Question Paper

ITI Fitter Basic Question And Answer Iti Fitter Question Bank

ITI Fitter Basic Question And Answer Iti Fitter Question Bank

ITI Fitter Shop Theory परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप ITI Fitter Shop Theory की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम ITI Fitter Shop Theory परीक्षा में पूछे गए 100 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

एक डाई ब्लॉक की ग्राइंडिंग करनी है जिस पर ग्राइंडिंग करने के बाद भी पहले वाली हार्डनैस बनी रहनी चाहिए। ग्राइंडिग प्रोसेस के दौरान यदि डाई ब्लॉक ओवरहीट हो जाता है तब यह खराब या स्क्रैप में फेंक दिया जाता है। डाई ब्लॉक की सरफेस पर क्या होने से वह खराब माना जाता है?
(A) जब इसका रंग बदल जाता है
(B) जब यह सॉफ्ट हो जाता है
(C) जब यह रफ हो जाती है
(D) जब वह ब्रिटल हो जाती है
उत्तर. जब यह सॉफ्ट हो जाता है

लॉकिंग के लिए निम्नलिखित में से किस नट में एक स्प्लिट पिन का प्रयोग किया जाता है।
(A) कैसिल नट
(B) स्क्वायर नट
(C) चैक नट
(D) फ्लैंज्ड नट
उत्तर. कैसिल नट

साइन बार का प्रयोग करते हुए कोणों की माप के लिए स्लिप गेजों की ऊँचाई और……..के बीच अनुपात के अनुसार कोण बनता है।
(A) साइन बार की ऊँचाई
(B) स्लिप गेजों की संख्या
(C) साइन बार की लम्बाई
(D) साइन बार की चौड़ाई
उत्तर. साइन बार की लम्बाई

ड्राइवर और ड्रिवन पुलियाँ किस ड्राइव में विपरीत दिशा में चलती
(A) ओपन बेल्ट ड्राइव
(B) क्रास बेल्ट ड्राइव
(C) क्वार्टर ट्विस्ट ड्राइव
(D) जॉकि पुली ड्राइव
उत्तर. क्रास बेल्ट ड्राइव

स्नैप गेज में क्या अंकित होता है?
(A) GO
(B) NOT GO
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) व (B) दोनों

बैरल के लिए निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(A) यह अन्दर से खोखला होता है
(B) इसके एक किनारे पर अन्दर की ओर चुड़ी कटी होती है
(C) इसके ऊपर डैटम लाइन के सहारे एक इंच को 10 बराबर भागों में बाँटा गया होता हैं
(D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
उत्तर. उपर्युक्त सभी सत्य हैं

जहाँ बड़े-बड़े पाइप पकड़ने हों वहाँ किस रैन्च का प्रयोग करते
(A) बॉक्स टाईप रैन्च
(B) एंगल टाइप रैन्च
(C) चैन रैम्च
(D) पाइप रैन्च
उत्तर. चैन रैम्च

फ्लैट चीजेल के कटिंग ऐज पर थोड़ी-सी कान्वेक्सिटी बनाई जाती है
(A) शार्प कार्नरों को काटने के लिए
(B) कटिंग ऐज तक लुब्रिकेंट पहुँचाने के लिए
(C) गोलाई वाली सरफेसों को काटने के लिए
(D) कटिंग ऐज के सिरों को धातु में धंसने से रोकने के लिए
उत्तर. कटिंग ऐज के सिरों को धातु में धंसने से रोकने के लिए

टूल में माइक्रोमीटर के आविष्कारक कौन थे?
(A) जिम पामर
(B) आइन्सटीन
(C) एडीसन
(D) डॉ. भाभा
उत्तर. जिम पामर

भेंड्स के अन्दर का नीचे वाला भाग कहलाता है
(A) माइनर डाया
(B) वॉटम
(C) क्रेस्ट
(D) रूट
उत्तर. वॉटम

स्पिन्डल पर कितने टीथ प्रति इंच बने होते हैं?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
उत्तर. 40
पाइप थ्रेड्स पर सीलिंग कम्पाउंड लगाया जाता है
(A) हैम्प पैकिंग के पहले
(B) हैम्प पैकिंग के बाद
(C) हैम्प पैकिंग से पहले और बाद में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. हैम्प पैकिंग के बाद

स्टील में कार्बन की मात्रा बढ़ाने से
(A) हार्डनेस बढ़ती है
(B) मैलिएबिलिटी बढ़ती है
(C) डक्टिलिटी बढ़ती है
(D) सॉफ्टनैस बढ़ती है
उत्तर. हार्डनेस बढ़ती है

रॉड की थैड्स में बाहर का जो डाया होता है उसे कहते हैं
(A) मेजर डाया
(B) माइनर डाया
(C)(A) व B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मेजर डाया

यूनिवर्सल मार्किंग के नीचे सर्फेस पर किस आकार की शेप कटी होती है?
(A) S
(B) A
(C) C
(D) V
उत्तर. V

एक कम्पोनेंट का साइज 25-0.1 दिया गया हैं इसमें -0.1 क्या प्रकट करता है
(A) उच्चतम विचलन +0.1 मिमी. है
(B) न्यूनतम विचलन 0.0 मिमी. है
(C) मूलभूत विचलन 0.0 मिमी. है
(D) न्यूनतम विचलन -0.1 मिमी. है
उत्तर. मूलभूत विचलन 0.0 मिमी. है

हेक्सॉ ब्लेड में दाँतों की सेटिंग
(A) की आवश्यकता नहीं है
(B) की आवश्कयता है क्योंकि इससे ब्लेड और वर्कपीस के बीच घर्षण कम होती है
(C) से ब्लेड की स्ट्रेंग्थ बढ़ जाती है
(D) से ब्लेड पर दाँतों को उपलब्ध कराया जाता है।
उत्तर. की आवश्कयता है क्योंकि इससे ब्लेड और वर्कपीस के बीच घर्षण कम होती है

निम्नलिखित में से कौनसा स्ट्रक्चर अधिक स्ट्रॉग होता है?
(A) फेराइट
(B) पीयरलाइट
(C) सिमेंटाइट
(D) आस्टेनाइट
उत्तर. पीयरलाइट

माइक्रोमीटर निम्नलिखित में से किस प्रणालियों में उपलब्ध हैं?
(A) ब्रिटिश प्रणाली
(B) मीट्रिक प्रणाली
(C) (A) व B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A) व B) दोनों

निम्नलिखित में से किस विधि का प्रयोग लैप पर एब्रेसिव लगाने के लिए किया जाता है?
(A) लेपिंग
(B) फिक्सिंग
(C) चार्जिंग
(D) रबिंग
उत्तर. चार्जिंग

हाइड्रोलिक पाइप बेंडिंग मशीन के इन्नर फार्मर के द्वारा…….तक व्यास के पाइपों को मोड़ा जा सकता है।
(A) 20 मिमी.
(B) 40 मिमी.
(C) 75 मिमी.
(D) 100 मिमी.
उत्तर. 75 मिमी.

हब माइक्रोमीटर किस प्रणाली में उपलब्ध होता है?
(A) ब्रिटिश
(B) मीट्रिक
(C)(A) व B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A) व B) दोनों

निम्नलितिख में से कौनसा क्विंचिंग माध्यम अधिक तेजी से ठण्डा करता है?
(A) ब्राइन घोल
(B) कम्प्रेस्ड ऐअर
(C) तेल
(D) इनमें को कोई नहीं
उत्तर. ब्राइन घोल

ब्रेजिंग के दौरान प्रयोग की जानेवाली फिलर धातु निम्नलिखित में से किसका मिश्रण होती है?
(A) कॉपर और जिंक
(B) लेड और कॉपर
(C) कॉपर और टिन
(D) जिंक और लेड
उत्तर. कॉपर और जिंक

सैन्टर पंच के नीचे के प्वाइन्ट का कोण कितने डिग्री का होता है?
(A) 30°
(B) 450
(C) 90°
(D) 120°
उत्तर. 90°

जब कहीं किसी जॉब पर नम्बर डालना हो, तो किस पंच का प्रयोग करते हैं?
(A) नम्बर पंच
(B) लैटर पंच
(C) वॉल प्लग पंच
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. नम्बर पंच

ITI Fitter Shop Theory परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में iti fitter all questions iti fitter theory question answer fitter question and answer iti fitter question bank iti fitter question bank book iti fitter question bank in hindi pdf iti fitter basic question and answer iti fitter nimi question bank bhel iti fitter question paper pdf basic questions for iti fitter से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading