ITI Mechanic Motor Vehicle 4th Semester Exam Papers In Hindi

ITI Mechanic Motor Vehicle 4th Semester Exam Papers In Hindi

Mechanic Motor Vehicle का कोर्स 2 साल का होता है और जहां पर सेमेस्टर सिस्टम होता है वहां पर 4 सेमेस्टर में इसकी पूरी पढ़ाई करवाई जाती है या यूं कहें कि है 4 सेमेस्टर में बांटा गया है तो नीचे आपको इसके 4th सेमेस्टर का क्वेश्चन पेपर दिया गया है जो कि पहले इस के एग्जाम में पूछा जा चुका है तो उसे ध्यानपूर्वक हाल करें और इस ट्रेड से संबंधित और भी कई क्वेश्चन पेपर हमारी वेबसाइट पर दिए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपनी तैयारी कर सकते हैं.

1. पिस्टन में T-स्लॉट दिया जाता है?
•गर्म हो जाने पर पिस्टन के विस्तार को समयोजित करने के लिए
•चिकनाहट वाले तेल के परागमन के लिए
•शीतलन के उद्देश्य से
•पिस्टन के वजन को कम करने के लिए
Answer
गर्म हो जाने पर पिस्टन के विस्तार को समयोजित करने के लिए
2. स्पार्क इग्निशन इंजन ………. पर काम करता है।
•ओटो साईकिल
•डीजल साईकिल
•रैंकाइन साइकल
•कर्नाट साईलिक
Answer
ओटो साईकिल
3. SI इंजन में इंधन का ज्वलन …………. के द्वारा होता है।
•कम्प्रेशन एयर की ऊष्मा
•एयर और गैसोलीन के मिश्रण की ऊष्मा
•स्पार्क प्लग से स्पार्क
•इनमें से कोई नहीं
Answer
स्पार्क प्लग से स्पार्क
4. इग्निशन प्रणाली में कंडेंसर का मुख्य काम है …….. |•
•कांटेक्ट ब्रेकर बिन्दुओं के गड्ढों को कम करना
•चिंगारी को तेज करना
•प्राइमरी वाइडिंग में संगृहीत ऊर्जा को अवशोषित करना
•ये सभी
Answer
कांटेक्ट ब्रेकर बिन्दुओं के गड्ढों को कम करना

5. एक सिंगल सिलेंडर चार स्ट्रोक वाले । इंजन में पावर स्ट्रोक ………… की केंक घूर्णन के बाद आरंभ होता है।

•90°
•180°
•270°
•360°
Answer
360°
6. वाहन के हेड बत्ती में ……….. रिफ्लेक्टर इस्तेमाल किया जाता है।
•परवलय (parabolic)
•अतिपरवलय (hyperbolic)
•गोलाकार (spherical)
•वृत्ताकार (circular)
Answer
परवलय (parabolic)

7. कट आउट रिले ……… में फिट की होती है।

•स्टाटिंग सर्किट
•चार्जिंग सर्किट
•इग्निशन सर्किट
•लाइटिंग सर्किट
Answer
चार्जिंग सर्किट

8. सेकेंडरी इग्निशन सर्किट के अवयवों में इग्निशन छल्ला, डिस्ट्रीब्यूटर रोटर, डिस्ट्रीब्यूटर कैप और ………… होते हैं।

•कंडेंसर
•स्पार्क प्लग
•इग्निशन स्विच
•डिस्ट्रीब्यूटर ड्राइव गियर
Answer
स्पार्क प्लग
9. ”जब एक कंडक्टर मैगनेटिक बहाव को काटता है, तो ई. एम. ऍफ. उस कंडक्टर में ई.ऐम.एफ. प्रेरित (emf is induced) होता है”। इस कथन को ………. कहते हैं:
•ओह्म का नियम
•फ्लेमिंग का निमय
•फैराडे का प्रथम इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन सिद्धांत
•फैराडे का दूसरा इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन सिद्धांत
Answer
फैराडे का प्रथम इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन सिद्धांत
10. SI इंजन के इंधन में आइसो-ओक्टेन का होना
•ऑटो-इग्निशन को धीमा कर देता है
•ऑटो-इग्निशन को बढ़ाता है
•ऑटो-इग्निशन को प्रभावित नहीं करता
•इनमें से कोई नहीं
Answer
ऑटो-इग्निशन को धीमा कर देता है
11. ईऍफ़आई प्रणाली में निकास गैस सेंसर, हवा ईधन के अनुपात की गणना के लिए …….. निकास गैस का प्रतिशत भांत लेता है?
•NOx
•CO
•O2
•HC
Answer
O2

12. सामान्यत: चार स्ट्रोक वाले इंजन का कम्प्रेशन अनुपात ………. होता है।

•8 से 12:1
•12 से 15:1
•16 से 22:1
•23 से 30:1
Answer
8 से 12:1
13. पिस्टन में नीचे की ओर विस्तृत होने वाला तत्व ……… कहलाता है।
•स्कर्ट
•क्राऊन
•लैंड
•रिंग ग्रूव्स
Answer
स्कर्ट
14. विस्फोट (detonation) से होने वाले प्रभावों में से एक है?
•हवा ईधन मिश्रण की कम गुणवत्ता
•जलने में देरी
•पॉवर की हानि
•तेल दीर्घा (oil galleries) में रुकावट
Answer
पॉवर की हानि
15. निम्न में से कौन-सा इंजन कैम शाफ्ट से ड्राइव प्राप्त करता है?
•वितरक
•मैकेनिकल फ्यूल पंप
•ऑइल पंप
•ये सभी
Answer
ये सभी
16. स्पार्क प्लग में लम्बा अंतराल (gap). इंजन में ……….. का कारण बनता है।
•मिस फायरिंग
•अत्यधिक गर्मी
•बैक फायरिंग
•समय की गड़बड़ी (timing disturbance)
Answer
मिस फायरिंग
17. डाइनेमो (DC जनरेटर) की तुलना में अल्टरनेटर (AC जनरेटर) का लाभ है …….
•संरचना में आसान और भार में हल्का
•तेजी से चल सकता है.
•यह कम गति पर भी अधिक बिजली उत्पन्न करती है
•ये सभी
Answer
ये सभी

18. हॉर्न असेम्बली में, निम्नलिखित में से कौन-सा भाग लगभग 2000 वाइब्रेशन प्रति सेकंड पर वाइब्रेट करता है?

•डायाफ्राम
•टोन डिस्क
•आरमेचर
•कांटेक्ट पॉइंट
Answer
टोन डिस्क
19. अल्टरनेटर (AC जनरेटर) द्वारा उत्पन्न आल्टरनेटिंग करंट को ……. DC में बदलता है ………… ।
•स्टेटर
•ब्रुशेस
•रेक्टिफायर
•रेगुलेटर
Answer
रेक्टिफायर
20. ईऍफ़आई सिस्टम इंजन की ठंडी शुरुआत (cold starting) में बढ़िया मिश्रण (rich mixture) के लिए क्या व्यवस्था होगी?
•एक अलग इंजेक्टर को इंडक्शन मनिफोल्ड के साथ जोड़ना
•निकास वाल्व लिफ्टर व्यवस्था
•इंडक्शन मनिफोल्ड में एनोइड-कैप्सूल की व्यवस्था
•इनमें से कोई नहीं
Answer
एक अलग इंजेक्टर को इंडक्शन मनिफोल्ड के साथ जोड़ना
21. इनमें से कौन-सा इलैक्ट्रोनिक इग्निशन सिस्टम नहीं हैं?
•ट्रांसिस्टॅराइज्ड इग्निशन सिस्टम
•कैपसिटॅर डिस्चार्ज इग्निशन सिस्टम
•मैग्नेटो इग्निशन सिस्टम
•कंप्यूटर कंट्रोल्ड डायरेक्ट इग्निशन सिस्टम
Answer
मैग्नेटो इग्निशन सिस्टम

22. पेट्रोल इंजन को ………….. भी कहा जाता है।

•कम्प्रेशन इग्निशन इंजन
•स्पार्क इग्निशन इंजन
•स्टीम इंजन
•इनमें से कोई नहीं
Answer
स्पार्क इग्निशन इंजन
23. केंक शाफ्ट का वह भाग जिससे कनेक्टिंग रॉड जुड़ी रहती है ……….. कहलाता है।
•बिग एंड
•केंक पिन
•केंक वेब
•स्माल एंड
Answer
केंक पिन
24. ईंधन के टैंक में, जब फ्लोट टैंक के टॉप के नज़दीक होता है तो ईधन गेज सरकिट में प्रतिरोध (resistance) ………. होता है।
•कम
•अधिक
•हमेशा एक समान
•इनमें से कोई नहीं
Answer
कम

25. एक चार स्ट्रोक इंजन में स्पार्क प्लग के द्वारा कम्बस्शन चैम्बर की ओर ……….. स्ट्रोक के अंत में चिंगारी छूटती है।

•सक्शन
•कम्प्रेशन
•पावर
•एक्जोस्ट
Answer
कम्प्रेशन
26. एयर कंडीशनिंग प्रणाली के नॉर्मल ऑपरेशन के दौरान, निम्नलिखित में क्या ठण्डा होना चाहिये?
•कंप्रेसर
•कंडेंसर
•रिसीवर और ड्रायर
•ईवापोरेटर
Answer
ईवापोरेटर

27. सैंट्रीफ्यूगल एडवांस मैकेनिज्म परिचालन करती है जब इंजन ……….. ।

•भार बदलता है
•गति बदलती है
•दोनों (a) और (b)
•इनमें से कोई नहीं
Answer
गति बदलती है
28. पेट्रोल की ज्वलन क्षमता ……….. के द्वारा मापी जाती है।
•डीटोनेशन
•ओक्टेन नम्बर
•प्री-इग्निशन
•सीटेन नम्बर
Answer
ओक्टेन नम्बर

29. SI इंजन का कम्प्रेशन रेशो (CR) CI इंजन से कम होता है क्योंकि …………

•ये इंजन को हल्का बनाता है
•कम C.R. अच्छा प्रदर्शन करता है
•यह आम बात है
•प्री-इग्निशन की समस्या के कारण उच्च या समान CR सम्भव नहीं है
Answer
प्री-इग्निशन की समस्या के कारण उच्च या समान CR सम्भव नहीं है

30. ईऍफ़आई प्रणाली में इनलेट मेनीफोल्ड प्रेशर सेंसर, भांप लेता है?

•इनलेट मैनीफोल्ड में हवा की मात्रा
•इनलेट मैनीफोल्ड में वेक्यूम
•इनलेट मैनीफोल्ड में ईधन की आपूर्ति की मात्रा
•इनमें से कोई नहीं
Answer
इनलेट मैनीफोल्ड में वेक्यूम
31. पेट्रोल इंजन को ………. के समय बहुत गाढ़ा मिश्रण (very rich mixture) मिलता है।
•चालू करने (starting)
•आईलिंग
•एक्सेलरेटिंग
•क्रूसिंग स्पीड पर चलाने पर
Answer
चालू करने (starting)

32. ईऍफ़आई प्रणाली में इंजन का तापमान सेंसर, ………… का तापमान सेंस करता है।

•निकास पर कूलिंग पानी
•प्रवेश पर कूलिंग पानी
•चूष्ण (suction) हवा
•इग्जॉस्ट गैस
Answer
निकास पर कूलिंग पानी

33. EF|• प्रणाली में इनमें से कौन सा अवयव यह निर्धारित करता है कि कई सेंसरों से मिलने वाले संकेतों के आधार पर कितना ईंधन इंजेक्ट करना

•ईसीयू
•कारबयुरेटर
•थ्रोटल
•गवर्नर
Answer
ईसीयू
34. SI इंजन को चलने के समय पोपेट वाल्व का कौन-सा हिस्सा सबसे गर्म होता है?
•वाल्व फेस
•वाल्व हेड
•वाल्व स्टेम
•वाल्व नेक
Answer
वाल्व हेड
35. स्टार्टर मोटर पिनियन गियर और इंजन फ्लाई व्हील रिंग गियर के बीच …………. का अनुपात होता है।
•1 : 1
•1 : 5
•1 : 15
•1 : 50
Answer
1 : 15

36. कार में एयर कंडीशनइंग का उद्देश्य …….. कंट्रोल करना होता है।

•तापमान और दबाव
•दबाव और आर्द्रता
•आर्द्रता और तापमान
•तापमान, दबाव और आर्द्रता
Answer
आर्द्रता और तापमान
37. सबसे सटीक पेट्रोल इंजेक्शन सिस्टम है:
•डायरेक्ट इंजेक्शन
•मनिफोल्ड इंजेक्शन
•पोर्ट इंजेक्शन
•श्रोटल बॉडी इंजेक्शन
Answer
पोर्ट इंजेक्शन

38. चार स्ट्रोक वाले स्पार्क इग्निशन इंजन में, कम्प्रेशन स्ट्रोक के अंत में, चिंगारी उठने से पहले, कम्बस्शन चैम्बर में कितना दाब विकसित होता है?

•2 से 4kg/cm2
•6 से 8 kg/cm2
•10 से 12 kg/cm2
•14 से 16 kg/cm2
Answer
6 से 8 kg/cm2

39. आमतौर पर हॉट प्लम्स में इंसुलेटर नोज ………. होती है।

•छोटी
•पतली
•लंबी
•मोटी
Answer
लंबी

40. अल्टरनेटर में, AC से DC संशोधन में कितने डायोड इस्तेमाल होते हैं?

•1
•2
•4
•6
Answer
6
41. यदि स्पार्क प्लग के थ्रेडेड भाग की लम्बाई कम है तो इसे ……… स्पार्क प्लग कहा जाता है।
•लंबी पहुँच (long reach)
•छोटी पहुँच (short reach)
•ठंडा
•गर्म
Answer
छोटी पहुँच (short reach)
42. 12 वोल्ट की विंडशील्ड वाइपर मोटर समान्य प्रक्रिया में ……….. amps. खपत करती।
•0 – 1
•3 – 4
•10 – 15
•20 – 30
Answer
3 – 4
43. स्टार्टर मोटर में फील्ड वाइन्डिग को ……….. पर लपेटा जाता है।
•आर्मेचर
•पोल-शूज
•कम्यूटेटर
•ब्रश
Answer
पोल-शूज
44. अल्टरनेटर में, ……. में चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है।
•रोटर
•स्टेटर
•फ्रेम
•रेगुलेटर
Answer
रोटर
45. इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) के क्या मुख्य फायदे हैं?
•ईधन वितरण की उच्च गुणवत्ता
•ईधन की कम खपत
•इंजन का थ्रोटल नियंत्रण को तुरंत प्रतिक्रिया
•ये सभी
Answer
ये सभी

46. वैक्यूम एडवांस मैकेनिज्म कार्य करती है …….. ।

•कम इंजन भार पर
•उच्च इंजन भार पर
•उच्च इंजन गति पर
•इनमें से किसी भी स्थिति पर
Answer
कम इंजन भार पर

47. रेफ्रिजरेंट ‘आर-12’ पर प्रतिबंध है क्योंकि ……

•आर-12 ज्वलनशील है
•सीऍफ़सी (कलोरो-फ्लोरो-कार्बोन) को अधिक मात्रा में उत्पन्न करना कठिन है
•सीऍफ़सी, ओजोन लेयर को नष्ट करती है
•आर-12 को उत्पन्न करने के लिए अधिक मात्रा में ओजोन की जरूरत होती है
Answer
सीऍफ़सी, ओजोन लेयर को नष्ट करती है

48. कार में टेल लाइट का रंग ……….. होता है।

•सफ़ेद
•एम्बर
•हरा
•लाल
Answer
लाल

49. चार स्ट्रोक वाली साईकिल में SI इंजन को चलाने का क्रम है ……..।

•इन्डकशन-पावर-कम्प्रेशन-एक्जोस्ट
•इन्डकशन-कम्प्रेशन-पावर-एक्जोस्ट
•कम्प्रेशन-इन्डकशन-पावर-एक्जोस्ट
•कम्प्रेशन-पावर-इन्डकशन-एक्जोस्ट
Answer
इन्डकशन-कम्प्रेशन-पावर-एक्जोस्ट

50. हेड लाइट में, धातु की ढाल को ……….. नीचे रखना चाहिए।

•डूबी हुई किरण के (dipped beam)
•मुख्य किरण से (main beam)
•दोनों (a) और (b)
•इनमें से कोई नहीं
Answer
डूबी हुई किरण के (dipped beam)

इस पोस्ट में iti mmv model question paper pdf download iti mmv theory question paper pdf iti mmv question paper 2014 iti mechanic motor vehicle question paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top