Question Paper

CTI Sewing Technology Solved Question Paper

CTI Sewing Technology Solved Question Paper

Sewing Technology Exam की तैयारी करने के लिए Students को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. ITI की तैयारी करने वाले सभी Student के लिए इस पोस्ट में Sewing Technology MCQ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं. कि आप की तैयारी कितनी हो गई है और आपको कितनी तैयारी करने की जरूरत है. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.

कढ़ाई के लिए कितने नम्बर का धागा प्रयोग करते हैं?
(A) 40 नं.
(B) 60 नं.
(C) 80 नं.
(D) 150 नं.

उत्तर. 150 नं.

डार्निग सुई का आकार कैसा होता है ?
(A) छोटी-सी
(B) बड़ी-सी
(C) मुड़ी हुई
(D) फाइन

उत्तर. मुड़ी हुई

सलवार के पांउचे सुंदर बनाने वाले सहायक पुर्जे का नाम लिखें।
(A) क्विलटर
(B) जिग जैगर
(C) टकर
(D) हैमर

उत्तर. जिग जैगर

असामान्य शरीर का नाप लेने के लिए विशेष टेप ……. प्रयोग होता है।
(A) इंचीटेप
(B) सी.पी.जी. टेप
(C) मीटर
(D) उक्त में कोई नहीं

उत्तर. सी.पी.जी. टेप

छोटी, पतली, सुनहरे नक्के की सुई का नम्बर बताएं।
(A) 12 नं.
(B) 11 नं.
(C) 10 नं.
(D) 9 नं.

उत्तर. 12 नं.

मशीन नीडल पर किस दिशा से प्रकाश ठीक आता है ?
(A) दाई ओर से
(B) बांई ओर से
(C) दोनो ओर से
(D) ऊपर से

उत्तर. बांई ओर से

वर्कशॉप में काम करते समय ……. पहनें
(A) खुले कपड़े
(B) वर्कशॉप कोट
(C) फैशनेबल कपड़े
(D) कोई भी कपड़े

उत्तर. वर्कशॉप कोट

फ्रैंच कर्व का प्रयोग ……. करते हैं।
(A) लाइने लगाने के लिए
(B) गोलाइयाँ बनाने के लिए
(C) ड्राफ्टिग के लिये
(D) होल करने के लिए

उत्तर. गोलाइयाँ बनाने के लिए

कौन-से पुर्जे से सिलाई करते समय कपड़ा स्वयं मुड़ता जाता है।
(A) जिग जैगर
(B) हेमर
(C) क्विलटर
(D) एडजस्टेबिल हेमर

उत्तर. एडजस्टेबिल हेमर

फैक्टरी उपयोग में आने वाली तीव्र सिलाई मशीन का क्या नाम है ?
(A) टेलर मॉडल
(B) स्ट्रीम लाइन मॉडल
(C) लिंक मॉडल
(D) पॉवर मशीन

उत्तर. पॉवर मशीन

कपड़ों पर निशान लगाने के लिए दर्जी ……. का प्रयोग करते हैं।
(A) पैंसिल
(B) टेलरचॉक
(C) ट्रेसिंग व्हील
(D) कैंची

उत्तर. टेलरचॉक

वस्त्रों को सजाने वाला टांका कौन-सा नहीं है?
(A) शेड स्टिच
(B) ब्लैंकेट स्टिच
(C) पैडिंग स्टिच
(D) आइलैट स्टिच

उत्तर. पैडिंग स्टिच

Thread cutting device का मुख्य काम ……. है।
(A) प्रैशर फुट ऊँचा करना
(B) ऊपर नीचे के धागे काट देना
(C) सुई में धागा डालना
(D) चेन स्टिच बनाना।

उत्तर. ऊपर नीचे के धागे काट देना

कौन-से धागे अधिक सुंदर, आकर्षक तथा नमूने दार होते हैं?
(A) सादा
(B) ऐंठन वाले
(C) मिश्रित
(D) मोटे

उत्तर. मिश्रित

बर्फीले पहाड़ी स्थानों में पहने जाने वाले वस्त्र निम्न में से कौन-कौन-से हैं?
(A) सलवार कमीज
(B) अंगरखा
(C) फिरन
(D) पजामी

उत्तर. फिरन

ओवरलॉकिगं मशीन में अधिक से अधिक कितने धागे के कोन चल सकते हैं?
(A) 2 कोन
(B) 3 कोन
(C) 5 कोन
(D) 6 कोन

उत्तर. 5 कोन

कटिंग करने के बाद कैंची ……
(A) से नाखून काटें
(B) से पैंसिल छीलें
(C) खुली करके रखें
(D) बंद करके रखें

उत्तर. बंद करके रखें

वर्कशॉप में प्रेस करने के लिए ……. का प्रयोग होता है।
(A) हल्की प्रैस
(B) क्रीउल (crewel) नीडल
(C) प्रैसिंग स्टैंड
(D) स्पंज

उत्तर. प्रैसिंग स्टैंड

आधुनिक समय में प्रचलित प्रैस जो वर्कशॉप में प्रयोग होती है….
(A) बिजली की प्रैस
(B) पीतल की प्रैस
(C) ऑटोमैटिक बिजली प्रैस
(D) ठोस प्रैस

उत्तर. ऑटोमैटिक बिजली प्रैस

स्यूविंग टैक्नॉलोजी सीखने से प्रशिक्षार्थी आसानी से ……. का काम कर सकता है।
(A) निर्यात
(B) सैलून
(C) व्यक्तित्व
(D) बुटीक खोलने का

उत्तर. बुटीक खोलने का

कारीगर के कद के अनुसार मशीन का …… लें।
(A) तार
(B) माल
(C) स्टूल
(D) चौकी

उत्तर. स्टूल

रेयोन किस क्वालिटी का रेशा है।
(A) हल्का
(B) भारी
(C) कृत्रिम
(D) बदबूदार

उत्तर. कृत्रिम

निम्न में से Heavy duty machine बताएं:
(A) Perforated
(B) Double Needle
(C) Zig zag
(D) Eyelet

उत्तर. Perforated

बाहरी चोट लगने पर ……. सर्वाधिक जरूरी है।
(A) पट्टी करना
(B) दवा लगाना
(C) इंफैक्शन रोकना
(D) उक्त मे कोई नहीं

उत्तर. इंफैक्शन रोकना

केसमेंट व दो सूती कपड़े पर प्रयोग होने वाला सजावटी टांका बताएँ:
(A) पैच वर्क
(B) क्रास स्टिच
(C) साटन टांका
(D) शिवरिंग टांका

उत्तर. क्रास स्टिच

पोशाक का पहनना किस पर निर्भर करता है?
(A) रीति रिवाज
(B) फैब्रिक की बनावट
(C) डिज़ाइन
(D) सिन्थैटिक फैब्रिक

उत्तर. रीति रिवाज

हनीकॉम्ब बनाने में ………. कपड़ा अधिक लगता है।
(A) 2 गुना
(B) 3 गुना
(C) 4 गुना
(D) आधा

उत्तर. 3 गुना

Blind Hemming machine की स्टिच दर एक मिनट में कितनी होती है?
(A) 1000 S.R.M.
(B) 2000 S.P.M.
(C) 2200 S.P.M.
(D) 2500 S.P.M.

उत्तर. 2200 S.P.M.

खुशी के अवसर पर पहनने वाले स्त्रियों के वस्त्र कौन-कौन-से हैं?
(A) सिल्क के वस्त्र
(B) सलमा तिल्ले की कढ़ाई वाले
(C) शनील या फर वाले
(D) सभी

उत्तर. सभी

बॉबिन भरते समय सुई की चाल को रोकने वाला पुर्जे का नाम बताओ।
(A) स्टॉप मोशन स्क्रू
(B) बड़ा गियर
(C) छोटा गियर
(D) बड़ा व्हील

उत्तर. स्टॉप मोशन स्क्रू

पशमीना शॉल बनाया जाने वाला रेशा किस गोट से लेते हैं?
(A) साधारण गोट
(B) चीरु गोट
(C) एन्टीलोप गोट
(D) कोई नहीं

उत्तर. चीरु गोट

आइलैट में होल करने के लिए क्या प्रयोग करते हैं?
(A) कैंची
(B) होल मेकर
(C) कीली
(D) मशीन

उत्तर. होल मेकर

डैलीकेट फैब्रिक में तुरपाई का कौन-सा टांका प्रयोग करते हैं?
(A) Slip Hem
(B) Blind Hem
(C) Narrow Hem
(D) Rolled Hem

उत्तर. Slip Hem

नाप लेने का मुख्य उपकरण ……. है
(A) रबर
(B) कैंची
(C) इंचीटेप
(D) टेलर (चॉक)

उत्तर. इंचीटेप

ड्राफ्टिग में प्रयोग करने के लिए ……. का प्रयोग करते हैं।
(A) लैग शेपर
(B) फुटा
(C) एल स्केल
(D) कोई नहीं

उत्तर. एल स्केल

प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स में ताप लेने के लिए ……. होना चाहिए।
(A) हड्डी का प्लास्टर
(B) ब्लड प्रेशर मोनिटर
(C) थर्मामीटर
(D) वेइंग मशीन

उत्तर. थर्मामीटर

छोटे-छोटे धागों को जोड़कर बनाया जाने वाला फैब्रिक ……. बनता है?
(A) चिकना
(B) सुंदर
(C) खुरदरा
(D) चमकीला

उत्तर. खुरदरा

अधिक लचकदार (इलास्टिसिटी) वाला कौन-सा डिजाइन है?
(A) हनीकाम्ब
(B) स्मोकिंग
(C) शैडो
(D) चाइना स्मोकिंग

उत्तर. हनीकाम्ब

निम्न में से रासायनिक रेशा बताएँ?
(A) डेकरॉन
(B) एसबैस्टस
(C) जूट
(D) हैम्प

उत्तर. डेकरॉन

निम्न में से अस्थायी टांका कौन सा है:
(A) बखिया
(B) टेढ़ा कच्चा
(C) तुरपाई
(D) क्विलटिंग

उत्तर. टेढ़ा कच्चा

प्रैस करने के बाद उसका ……. बंद करना न भूलें।
(A) पानी का बर्तन
(B) प्लग
(C) स्विच
(D) प्रैस की तार

उत्तर. स्विच

रेशम का रेशा महीन होने के कारण शीघ्रता से ……. है।
(A) टेढ़ा-मेढ़ा
(B) चमकीला
(C) टूटता
(D) खिंचा-खिंचा

उत्तर. टूटता

लैदर या लैमिनेटिड फैब्रिक की कटिंग मशीन का क्या नाम है?
(A) Circular outting machine
(B) Die cutting machine
(C) Servo Asstt. machine
(D) Round knife machine

उत्तर. Die cutting machine
उत्तम क्वालिटी के धागों की बुनाई में ……. का गुण होता है।
(A) चमक
(B) श्रेष्ठता
(C) लचक
(D) खुरदरापन

उत्तर. खुरदरापन
सारजू टांकों के स्थान पर आजकल प्रयोग होने वाला टांका बताएँ।
(A) पीको
(B) तुरपाई
(C) चाम्पा
(D) ओवरलॉक

उत्तर. ओवरलॉक
धागों की कांउट का आधार निम्न में से कौन-सा है ?
(A) सैल्वेज व ग्रेन
(B) वार्प व वैफ्ट
(C) सिम्पल व कॉम्प्लैक्स यान
(D) नॉवल्टी व टुइस्ट यार्न

उत्तर. वार्प व वैफ्ट
गर्म कपड़ों की तहों पर निशान उतारने के लिए ……. प्रयोग करते
(A) थिम्बल
(B) बॉडकिन
(C) थैड मार्का
(D) छोटी कैंची

उत्तर. थैड मार्का
सामान्य मशीन में तेल डालने वाले छिद्रों की संख्या कितनी है।
(A) 18
(B) 24
(C) 36
(D) 27

उत्तर. 27
मशीन में नीचे की तरफ धागे वाले पुर्जे का नाम क्या है ?
(A) बॉबिन केस
(B) बॉबिन
(C) चैक अपलीवर
(D) शटल रेस

उत्तर. बॉबिन
फैक्टरी में कपड़े की 200 तहें काटने के लिये किस का प्रयोग होता है?
(A) शीयर्स
(B) छोटी कैंची
(C) इलैक्ट्रिक कटर
(D) पिंकिग सीज़र्स

उत्तर. इलैक्ट्रिक कटर

इस पोस्ट में आपको sewing technology iti sewing technology question paper in hindi pdf sewing technology in hindi sewing technology mcq pdf sewing technology iti govt jobs sewing technology pdf sewing technology question paper in hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading