्तविक साइज

 

अच्छा ऑयल स्क्रैप (Oil Scrap) के लिए निम्न में से कौन-सा पिस्टन रिंग उपयुक्त है?
(a) इनसाइड बेवेल रिंग
(b) ऑयल साइड रिंग
(c) टेपर साइड रिंग
(d) टेपर फेस रिंग

उत्तर. इनसाइड बेवेल रिंग

 

इंडिकेटड कार्य प्रति साइकिल……………के बराबर होता
(a) औसत प्रभावी प्रैशर x स्ट्रोक की लंबाई
(b) औसत प्रभावी प्रैशर x स्ट्रोक का आयतन
(c) औसत प्रभावी प्रैशर x बोर का व्यास
(d) औसत प्रभावी प्रैशर x बोर का क्षेत्रफल

उत्तर. औसत प्रभावी प्रैशर x स्ट्रोक का आयतन

 

जिन गाड़ियों में इंजन की शक्ति को अगले व पिछले सभी पहियों में बांट दिया जाता है, ऐसी गाड़ियां कहलाती हैं
(a) 2 x 2 व्हील ड्राइव
(b) 4×4 व्हील ड्राइव
(c) ऑल व्हील ड्राइव
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. 4×4 व्हील ड्राइव

 

आधुनिक मोटर गाड़ियों में ईंधन भरने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रणाली का उपयोग किया जाता है?
(a) वेग भरण प्रणाली
(b) दाब भरण प्रणाली
(c) निर्वात भरण प्रणाली
(d) पम्प भरण प्रणाली

उत्तर. पम्प भरण प्रणाली

 

नीचे दिए गए कथन लुब्रीकेटिंग ऑयल के गुणों से संबंधित है। कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) एस.ए.ई. 20 तेल की अपेक्षा एस.ए.ई. 10 तेल कम विस्कस (पतला) होता है
(b) यह समझा जा सकता है कि विस्कासिटी में दो पार्ट्स होते हैं अर्थात् बाडी और फ्लूइडिटी
(c) तापमान बढ़ने से तेल की विस्कासिटी बढ़ती है
(d) विस्कासिटी, तेल के बहाव का प्रतिरोध करने की कोशिश से संबंधित होती है

उत्तर. तापमान बढ़ने से तेल की विस्कासिटी बढ़ती है

 

वाहन में नीचे धुएँ का कारण निम्न में से क्या है?
(a) पेट्रोल में तेल की अधिक मात्रा
(b) बॅक केस की खराब ऑयल सील
(c) a और b दोनो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. a और b दोनो

 

इनमें से किसमें मापकों (measurers) का उपयोग किया जाता है?
(a) गति मापने में
(b) ईधन निरीक्षण में
(c) शाफ्ट चाल के मापन में
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

 

ऑक्सीडाइजिंग ज्वाला का तापक्रम कितना होता है?
(a) 3480°C
(b) 2480°C
(c) 4480°C
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. 3480°C

 

निम्न वोल्टता ग्रेड केबल की वोल्टता रेटिंग है
(a) 11 KV
(b) 6.6 KV
(c) 1 KV below
(d) 33 KV

उत्तर. 1 KV below

 

‘बँक शाफ्ट’ निम्नलिखित धातु से बनाया जाता है
(a) स्टेनलेस स्टील
(b) एल्युमीनियम
(c) कास्ट स्टील
(d) फोर्ड स्टील

उत्तर. फोर्ड स्टील

 

डीजल के शीघ्र जलने का मुख्य आधार है
(a) मात्रा
(b) ऑक्टेन नम्बर
(c) सीटेन नम्बर
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. सीटेन नम्बर

 

आटोमोबाइल टायरों को बनाते समय, निम्नलिखित का उपयोग किया जाता है
(a) रिइनफोर्समेंट स्टील कॉर्ड्स
(b)रबड़
(c)नाइलॉन
(d) उपरोक्त सभी पदार्थ

उत्तर. उपरोक्त सभी पदार्थ

 

वितरक प्रकार के पम्प में ईंधन इंजेक्शन टाइमिंग नियत्रित होता है
(a) प्लंजर की स्ट्रोक बदलने से
(b) रोटर की गति बदलने से
(c) कैम वलय को घुमाने से
(d) वलय पर कैमों की संख्या बदलने से

उत्तर. कैम वलय को घुमाने से

 

निम्न में किस लाइट का प्रयोग मार्ग के किनारे खड़े वाहन की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए किया जाता है?
(a) टेल लाइट
(b) हैड लाइट
(c) ब्रेक लाइट
(d) फॉग लाइट

उत्तर. टेल लाइट

 

त्रिमार्ग में कौन-सी अभिक्रिया होती है?
(a) ऑक्सीकरण
(b) अपचयन
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ व ‘b’ दोनों

 

माइक्रोमीटर में जीरो एरर का अभिप्राय होता है –
(a) स्पिण्डल और ऐन्विल के बीच तुच्छ गैप होता है
(b) माइक्रोमीटर सही है।
(c) थिम्बल पर जीरों का निशान दिखाई नहीं देता है।
(d) जब मेजरिंग फेस सम्पर्क में हो और थिम्बल का जीरो तथा स्लीव पर डेटम लाइन पर जीरो आपस में मिलान करते हैं।

उत्तर. जब मेजरिंग फेस सम्पर्क में हो और थिम्बल का जीरो तथा स्लीव पर डेटम लाइन पर जीरो आपस में मिलान करते हैं।

 

हैक्सॉ फ्रेम ब्लेड को कौन-से नट से कसा जाता है?
(a) विंग नट
(b) स्क्वायर नट
(c) डोम नट
(d) थम्ब नट

उत्तर. विंग नट

 

वायु-क्रोड तथा फैरिट-फोड़ प्रेरित्रों (inductors) का उपयोग किया जाता है
(a) शक्ति आपूर्ति फिल्टर परिपथ में
(b) श्रव्य आवृत्ति परिपथ में
(c) उच्च आवृत्ति परिपथ में
(d) निम्न-पास फिल्टर में

उत्तर. उच्च आवृत्ति परिपथ में

 

पिस्टन एवं फ्लाईव्हील की गति के संबंध में एक IC इंजन में वाल्वों के खुलने और बंद होने को…. कहते हैं।
(a) Valve overlap
(b) Valve timing
(c) Valve lead
(d) Valve lag

उत्तर. Valve timing

 

डीजल इंजन में कम्बशन चैम्बर में डीजल जलने के बाद तापमान कितना हो जाता है?
(a) 550°C से 800°C
(b) 250°C से 500°C
(c) 5000°C से 1500°C
(d) 100°C से 250°C

उत्तर. 5000°C से 1500°C

 

टायर में ‘एक सोल्डर का घिसाव’ के दोष का मुख्य कारण है
(a) कैम्बर अधिक होना
(b) एलाइन्जमेन्ट सही न होना
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. a और b दोनों

बलकृत जल शीतलन प्रणाली में ताँबे की नलियाँ किससे ठण्डी होती है?
(a) पानी से
(b) हवा से
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. हवा से

 

“अतः दहन इंजन स्वतः स्टार्ट होने में सक्षम नहीं होता है।” इस हेतु क्या अनिवार्यता है?
(a) बाहरी अवयव की आवश्यकता होती है।
(b) वायु की आवश्यकता होती है।
(c) स्टार्टिंग इंजन की आवश्यकता होती है।
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

 

पाइपों को प्लम्बर द्वारा किसलिए फिट किया जाता है?
(a) जल आपूर्ति के लिए
(b) निरर्थक पानी को निकासी के लिए
(c) भवन भर में जल की आपूर्ति के लिए
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

 

रात्रि को कार्य करते समय मशीन पर ………. उचित प्रबन्ध होना चाहिए।
(a) पानी
(b) तेल
(c) रोशनी
(d) आग

उत्तर. रोशनी

 

निम्नलिखित में से कौन सा औज़ार नटों और बोल्टों को शीघ्रता से ढीला करने और कसने के लिए श्रेष्ठ होता है?
(a) एअर इम्पैक्ट रैंच
(b) एअर रैचेट
(c) रिंग स्पेनर
(d) सॉकेट स्पेनर

उत्तर. एअर रैचेट

 

ऊष्मा उपचार प्रक्रम की किस विधि द्वारा स्केल-फ्री सतह का निर्माण होता है?
(a) अनीलिंग
(b) इण्डक्शन हार्डनिंग
(c) फ्लेम हार्डनिंग
(d) नाइट्राइडिंग

उत्तर. इण्डक्शन हार्डनिंग

 

ट्रैक्टर में……………प्रयोग की जाती है
(a) मैकेनिकल ब्रेक प्रणाली
(b) हाइड्रॉलिक ब्रेक प्रणाली
(c) मल्टी डिस्क ब्रेक प्रणाली
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर. उपरोक्त सभी

 

सिलेण्डर में पिस्टन के गति करने के अधिकतम उच्च बिन्दु को कहते हैं
(a) टी.डी.सी.
(b) बी.डी.सी.
(c) स्ट्रोक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. टी.डी.सी.

 

वाहन के स्टियरिंग का संबंध निम्न में से किसके साथ होता
(a) रीयर एक्सल
(b) फ्रंट एक्सल
(c) गियर बॉक्स
(d) ईंजन

उत्तर. फ्रंट एक्सल

 

जिन गाड़ियों में आगे भी डिफ्रैंशियल लगा होता है, कहलाती
(a) सैलून कार
(b) टू ह्वील ड्राइव
(c) रिवर्स ड्राइव
(d) फोर ह्वील ड्राइव

उत्तर. फोर ह्वील ड्राइव

 

एक कूलिंग प्रणाली में एंटी-फ्रीज की मात्रा को निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का प्रयोग किया जाता
(a) एक विशेष हाइड्रोमीटर द्वारा आपेक्षित घनत्व को मापना
(b) उस तापमान को मापना जिस पर कूलेंट उबलता है
(c) उस तापमान को मापना जिस पर कूलेंट जमता है
(d) 80°C तापमान पर कूलेंट के प्रैशर को मापना।

उत्तर. एक विशेष हाइड्रोमीटर द्वारा आपेक्षित घनत्व को मापना

 

लैड एसिड बैटरी में प्रयोग किया जाने वाला इलेक्ट्रोलाइट होता है :
(a) सल्फ्यूरिक एसिड और डाइल्यूटिड लैड
(b) डाइल्यूटिड लैड और शुद्ध पानी
(c) शुद्ध पानी और डिस्टिल्ड पानी
(d) डिस्टिल्ड पानी और सल्फ्यूरिक एसिड

उत्तर. डिस्टिल्ड पानी और सल्फ्यूरिक एसिड

 

इनमें से ऊर्जा किसे कह सकते हैं?
(a) मूलतया कार्य करने की क्षमता को
(b) प्रत्येक कार्य की अनिवार्यता को
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. मूलतया कार्य करने की क्षमता को

 

इनमें से क्या एक तकनीशियन को जीवन-उपरांत सुखी रख सकता है?
(a) दुर्घटना के कारणों का ज्ञान
(b) सुरक्षा सावधानियों व नियमों का उपयोग
(c)’a’ और ‘b’ दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर. ‘a’ और ‘b’ दोनों

 

चिपिंग करते समय, क्लीयरेंस ऐंगल किस के बीच का कोण होता है –
(a) जॉब की वर्किंग सरफेस और चीजल के कटिंग ऐज की टॉप
सरफेस
(b) जॉब की वर्किंग सरफेस और चीजल के कटिंग ऐज की बॉटम सरफेस
(c) चीजल के कटिंग ऐज से समकोण वाली सरफेस और जॉब की वर्किंग सरफेस
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर. जॉब की वर्किंग सरफेस और चीजल के कटिंग ऐज की बॉटम सरफेस

 

हाई स्पीड स्टील को………..पर टेम्पर किया जाता है
(a) 220°C से 230°C
(b) 230°C से 270°C
(c) 280°C से 400°C
(d) 550°C से 600°C

उत्तर. 550°C से 600°C

 

मुख्यतः सार्वजनिक सवारी गाड़ी के रूप में उपयोग करते हैंDRDO
(a) बस का
(b) कार का
(c) ट्रक का
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. बस का

 

यदि एक 4-स्ट्रोक इंजन प्रति मिनट 1000 चक्कर लगाता है तो प्रति मिनट पॉवर स्ट्रोकों की संख्या होगी:
(a) 250
(b) 500
(c) 750
(d) 1000

उत्तर. 500

 

स्टीयरिंग का मुख्य प्रकार है
(a) वर्म एण्ड सेक्टर
(b) वर्म एण्ड व्हील
(c) रैक एण्ड पिनियन
(d) ये सभी

उत्तर. ये सभी

 

एक्सल शाफ्ट को क्राउन व्हील के साथ जोड़ा जाता है
(a) नट-बोल्ट की सहायता से
(b) वेल्डिंग की सहायता से
(c) स्पलाइन की सहायता से
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. स्पलाइन की सहायता से

 

टू-स्ट्रोक के इंजन लुब्रीकेशन के लिए क्या व्यवस्था की जाती है?
(a) पेट्रोल में मोबिल ऑयल मिलाकर
(b) अलग से ऑयल चैम्बर बना होता है
(c) ऑयल डिपर लगा होता है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. पेट्रोल में मोबिल ऑयल मिलाकर

 

लैड एसिड बैटरी की प्लेटों को स्ट्रेन्थ प्रदान करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) जिंक
(b) टिन
(c) एंटीमनी
(d) कॉपर

उत्तर. एंटीमनी

 

सिंगल स्टेज टरबाइन में कम्प्रेशरों की संख्या होती है
(a) 1
(b)2
(c)3
(d)4

उत्तर. 1

 

यदि एक श्रमिक बिजली के झटके से पीड़ित है तो उसे
(a) ऐल्कोहलिक पेय पिलाना चाहिए
(b) कोल्ड ड्रिंक पिलाना चाहिए
(c) चलने को कहना चाहिए
(d) उसे गर्म रखना चाहिए और ढकना चाहिए।

उत्तर. उसे गर्म रखना चाहिए और ढकना चाहिए।

 

हैक्सॉ ब्लेड के दाँते…………मुड़े होते हैं
(a) एक ओर
(b) दोनों ओर
(c) पीछे की ओर
(d) किसी भी ओर

उत्तर. एक ओर

 

इस पोस्ट में आपको Automobile Engineering Quiz Questions and Answers automobile engineering basic questions and answers pdf basic automobile in hindi pdf automobile basic knowledge in hindi Automobile Questions and Answers in Hindi ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग बेसिक नॉलेज प्रश्न automobile engineering Multiple Choice questions से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading