Sewing Technology MCQ Questions and Answers In Hindi
Sewing Technology Exam की तैयारी करने के लिए Students को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. ITI की तैयारी करने वाले सभी Student के लिए इस पोस्ट में Sewing Technology MCQ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं. कि आप की तैयारी कितनी हो गई है और आपको कितनी तैयारी करने की जरूरत है. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
मशीन से बनाया जाने वाला काज (Button hole) कौन-सा है?
(A) टेलर बटन होल
(B) बाउण्ड बटन होल
(C) कोट बटन होल
(D) सादा बटन होल
उत्तर. बाउण्ड बटन होल
कर्मचारियों को वर्कशॉप में संतुष्ट रखने के लिए ……. पर ध्यान देना चाहिए।
(A) वेतन
(B) ड्रैस
(C) काम पर
(A) मौज-मस्ती
उत्तर. वेतन
धोने से लिनन कैसा काम करता है ?
(A) बुझना
(B) चमकना
(C) जलना
(D) पानी सोखना
उत्तर. पानी सोखना
व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने का लाभ ……. है।
(A) बेरोजगारी दूर करना
(B) सर्टिफिकेट प्राप्त करना
(C) ट्रेड की योग्यता प्राप्त करना
(D) उक्त में कोई नहीं
उत्तर. ट्रेड की योग्यता प्राप्त करना
कौन-से रेशे का रंग जलने पर पीला होता है।
(A) ऊन
(B) रेशम
(C) कपास
(D) रेयोन
उत्तर. कपास
आधुनिक स्युविंग बटन होल मशीन में काज …….. बनते हैं।
(A) खड़े काज
(B) आड़ेकाज
(C) तिरछे काज
(D) लम्बाई व चौड़ाई दोनों तरह के काज
उत्तर. लम्बाई व चौड़ाई दोनों तरह के काज
लिनन की माइक्रोस्कोप में रचना किस प्रकार की दिखती है ?
(A) गोंद जैसी
(B) गन्ने जैसी
(C) चपटे छिलकों जैसी
(D) उक्त में कोई नहीं
उत्तर. गन्ने जैसी
कौन-से पुर्जे से बखिया छोटी बड़ी की जा सकती है।
(A) बखिया नियंत्रक
(B) चैक अपलीवर
(C) बॉबिन बाइंडर
(D) नं. 1 व नं. 2
उत्तर. बखिया नियंत्रक
Chain stitch mechanism पर आधारित मशनी कौन सी है?
(A) Blind Hemming
(B) Basting machine
(C) Double needle machine
(D) Zig zag machine
उत्तर. Basting machine
निम्न में से, सिलाई शुरू करने तथा सिलाई समाप्त होने पर ऑपरेशन कन्ट्रोल करने वाली मशीन कौन सी है?
(A) बटन स्युविंग मशीन
(B) नीडल पोजिशनिंग डिवाइस
(C) ऐज डिटेक्शन डिवाइस
(D) उक्त में से कोई नहीं।
उत्तर. ऐज डिटेक्शन डिवाइस
कौन-सी प्रेस के तलों में छिद्र होते हैं?
(A) बिजली प्रैस
(B) ऑटोमैटिक प्रेस
(C) स्टीम प्रैस
(D) साधारण प्रैस
उत्तर. स्टीम प्रैस
कौन-सी कपास से बने कपड़े हल्के व फाइन होते हैं?
(A) नर्मा
(B) कापोक
(C) छाल
(D) फैन्सिंग
उत्तर. नर्मा
निम्न में कौन सी मशीन में बॉबिन केस का प्रयोग नहीं होता है?
(A) Zig zag machine
(B) Overlock machine
(C) Blind Hemming machine
(D) Chain machine
उत्तर. Overlock machine
निम्न में से कौन सी मशीन कर्व व सीधी लाईन दोनों की ही अच्छी कटिंग करती है?
(A) Straight knife cutting machine
(B) Bend knife cutting machine
(C) Circular cutter
(D) Die cutting machine
उत्तर. Bend knife cutting machine
अधिक ऐंठन वाले धागे के वस्त्र किस क्वालिटी के होते हैं ?
(A) उत्तम
(B) मध्यम
(C) साधारण
(D) सभी
उत्तर. उत्तम
रेशम के कीड़े कौन-से पत्तों पर पाले जाते हैं ?
(A) पीपल
(B) बड़
(C) गन्ने
(D) शहतूत
उत्तर. शहतूत
मशीन फुट को अच्छी दशा में रखने के लिए उसमें क्या लगाना उचित है।
(A) जूट का टुकड़ा
(B) सूती कपड़ा
(C) ऊनी कपड़ा
(D) रेशमी कपड़ा
उत्तर. सूती कपड़ा
ओवरलॉकिगं मशीन का आविष्कार कब हुआ था?
(A) 1881
(B) 1879
(C) 1890
(D) 1872
उत्तर. 1881
कर्व एरिया फिनिश करने में अर्थात् बैग, शूज बनाने में ……… काम में आती है।
(A) Float Bed
(B) Three Dimension Product
(C) Post Bed
(D) उक्त सभी
उत्तर. Three Dimension Product
कैनवस की सिलाई के लिए कौन से नम्बर की सुई प्रयोग करेंगे?
(A) 18 नं.
(B) 21 नं.
(C) 16 नं.
(D) 24 नं.
उत्तर. 24 नं.
अच्छी किस्म के पौधों से अच्छे ……. बनते हैं।
(A) रेशे
(B) फैब्रिक
(C) धागे
(D) गंदे वस्त्र
उत्तर. रेशे
रेयोन गीला होने पर कमजोर तथा सूखने पर ……. होता है।
(A) मज़बूत
(B) अलग-अलग
(C) शाखा के समान
(D) खिंचता
उत्तर. मज़बूत
वर्कशॉप में स्वच्छता का ध्यान रखने से सभी ……. रह सकते हैं।
(A) कार्यरत
(B) स्वस्थ
(C) होशियार
(D) निकम्मे
उत्तर. स्वस्थ
ओवरलॉक मशीन की speed कन्ट्रोल के अभ्यास का तरीका क्या है?
(A) कपड़ों पर मशीन चलाकर
(B) कागज की पट्टियों पर
(C) प्रकाश की ठीक दिशा में
(D) स्टूल की ऊँचाई ठीक ले कर
उत्तर. कागज की पट्टियों पर
धागे की बटाई या वस्त्र की बुनाई से रेशों में ……. आती है।
(A) सख्ती
(B) लचकता
(C) खुरदरापन
(D) फीकापन
उत्तर. खुरदरापन
नाइलॉन रेशे का अग्निपरीक्षण कैसा होता है?
(A) लौ की तरह
(B) झट से जलना
(C) पंख जैसा जलना
(D) कागज की तरह जलना
उत्तर. झट से जलना
क्विलटिंग करने वाले पुर्जे का नाम बताएँ।
(A) रफलर
(B) हेमर
(C) क्विलटर
(D) वाइपर
उत्तर. क्विलटर
काज बनाने के लिए ……. का प्रयोग करते हैं।
(A) क्रिउल नीडल
(B) 7 न. की सुई
(C) 2 न. की सुई
(D) बड़े नक्के की सुई
उत्तर. क्रिउल नीडल
शुद्ध ऊन का रेशा बहुत ……. होता है।
(A) खुरदरा
(B) लम्बा
(C) लचीला
(D) उक्त में कोई नहीं
उत्तर. खुरदरा
सिलाई करते समय कपड़े पर दबाव डालने वाला पुर्जा कौन-सा है।
(A) प्रैशर फुट
(B) सुई
(C) प्रैशर फुट बार लिफ्टर
(D) सुई का गज
उत्तर. प्रैशर फुट
Sewing Technology Question Answer in Hindi MCQ PDF Free Download
Sewing Technology Question Paper in Hindi pdf
ITI Sewing Technology Question Paper
इस पोस्ट में आपको sewing technology iti sewing technology question paper in hindi pdf sewing technology in hindi sewing technology mcq pdf sewing technology iti govt jobs sewing technology pdf sewing technology question paper in hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Thank you but more and more। Question answer