ITI RAC Theory 3rd Semester Exam Papers In Hindi

ITI RAC Theory 3rd Semester Exam Papers In Hindi

रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग का कोर्स 2 साल का होता है और जहां पर सेमेस्टर सिस्टम होता है वहां पर 4 सेमेस्टर में इसकी पूरी पढ़ाई करवाई जाती है या यूं कहें कि है 4 सेमेस्टर में बांटा गया है तो नीचे आपको इसके 3rd सेमेस्टर का क्वेश्चन पेपर दिया गया है जो कि पहले इस के एग्जाम में पूछा जा चुका है तो उसे ध्यानपूर्वक हाल करें और इस ट्रेड से संबंधित और भी कई क्वेश्चन पेपर हमारी वेबसाइट पर दिए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपनी तैयारी कर सकते हैं.

1. स्क्रियू कम्प्रेसर के लाभ हैं :
•इसके साथ उच्च दाब वाले रेफ्रिजरेंट प्रयुक्त हो सकते हैं
•इसकी गति सेंट्रीफ्यूगल कम्प्रेसर के समानउच्च होती है
•(a) और (b) दोनों
•उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer :(a) और (b) दोनों
2. निचली (low side) फ्लोट वाल्व ……. में रेफ्रिजरेंट का लेवल बनाए रखती है।
•कंडेंसर
•इवैपोरेटर
•भरा हुआ इवैपोरेटर
•इनमें से कोई नहीं
Answer :इवैपोरेटर

3. कूलिंग टॉवर की कार्यक्षमता ………. का अनुपात होती है।

•कलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान तथा कूलिंग टॉवर में प्रवेश करने वाले जल के तापमान के मध्य अंतर की रेंज
•कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान तथा कूलिंग टॉवर में प्रवेश करने वाले जल के तापमान के मध्य अंतर को एप्रोच
•परिवेशी वायु के आर्द्र बल्ब तापमान तथा कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान में अंतर की रेंज
•उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer :परिवेशी वायु के आर्द्र बल्ब तापमान तथा कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान में अंतर की रेंज

4. रेफ्रिजरेशन प्लांट्स को ……… पर सिलिंडर से रेफ्रिजरेंट्स प्रदान करके चार्ज किया जाता है।

•एक्स्पैंशन वाल्व
•रिसीवर
•कम्प्रेसर का सक्शन
•इवैपोरेटर
Answer :कम्प्रेसर का सक्शन
5. वॉटर कूल्ड कंडेंसर तथा एयर कूल्ड कंडेंसर (असंतृप्त वायु में संचालित) के मध्य, रेफ्रिजरेंट संयंत्र की समान सामर्थ्य के लिए कंडेसर दाब :
•एयर कूल्ड कंडेसर की तुलना में वॉटर कूल्ड कंडेसर में अधिक होगा
•दोनों कंडेसर में समान होगा
•वॉटर कूल्ड कंडेंसर की तुलना में एयर कूल्ड कंडेंसर में अधिक होगा
•कूलिंग माध्यम पर निर्भर नहीं होता
Answer :वॉटर कूल्ड कंडेंसर की तुलना में एयर कूल्ड कंडेंसर में अधिक होगा
6. सेन्ट्रीफ्यूगल कम्प्रेसर में :
•इम्पेलर में वातसूचक (vanes) होते हैं जबकि डिफ्यूजर वातसूचकरहित होते हैं
•डिफ्यूजर में वातसूचक होते हैं जबकि इम्पेलर वातसूचकरहित होते हैं
•डिफ्यूजर तथा इम्पेलर दोनों में वातसूचक होते हैं
•डिफ्यूजर तथा इम्पेलर दोनों में वातसूचकरहित होते हैं
Answer :इम्पेलर में वातसूचक (vanes) होते हैं जबकि डिफ्यूजर वातसूचकरहित होते हैं
7. कूलिंग टॉवर की पहुँच को निम्ननुसार परिभाषित किया जाता है:
•परिवेशी वायु के शुष्क बल्ब तापमान तथा कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान में अंतर
•परिवेशी वायु के आर्द्र बल्ब तापमान तथा कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान में अंतर
•कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान तथा कूलिंग टॉवर में प्रवेश करने वाले जल के तापमान में अंतर
•उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer :परिवेशी वायु के आर्द्र बल्ब तापमान तथा कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान में अंतर
8. वॉल्यूमेट्रिक एफौसिएंसी (volumetric efficiency) निर्भर करती है.
•दाब अनुपात
•क्लियरेंस अनुपात
•संपीड़न का इंडेक्स
•उपरोक्त सभी
Answer :उपरोक्त सभी

9. कोल्ड स्टोरेज प्लांट में ……. की पाइपिंग प्रयुक्त होती है।

•ताँबे
•काँसे
•स्टील
•पीतल
Answer :स्टील

10. शेल तथा ट्यूब टाइप कंडेंसर में :

•जल सामान्य रूप से शेल से होकर प्रवाहित होता है
•जल सामान्य रूप से ट्यूब से होकर प्रवाहित होता है
•जल तथा रेफ्रिजरेंट दोनों पहले मिश्रित होते हैं, ठंडे होते हैं तथा अलग हो जाते हैं
•इनमें से कोई नहीं
Answer :जल सामान्य रूप से ट्यूब से होकर प्रवाहित होता है
11. कंडेंसर के ऊष्मा अस्वीकरण अनुपात को निम्न में से किस रूप में परिभाषित किया जाता है?
•इवैपोरेटर में उत्पन्न कूलिंग प्रभाव का कंडैसर में अस्वीकृत ऊष्मा से -+
•1 + (कंडेसर में अस्वीकृत ऊष्मा/कूलिंग प्रभाव)
•कंडेसर में अस्वीकृत ऊष्मा/इवैपोरेटर में कूलिंग प्रभाव
•इनमें से कोई नहीं
Answer :कंडेसर में अस्वीकृत ऊष्मा/इवैपोरेटर में कूलिंग प्रभाव
12. सेंट्रीफ्यूगल ए.सी. प्लांट निम्न में से किस एक्स्टेंशन डिवाइस का उपयोग करता है?
•ऑटोमेटिक एक्सपेंशन वाल्व
•थर्मोस्टैटिक एक्सपेंशन वाल्व
•कैपिलरी ट्यूब
•ऊपरी (High side) फ्लोट वाल्व
Answer :थर्मोस्टैटिक एक्सपेंशन वाल्व
13. 100 TR से अधिक क्षमता वाले रेफ्रिजरेशन प्लांट के लिए रेसिप्रोकेटिंग कम्प्रेसर …….. के कारण उपयुक्त नहीं है।
•उच्च दाब
•उच्च मात्रा में प्रवाह दर
•(a) और (b) दोनों
•इनमें से कोई नहीं
Answer :(a) और (b) दोनों

14. कूलिंग टॉवर की रेंज निम्न रूप से परिभाषित की जाती है :

•रेंज का कूलिंग टॉवर में प्रवेश करने वाले जल के तापमान तथा कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान में अंतर
•एप्रोच का कूलिंग टॉवर में प्रवेश करने वाले जल का तापमान तथा कूलिंग टॉवर से निकलने वाले जल के तापमान में अंतर
•रेंज का कूलिंग टॉवर में प्रवेश करने वाले जल के तापमान और हवा के आर्द्र बल्ब तापमान में अंतर
•उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer :रेंज का कूलिंग टॉवर में प्रवेश करने वाले जल के तापमान और हवा के आर्द्र बल्ब तापमान में अंतर

15. वॉटर कूलर में ……… रेफ्रिजरेंट प्रयुक्त होता है।

•R12
•R21
•R134a
•R717
Answer :R134a

16. कूलिंग टॉवर का उद्देश्य है:

•कंडेंसर से आने वाली वायु को ठंडा करना
•कंडेसर से आने वाले गर्म जल को ठंडा करना
•कंडैसर से आने वाली वायु को जल के माध्यम से ठंडा करना
•उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer :कंडेसर से आने वाले गर्म जल को ठंडा करना
17. क्लियरेंस अनुपात को निम्न अनुपात से परिभाषित किया जाता है:
•क्लियरेंस वॉल्यूम का स्ट्रोक वॉल्यूम से
•स्ट्रोक वॉल्यूम का क्लियरेंस वॉल्यूम से
•क्लियरेंस वॉल्यूम का कुल वॉल्यूम से
•स्ट्रोक वॉल्यूम का कुल वॉल्यूम से
Answer :क्लियरेंस वॉल्यूम का स्ट्रोक वॉल्यूम से
18. ………. के मामले में डिस्चार्ज लाइन में तेल वापस कम्प्रेसर में प्रेषित करने के लिए ऑयल सेपरेटर आवश्यक है। —
•R290
•अमोनिया
•R12
•R600a
Answer :अमोनिया
19. एक्स्टर्नल इक्वाइजर ……… के साथ प्रयुक्त होता है?
•ऑटोमेटिक एक्सपेंशन वाल्व
•थर्मोस्टैटिक एक्सपेंशन वाल्व
•कैपिलरी ट्यूब
•ऊपरी (High side) फ्लोट वाल्व
Answer :थर्मोस्टैटिक एक्सपेंशन वाल्व
20. कोल्ड स्टोरेज में सर्वाधिक प्रचलित रूप से प्रयुक्त होने वाली इंसुलेटिंग सामग्री है:
•PUF
•थर्मोकोल
•कॉर्क
•ग्लास वूल
Answer :PUF
21. कम्प्रेसर की धारिता नियंत्रण की हॉट गैस बाइपास विधि में, हॉट कम्प्रेस्ड गैस :
•लिक्विड लाइन तक प्रेषित कर दी जाती है
•डिस्चार्ज लाइन तक प्रेषित कर दी जाती है
•सक्शन लाइन तक प्रेषित कर दी जाती है
•एक्सपेंशन लाइन तक प्रेषित कर दी जाती है
Answer :सक्शन लाइन तक प्रेषित कर दी जाती है
22. इवैपोरेटिव कंडेंसर है :
•एयर कूल्ड कंडेंसर
•वॉटर कूल्ड कंडेंसर
•एक समय पर एयर कूल्ड तथा वॉटर कूल्ड दोनों
•इनमें से कोई नहीं
Answer :एक समय पर एयर कूल्ड तथा वॉटर कूल्ड दोनों
23. दाब अनुपात में वृद्धि के कारण वॉल्यूमेट्रिक एफीसिएंसी (volumetric efficiency) में :
•वृद्धि होती है
•कमी होती है
•दाब अनुपात में परिवर्तन होने से वॉल्यूमेट्रिक एफीसिएंसी में परिवर्तन नहीं होता है
•वृद्धि हो सकती है या कमी हो सकती है, यह अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है
Answer :कमी होती है
24. इवैपोरेटर निम्न दाब निम्न तापमान वाले तरल रेफ्रिजरेंट को ……… में रूपांतरित करता है।
•उच्च दाब वाले तरल रेफ्रिजरेंट
•निम्न दाब वाले तरल व वाष्प रेफ्रिजरेंट
•निम्न दाब वाले वाष्प रेफ्रिजरेंट
•उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer :निम्न दाब वाले वाष्प रेफ्रिजरेंट
25. कंडेंसर में स्केल फॉर्मेशन निम्न में से किसके कारण होता है?
•ऊष्मा स्थानांतरण में वृद्धि
•ऊष्मा स्थानांतरण में कमी
•कंडेंसर दाब में वृद्धि
•(b) और (c) दोनों
Answer :(b) और (c) दोनों

26. आज-कल डीप फ्रीजर में प्रयुक्त होने वाला रेफ्रिजरेंट

•HCFC
•CFC
•HFC
•HC
Answer :HFC
27. शुष्क इवैपोरेटर वह होता है जिसमें :
•इवैपोरेटर से शुष्क संतृप्त रेफ्रिजरेंट निर्गमित होता है
•इवैपोरेटर से अतितापित रेफ्रिजरेट निर्गमित होता है
•इवैपोरेटर से उच्च शुष्कता अंश (dryness fraction) युक्त रेफ्रिजरेट निर्गमित होता है
•इवैपोरेटर के प्रवेश मार्ग में कुछ शुष्कता अंश (dryness fraction) युक्त रेफ्रिजरेंट होता है
Answer :इवैपोरेटर के प्रवेश मार्ग में कुछ शुष्कता अंश (dryness fraction) युक्त रेफ्रिजरेंट होता है

28. सक्शन लाइन लिक्विड लाइन हीट एक्स्चेंजर के कारण :

•एक्स्पैंशन डिवाइस में प्रविष्ट होने वाले तरल रेफ्रिजरेंट की संब कूलिंग
•सक्शन वैपर का अतितापन होता है
•COP में वृद्धि या कमी हो सकती है
•उपरोक्त सभी
Answer :उपरोक्त सभी

29. द्वितीयक रेफ्रिजरेंट का स्थिर रूप से उपयोग कहां होता है?

•घरेलू रेफ्रिजरेटर्स में
•आइस प्लांट में
•डीप फ्रीजर्स में
•वॉटर कूलर्स में
Answer :आइस प्लांट में
30. वॉटर कूल्ड कंडेंसर सिस्टम में ……… पर प्रेशर रिलीफ वाल्व लगाए जाते हैं।
•कम्प्रेसर
•रिसीवर
•कंडेंसर
•इनमें से कोई नहीं
Answer :रिसीवर
31. उन रेफ्रिजरेंट्स की निम्न हानि है जो कम्प्रेसर में प्रयुक्त होने वाले खनिज तेलों में पूर्ण रूप से मिश्रणीय है:
•ये सिस्टम को क्षमता को कम करते हैं
•कम्प्रेसर पॉवर को कम करते हैं
•ऊष्मा स्थानांतरण में वृद्धि करते हैं
•इनमें से कोई नहीं
Answer :ये सिस्टम को क्षमता को कम करते हैं
32. वॉक इन कूलर (walk in cooler) वे रेफ्रिजरेशन सिस्टम हैं जिनके क्षेत्रफल की रेंज होती है :
•2 वर्ग फीट से 5 वर्ग फीट
•5-10 वर्ग फीट
•10-30 वर्ग फीट
•30 वर्ग फीट से 10000 वर्ग फीट
Answer :30 वर्ग फीट से 10000 वर्ग फीट
33. निम्न में से क्या खाद्य प्रसंस्करण की विधि है :
•डिहाइड्रेशन
•हाइड्रोशन
•कैनिंग
•(a) और (c) दोनों
Answer :(a) और (c) दोनों
34. चॉकलेट का हिमांक है :
•20°C
•25°C
•30°C
•35°C
Answer :25°C

35. कम्प्रेसर का मुख्य कार्य है:

•रेफ्रिजरेंट के दाब में वृद्धि करना
•रेफ्रिजरेंट के तापमान में वृद्धि करना
•रेफ्रिजरेंट के दाब तथा तापमान दोनों में वृद्धि करना
•रेफ्रिजरेंट का अति तापन करना
Answer :रेफ्रिजरेंट के दाब तथा तापमान दोनों में वृद्धि करना
36. विजिबल कूलर में तापमान की रेंज होती है :
•-5 से 0°C
•2 से 8°C
•8 से 12°C
•इनमें से कोई नहीं
Answer :2 से 8°C

37. दूध का भंडारण तापमान होता है :

•12°C
•-10°C
•2°C
•5°C
Answer :2°C
38. स्क्रॉल कम्प्रेसर में :
•डिस्चार्ज पोर्ट तथा सक्शन पोर्ट दोनों बाहरी परिधि पर स्थित होते हैं
•डिस्चार्ज पोर्ट तथा सक्शन पोर्ट दोनों केन्द्र के निकट स्थित होते हैं
•सक्शन पोर्ट केन्द्र में तथा डिस्चार्ज पोर्ट बाहरी परिधि पर स्थित होते हैं
•डिस्जाचं पोर्ट केन्द्र में तथा सक्शन पोर्ट बाहरी परिधि पर स्थित होते हैं
Answer :डिस्जाचं पोर्ट केन्द्र में तथा सक्शन पोर्ट बाहरी परिधि पर स्थित होते हैं

39. ओपेन टाइप रेसिप्रोकेटिंग कम्प्रेसर मोटर को ………. के द्वारा ठंडा किया जाता है।

•कम्प्रेसर में प्रवेश करने वाले रेफ्रिजरेट
•वायु
•जल
•लिक्विड सोडियम मेटल
Answer :वायु
40. एयर कूल्ड कंडेंसर में संघनन (condensing) तापमान को निम्न में से किसके द्वारा अपेक्षित सीमा के भीतर बनाए रखा जाता है?
•कंडेंसर के माध्यम से वायु की मात्रा में परिवर्तन करके
•परिवेशी वायु के तापमान में परिवर्तन करके
•परिवेशी वायु की मात्रा तथा तापमान दोनों में परिवर्तन करके
•इनमें से कोई नहीं
Answer :परिवेशी वायु की मात्रा तथा तापमान दोनों में परिवर्तन करके
41. सक्शन लाइन लिक्विड लाइन हीट एक्स्चेंजर कम क्षमता वाले रेफ्रिजरेशन सिस्टम में वांछित होते हैं, क्योकि:
•यह COP में वृद्धि करता है
•यह आई संपीड़न नहीं करता है
•इवैपोरेटर में प्रवेश के समय चमक में कमी करता है
•इनमें से कोई नहीं
Answer :इवैपोरेटर में प्रवेश के समय चमक में कमी करता है

42. घरेलू रेफ्रिजरेटर ……… के सिद्धांत पर कार्य करते है?

•वैपर कम्प्रेशन साइकिल
•वैपर आब्जर्वेशन साइकिल
•डीजल साइकिल
•इनमें से कोई नहीं
Answer :वैपर कम्प्रेशन साइकिल
43. फ्रीज ड्राइंग …… प्रक्रिया है?
•एक अवस्था वाले उत्पाद में से तरल के पृथक्करण की
•निर्वात में होने वाली
•तरल के उदातीकरण (sublimation) की
•उपरोक्त सभी
Answer :उपरोक्त सभी
44. लवणीय जल (brine) जल तथा ……….. का जलीय विलयन है।
•मैग्नीशियम सल्फेट
•सोडियम क्लोराइड
•कैल्शियम कार्बोनेट
•इनमें से कोई नहीं
Answer :सोडियम क्लोराइड
45. कम्प्रेसर की वॉल्यूमेट्रिक एफीसिएंसी (volumetric efficiency) को ……… के अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है।
•वास्तविक परिमाण का पिस्टन विस्थापन से
•पिस्टन विस्थापन का वास्तविक परिमाण से
•संपीड़न से पूर्व दाब का संपीड़न के बाद दाब से
•संपीड़न के बाद दाब का संपीड़न से पूर्व दाब से
Answer :वास्तविक परिमाण का पिस्टन विस्थापन से
46. थर्मोस्टैटिक एक्स्पेंशन वाल्व ……. पर अतितापन की नियत कोटि बनाए रखने के सिद्धांत पर आधारित होता है।
•कम्प्रेसर के डिस्चार्ज
•कंडेंसर के निर्गम
•कैपिलरी ट्यूब के निर्गम
•इवैपोरेटर के निर्गम
Answer :इवैपोरेटर के निर्गम
47. डाइरेक्ट एक्स्पै शन कॉइल इवैपोरेटर है :
•फ्लडेड टाइप इवैपोरेटर
•फ्राई टाइप इवैपोरेटर
•वेट टाइप इवैपोरेटर
•इनमें से कोई नहीं
Answer :फ्राई टाइप इवैपोरेटर

48. कैपिलरी ट्यूब का उपयोग …….. के मध्य होता है।

•कम्प्रेसर एवं कंडेंसर
•इवैपोरेटर एवं कम्प्रेसर
•इवैपोरेटर एवं कंडेंसर
• इनमें से कोई नहीं
Answer :इवैपोरेटर एवं कंडेंसर

49. हाई प्रेशर कट ऑफ निम्न के लिए प्रयुक्त होता है:

•यदि दाब पूर्व निर्धारित सीमा से अधिक बढ़ जाता है तो कंडेंसर फैन मोटर की सप्लाई कट ऑफ करने के लिए
•यदि दाब पूर्व निर्धारित सीमा से अधिक बढ़ जाता है तो कम्प्रेसर मोटर की सप्लाई कट ऑफ करने के लिए
•यदि दाब पूर्व निर्धारित सीमा से अधिक बढ़ जाता है तो इवैपोरेटर फैन मोटर की सप्लाई कट ऑफ करना
•उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer :यदि दाब पूर्व निर्धारित सीमा से अधिक बढ़ जाता है तो कम्प्रेसर मोटर की सप्लाई कट ऑफ करने के लिए

50. फोर्ड ड्राफ्ट (forced draft) कूलिंग टॉवर में,पंखा ………. लगाया जाता है।

•कूलिंग टॉवर के शीर्ष पर
•कूलिंग टॉवर के मध्य में
•कूलिंग टॉवर की तली में
•कूलिंग टॉवर में कहीं भी
Answer :कूलिंग टॉवर की तली में

इस पोस्ट में refrigeration and air conditioning previous question papers jntuk refrigeration and air conditioning questions and answers pdf in hindi iti rac question paper in hindi iti mrac trade question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top