Question Paper

ITI Turner Theory Online Mock Test In Hindi

ITI Turner Theory Online Mock Test In Hindi

ITI द्वारा हर साल Turner Theory की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे iti Turner Theory की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

1. जिस तापमान बिन्दु पर स्टील को गर्म करने से परिवर्तन शुरू होते हैं, उसे क्या कहा जाता है?
• ऊष्मावशोषण बिंदु
• निम्न क्रांतिक बिंदु
• उच्च क्रांतिक बिंदु
• पुनरूष्मण बिंदु
Answer
निम्न क्रांतिक बिंदु

2. बियरिंग क्लीयरेंस चैक किया जाता है?

• वर्गीयर कैलीपर
• बोर गेज
• इनसाइड माइक्रोमीटर
• फिलर गेज
Answer
फिलर गेज

3. एल्युमीनियम जॉब की फाइलिंग के लिए फाइल का प्रकार का चयन करें?

• एकल कट फाइल
• दूसरी कट फाइल
• बास्टर्ड कट फाइल
• रगड़ कट फाइल
Answer
रगड़ कट फाइल

4. सेट ओवर विधि से टेपर काटते समय निम्न में से किस सेंटर का उपयोग किया जाता है।

• प्लेन सेंटर
• हॉफ सेंटर
• बाल सेंटर
• रिवाल्विंग सेंटर
Answer
बाल सेंटर

5. रस्से को मोड़ने को कहते है?

• बाइट
• विपिंग
• लूप
• क्राऊनिंग
Answer
बाइट

6. ब्रास मेटल का संघटन क्या होता है?

• तांबा और जस्ता
• तांबा और टिन
• जस्ता और टिन
• तांबा और चाँदी
Answer
तांबा और जस्ता

7. टेनन जैसे महीन कार्यों के लिए कौन – सी आरी प्रयुक्त की जाती है?

• टेनन आरी
• कोपिंग आरी
• फ्रेट आरी
• कंपास आरी
Answer
टेनन आरी

8. क्लास ‘A’ टाइप के अग्नि के लिए ईधन है –

• गैस एवं द्रवित गैस
• ज्वलनशील द्रव एवं द्रवणीय ठोस
• काष्ठ, कपड़ा, कागज़
• विद्युतीय उपकरणों में अग्नि एवं धातु अग्नि
Answer
काष्ठ, कपड़ा, कागज़

9. यदि बेल्ट का पुली के साथ रेपिंग कोण व सम्पर्क क्षेत्र कम होगा तो क्या प्रभाव होगा?

• टार्क कम ट्रांसमिट होगी
• टार्क अधिक ट्रांसमिट होगी
• उपरोक्त दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
उपरोक्त दोनों

10. रफ ग्राइण्डिंग के लिए रिकमंडेट कट की गहराई होती है।

• 0.010 मिमी से 0.020 मिमी
• 0.015 मिमी से 0.030 मिमी
• 0.015 मिमी से 0.050 मिमी
• 0.020 मिमी से 0.040 मिमी
Answer
0.015 मिमी से 0.030 मिमी

11. इसे सेल्फ सेंटरिंग चक कहते है?

• फोर जॉ चक
• कॉलेट चक
• मैगनेट चक
• श्री जॉ चक
Answer
श्री जॉ चक

12. उस जुगाड़ को जो ड्रिलिंग के समय जॉब को मजबूती से पकड़कर टूल को गाइड भी करती है को क्या कहते हैं?

• जिग
• क्लैम्प
• युक्ति
• बुश
Answer
जिग

13. निम्नलिखित में से किस अपघर्षक का प्रयोग अलौह धातुओं की लैपिंग के लिए किया जाता है?

• एल्यूमीनियम ऑक्साइड
• सिलिकॉन कार्बाइड
• हीरा
• बोरान कार्बाइड
Answer
एल्यूमीनियम ऑक्साइड

14. फेस कॉपिंग के लिए …… प्रकार की टेम्पलेट की आवश्यकता होती है?

• बेलनाकार
• प्लेट टाइप के
• फ्लैट
• त्रिभुजाकार
Answer
त्रिभुजाकार

15. मोर्स टेपर एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति मानक टेपर है। मोर्स टेपर निम्नलिखित संख्या से उपलब्ध होते है।

• 0 से 7
• 0 से 8
• 1 से 7
• 1 से 8
Answer
0 से 7

16. एकल सतत निचोड़न क्रिया प्रदर्शित होता है?

• ड्रॉप लौहकारी में
• मशीन लौहकारी में
• प्रेस लौहकारी में
• गोल लौहकारी में
Answer
ड्रॉप लौहकारी में

17. …………… में मिलिंग कटर को स्पिन्डल पर उठाया जाता है।

• वर्टिकल मिलिंग मशीन
• हॉरिजेन्टल मिलिंग मशीन
• प्लेनो-मिलर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
वर्टिकल मिलिंग मशीन

18. टेपर ‘की’ मोटाई में टेपर होती है इसका अनुपात होता है?

• 1 : 100
• 1 : 50
• 1 : 10
• 1 : 1000
Answer
1 : 100

19. N.C. मशीन की विशेष लक्षण ……… है।

• प्रोग्राम के प्रत्येक स्टेप संख्याओं में अंकित किये जाते है
• मशीनों को मैकेनिकल कंट्रोल किए जाने की अपेक्षा माशीन को सेट करने के लिए बहुत अधिक समय की आवश्यकता होती है
• मैनुअली कन्ट्रोल मशीनों की अपेक्षा कटिंग स्पीड बहुत अधिक होती है
• वर्कशॉप के उत्पादन क्रम को ब्लाकों या नम्बरों कीसीरिज में स्टोर किया जाता है
Answer
वर्कशॉप के उत्पादन क्रम को ब्लाकों या नम्बरों कीसीरिज में स्टोर किया जाता है

20. बालुकाश्म, कुरंण्ड (कोरंडम) एवं हीरा ……… होते हैं?

• प्राकृतिक अपघर्षक
• संश्लेषण अपघर्षक
• बाइंडर सामग्री
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
प्राकृतिक अपघर्षक

21. न्यूमेटिक सिस्टम का निम्न में से कौन सा लाभ है?

• उत्पादन की दर बढ़ती है
• ले आऊट की कम लागत है
• कार्य करने का अच्छा वातावरण प्रदान करना
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

22. हाई स्पीड स्टील के लेथ टूल …………. पर सुरक्षित कार्य करते हैं।

• 800°C
• 700°C
• 600°C
• 900°C
Answer
600°C

23. स्टील के लिए ऊपरी महत्वपूर्ण तापमान क्या हैं?

• हीटिंग की दर पर निर्भर करता हैं
• कूलिंग की दर पर निर्भर करता हैं
• स्थिर हैं
• स्टील में कार्बन की मात्रा के अनुसार बदलता रहता हैं
Answer
स्टील में कार्बन की मात्रा के अनुसार बदलता रहता हैं

24. घर्षण का हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्व है निम्न में से कौन सा घर्षण का लाभ नहीं है?

• बेल्ट द्वारा शक्ति का संचालन घर्षण द्वारा होता है
• घर्षण के कारण मशीनों की शुद्धता प्रभावित होती है
• बॉल बियरिंग व रोलर बियरिंग घर्षण के कारण घूमते हैं
• घर्षण के कारण हम पृथ्वी पर चल फिर सकते हैं
Answer
घर्षण के कारण मशीनों की शुद्धता प्रभावित होती है

25. रिटर्न-रहित वाल्व का उपयोग निम्नलिखित में से किस तरीके से जल प्रवाह करना है?

• द्विमार्गी प्रवाह
• त्रिमार्गी प्रवाह
• एक मार्गी प्रवाह
• चार-मार्गी प्रवाह
Answer
एक मार्गी प्रवाह

26. स्क्रू थेड का पिच डायमीटर चेक किया जाता है।

• स्नैप गेज
• श्रेड रिंग गेज से
• स्क्रू ग्रेड माइक्रोमीटर
• वर्नियर कैलिपर
Answer
स्क्रू ग्रेड माइक्रोमीटर

27. निम्न में से कौन-सा विनिमयशीलता का लाभ नहीं है?

• परीक्षण तथा त्रुटि विधि अपनानी पड़ती है
• स्पेयर मार्किट में उपलब्ध होते हैं
• पार्टी की कीमत कम होती है
• उत्पादन बढ़ता है
Answer
परीक्षण तथा त्रुटि विधि अपनानी पड़ती है

28. लेथ केंद्रकों के बीच कोण होता है।

• 15°
• 30°
• 45°
• 60°
Answer
60°

29. प्रतीकों V, S, B, R & E द्वारा किसका प्रतिनिधित्व किया है?

• ग्राइण्डिग पहिये का ग्रेड
• बॉण्ड सामग्री
• सिलिकॉन कार्बाइड
• ग्रिट आकार
Answer
बॉण्ड सामग्री

30. कीलक को फैलाकर कीलक का शीर्ष बनाने के लिए किस प्रकार का हथौड़ा प्रयोग किया जाता है?

• मॉलेट हथौड़ा
• क्लॉ हथौड़ा
• बॉल पीन हथौड़ा
• स्ट्रेट पीन हथौड़ा
Answer
बॉल पीन हथौड़ा

31. प्रसामान्यीकरण (नॉर्मलाइजिंग) का मुख्य उद्देश्य क्या है?

• भंगुरता बढ़ाना
• कठोरता बढ़ाना
• खुरदरी घिसी हुई संरचना को कम करना
• मजबूती बढ़ाना
Answer
खुरदरी घिसी हुई संरचना को कम करना

32. हार्ड ग्रेड व्हील ……….. धातुओं की ग्राइण्डिंग के लिए प्रयोग किया जाता है।

• कठोर
• नर्म
• साधारण
• ये सभी
Answer
नर्म

33. निम्न में से किसका प्रयोग किसी भाग के सिरे के समानांतर रेखा खिचने के लिए होता है?

• वर्नियर कैलिपर
• स्क्रू गेज
• डिवाइडर
• हर्माफ्रोडाइट कैलिपर
Answer
हर्माफ्रोडाइट कैलिपर

34. मृदु इस्पात खण्डों में स्थायी संधियों को ………… द्वारा प्राप्त किया जाता है।

• बोल्ट तथा नट
• वेल्डन
• शीतलन
• क्वथनांक
Answer
वेल्डन

35. शाफ्ट के 100 mm व्यास के लिए फ्लैंज कपलिंग में बोल्ट की संख्या होती है।

• 2
• 4
• 8
• 10
Answer
4

36. निम्नलिखित में से ऊष्मा उपचार का उद्देश्य कौन सा हैं?

• ऊष्मा क्षरण के प्रतिरोध को कम करना
• कठोरता और तन्य शक्ति कम करना
• कठोरता को बढ़ाना और तन्य शक्ति कम करना
• कठोरता और तन्य शक्ति में वृद्धि करना
Answer
कठोरता और तन्य शक्ति में वृद्धि करना

37. टर्निग, शेपिंग एवं मिलिंग कार्यों में कौन-सी युक्ति प्रयोग होती है?

• वाइस
• फिक्सचर
• क्लैम्प
• उपरोक्त कोई भी
Answer
फिक्सचर

38. एक शाफ्ट की कॉपी करने के लिए ……. प्रकार की टेम्पलेट प्रयोग की जाती है।

• वर्गाकार
• त्रिभुजाकार
• फ्लैट
• बेलनाकार
Answer
बेलनाकार

39. निम्नलिखित टूल का प्रयोग जॉब को मशीन स्पिंडल से सह केन्द्रित करने के लिए होता है।

• ट्राइ स्क्वायर
• स्क्राइबर
• बेवल प्रोटेक्टर
• सतह गेज
Answer
सतह गेज

40. एक बहुत सूक्ष्म छेद बनाने के लिए प्रचालन का सही क्रम है?

• ड्रिलिंग -टैपिंग-हॉनिंग
• ड्रिलिंग-रीमिंग-हॉनिंग
• हॉनिंग-डिलिंग-रीमिंग
• डिलिंग-लैपिंग-हॉनिंग
Answer
ड्रिलिंग-रीमिंग-हॉनिंग

41. 19°40′ के कोण को इंडेक्स करने के लिये किस इंडेक्स प्लेट की आवश्यकता होती है।

• प्लेट
• प्लेट-II
• प्लेट-III
• इनमे से कोई नहीं
Answer
प्लेट-II

42. कार्य वस्तु में अतिरिक्त वस्तु को ……………. का उपयोग करते हुए निकाला जा सकता है।

• गरमी
• ड्रिलर
• फाइल
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
फाइल

43. छिद्र आधार प्रणाली में सीमा एवं फिट

• छिद्र का आमाप बदलता रहता है एवं शॉफ्ट आमाप स्थिर रहता है
• छिद्र का आमाप स्थिर रहता है एवं शॉफ्ट का आमाप बदलता है
• छिद्र आधार प्रणाली जैसा कुछ भी नहीं है
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
छिद्र का आमाप स्थिर रहता है एवं शॉफ्ट का आमाप बदलता है

44. निम्न में से कौन अलौह धातु है?

• मृदु इस्पात
• कास्ट लोहा
• उच्च कार्बन इस्पात
• पीतल
Answer
पीतल

45. स्प्लिट पिन को किस प्रकार की नट को लॉकिंग के लिए उपयोग किया जाता है।

• ग्रूव्ड नट
• लॉक नट
• स्वान नट
• कैस्टल नट
Answer
कैस्टल नट

46. हार्ड डाई गर्म धातु को काटने में प्रयोग की जाती है। तथा यह बार-बार प्रयोग करने से अपनी कठोरता खो देता है इसके लिए क्या करना चाहिए?

• इसे अच्छी तरह हार्ड कर लेना चाहिए
• इसे प्रयोग करने उपरान्त खुली हवा में छोड़ देते हैं
• इसके कटिंग ऐज को बार-बार कूलिंग करना चाहिए
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
इसके कटिंग ऐज को बार-बार कूलिंग करना चाहिए

47. स्थानिक फलक निम्न का प्रचालन होता है?

• छिद्रों की छोरों को बेलनाकार रूप से संवर्धित करना
• छिद्रों के छोर पर शंक आकार का संवर्द्धन
• छिद्र के आसपास की सतह का समतल करना
• छिद्र का आमापन और फिनिशिंग
Answer
छिद्र के आसपास की सतह का समतल करना

48. ब्लैकिंग प्रचालन में अपरूपण कोण प्रदान किया जाता है?

• डाई पर
• पंच पर
• पंच और डाई दोनों पर
• एकदम प्रदान नहीं किया जाता है
Answer
पंच पर

49. हॉबिंग मशीन का प्रयोग …………….. के पुंजोत्पादन या व्यापक उत्पादन के लिये किया जाता है।

• स्पर गियर
• श्रेड
• हेलिकल गियर
• इनमें से काई नहीं
Answer
हेलिकल गियर

50. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग लेथ मशीन को विनिर्दिष्ट करने के लिए नहीं किया जाता हैं?

• लेथ की ऊँचाई
• स्वींग
• बेड की कुल लंबाई
• केंद्रों के बीच की दूरी
Answer
लेथ की ऊँचाई

51. लेथ पर एक अनियमित आकार के कार्यखण्ड की मशीन के लिए इसे पकड़ा जाना चाहिए?

• कोलेट चक से
• चुम्बकीय चक से
• तीन जबड़ा चक से
• चार जबड़ा चक से
Answer
चार जबड़ा चक से

52. निम्न में से कौन एक कोण माप यंत्र नहीं है?

• कोण प्लेट
• साइन बार
• बेबेल प्रोटेक्टर
• एंगल गेज
Answer
कोण प्लेट

53. ‘p’ अंतराल की वर्गाकार चूड़ी की चौड़ाई होती है?

• 0.25 p
• 0.50p
• 0.75p
• 1.5p
Answer
0.50p

54. एनीलिंग का मुख्य उद्देश्य क्या है?

• कठोरता बढ़ाना
• भंगुरता बढ़ाना
• स्टील को नरम करना
• चुंबकत्व को बढ़ाना
Answer
स्टील को नरम करना

55. एक स्केल जिसके दो अंशांकन के बीच की दूरी उस अंशांकन के मान के समानुपातिक हो तो वह स्केल कहलाती है।

• रेग्युलर स्केल
• रेखीय स्केल
• रेखा स्केल
• इक्वीडिस्टेंट स्केल
Answer
रेखीय स्केल

56. इसमें से किस भट्टी में स्टील बनाया जाता है।

• पुलिंग भट्टी
• ओपेन हर्थ भट्टी
• ब्लास्ट भट्टी
• क्यूपोला भट्टी
Answer
ओपेन हर्थ भट्टी

57. ɸ 50 मि.मी. एवं ɸ 150 मि.मी. के बीच के पाइपों को पकड़ने के लिए निम्नखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

• फुट प्रिंट रिंच
• चेन पाइप रिंच
• पाइप रिंच
• पाइप वाइस
Answer
चेन पाइप रिंच

58. किस रेती की एक कोर सुरक्षित होने के कारण इसका प्रयोग पहले से परिष्कृत की गई सतह से 90′ के कोण वाली सतह को रेतने के लिए किया जाता है?

• फ्लैट रेती
• हैण्ड फाइल
• वर्गाकार रेती
• त्रिकोनी रेती
Answer
हैण्ड फाइल

59. लेथ बैड के तीन मुख्य कार्य हैं:

• इसके ऊपर जॉब बांधी जाती है
• कैरिज इसके ऊपर स्लाइड करता है
• यह अच्छा कम्प्रेसिव लोड उठाता है
• ये सभी
Answer
ये सभी

60. रॉकवेल हार्डनेस टेस्टिंग मशीन को इंडेन्टर …… पदार्थ का बना होता है?

• कार्बाइड
• डायमण्ड
• स्टेलाइट
• हाई कार्बन स्टील
Answer
डायमण्ड

61. पाइप थ्रेड का मानक क्या है?

• BA
• BSP
• BSF
• BSW
Answer
BSP

62. बेंच बांक में निम्न चूड़ियां होती है?

• बीएसडब्ल्यू
• ऐक्मी
• गोल
• बट्रेस चूड़ी
Answer
बट्रेस चूड़ी

63. कापिंग लेथ का कॉपिंग यूनिट …… पर कार्य करता है।

• मैकेनिकल पॉवर सिस्टम
• हैण्ड पॉवर सिस्टम
• हाइड्रोलिक पॉवर सिस्टम
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
हाइड्रोलिक पॉवर सिस्टम

64. ह्वील में प्रयुक्त एब्रेसिव कणों को बॉण्ड द्वारा पकड़े रहने की शक्ति को क्या कहते हैं?

• ग्रिट
• बॉण्ड
• ग्रेड
• स्ट्रक्चर
Answer
ग्रेड

65. जिग की शुद्धता होती है?

• वर्कपीस की शुद्धता का 10%
• वर्कपीस की शुद्धता का 5%
• वर्कपीस की शुद्धता का 20 से 50%
• वर्कपीस की शुद्धता का शत-प्रतिशत
Answer
वर्कपीस की शुद्धता का शत-प्रतिशत

66. किसी भी पाइप या सिलिण्डर के फ्लैंज पर सुराखों की ड्रिलिग के लिए …………. जिग प्रयोग किया जाता है?

• वाइस जिग
• डायामीटर जिग
• चैनल जिग
• रिंग जिग
Answer
रिंग जिग

67. हैमर की चोट द्वारा चीजल के फैले हुए हैड को क्या कहते हैं?

• रॉकिंग
• मशरूम
• पिनिंग
• फ्लैट
Answer
मशरूम

68. निम्नलिखित में से कौन सी ऊष्मा उपचार प्रक्रियाएं,संतुलन की स्थिति निर्माण करती है?

• नॉर्मलाइजिंग और टेम्परिंग
• हार्डनिंग और नॉर्मलाइजिंग
• एनीलिंग और नॉर्मलाइजिंग
• एनीलिंग और हार्डनिंग
Answer
एनीलिंग और नॉर्मलाइजिंग

69. रात में वाहन से लीड स्क्रू तक शक्ति हस्तांतरण निम्न द्वारा होती है?

• गियर बॉक्स
• वर्म और गियर
• रेक और पिनियन
• हाफ नट
Answer
हाफ नट

70. आग को निम्न में से किस वर्ग में रखा जाता है?

• दो
• एक
• चार
• तीन
Answer
चार

71. आँखों की सुरक्षा के लिए ……………. प्रयोग करते हैं?

• गॉगल्स
• Glasses
• Face Shields
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

ITI Turner Theory परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में turner question paper ncvt turner question paper iti turner question paper pdf turner theory question paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button