Question Paper

ITI CHNM Theory – Computer Networks Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – Computer Networks Question Answer In Hindi

“स्वतन्त्र कम्प्यूटरों का ऐसा समूह जिसमें कम्प्यूटर एक-दूसरे से जुड़े हों, कम्प्यूटर नेटवर्क कहलाता है”।”एक संयुक्त समूह स्वचालित कम्प्यूटर।” दो कम्प्यूटरों के एक-दूसरे से जुड़े होने से वे आपस में काम कर सकते हैं और जानकारी भेज सकते हैं। उपरोक्त परिभाषा में, कम्प्यूटर स्वतंत्र (Autonomous) होना महत्वपूर्ण है। एक स्वतंत्र कंप्यूटर को कोई दूसरा कंप्यूटर स्टार्ट, स्टॉप या नियंत्रित नहीं कर सकता है। कम्प्यूटर नेटवर्क में कंप्यूटर और अन्य पेरीफेरल उपकरण भी जुड़े हो सकते हैं, जैसे प्रिन्टर और प्लॉटर। कम्प्यूटर नेटवर्किंग का मुख्य उद्देश्य साधनों और डाटा को एकत्र करना है।

ITI CHNM Theory – Computer Networks Question Answer In Hindi

वायरलेस लेन (LAN) में एक्सेस पॉइंट है
(a) डिवाइस जो वायरलेस डिवाइसों को वायर्ड नेटवर्क से जोड़ती
(b) वायरलेस डिवाइस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

डिवाइस जो वायरलेस डिवाइसों को वायर्ड नेटवर्क से जोड़ती

वायरलेस एङ-होक (ad-hoc) नेटवर्क में
(a) एक्सेस पॉइंट आवश्यक नहीं है।
(b) एक्सेस पॉइंट आवश्यक है।
(c) नोड्स आवश्यक नहीं है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एक्सेस पॉइंट आवश्यक नहीं है।

वायरलेस लेन (LAN) के लिए IEEE 802-11 स्टैण्डर्ड द्वारा कौन सी मल्टीपल एक्सेस तकनीक उपयोग की जाती है ?
(a) सीडीएमए (CDMA)
(b) सीएसएमए/सीए (CSMA/CA)
(c) अलोहा (ALOHA)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

सीएसएमए/सीए (CSMA/CA)

वायरलेस वितरण प्रणाली में
(a) मल्टीपल एक्सेस पॉइंट एक दूसरे के साथ जुड़े रहते हैं
(b) कोई एक्सेस पॉइंट नहीं होता हैं
(c) केवल एक एक्सेस पॉइंट होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

मल्टीपल एक्सेस पॉइंट एक दूसरे के साथ जुड़े रहते हैं

एक वायरलेस नेटवर्क इंटरफेस कंट्रोलर काम कर सकता है
(a) बुनियादी सरंचना (infrastructure) मोड में
(b) एड-होक (ad-hoc) मोड में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) और (b) दोनों

वायरलेस नेटवर्क में एक विस्तारित सर्विस सेट, एक सेट है
(a) कनेक्टेड बेसिक सर्विस सेट्स का
(b) सभी स्टेशनों का
(c) सभी एक्सेस पॉइंट्स का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

कनेक्टेड बेसिक सर्विस सेट्स का

अधिकतर वायरलेस लेन (LAN) में उपयोग होता है।
(a) समय विभाजन बहुसंकेतन ( time division multiplexing)
(b) समकोणाकार आवृत्ति विभाजन बहुसंकेतन (orthogonal frequency division multiplexing)
(c) स्पेस विभाजन बहुसंकेतन (space division multiplexing)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

समकोणाकार आवृत्ति विभाजन बहुसंकेतन (orthogonal frequency division multiplexing)

वायरलेस लेन (LAN) में निम्न में से कौनसी घटना संभव नहीं है?
(a) टकराव की पहचान (collision detection)
(b) डाटा फ्रेम्स की अभिस्वीकृति (acknowledgement of data frames)
(c) मल्टी-मोड डाटा ट्रांसमिशन (multi-mode data transrmission)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

टकराव की पहचान (collision detection)

वायर्ड समतुल्य गोपनीयता (Wired Equivalent Privacy (WEP)) क्या है?
(a) ईथरनेट के लिए सुरक्षा अल्गोरिथ्म
(b) वायरलेस नेटवर्क के लिए सुरक्षा अल्गोरिथ्म
(c) यूएसबी कम्यूनिकेशन के लिए सुरक्षा अल्गोरिथ्म
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

वायरलेस नेटवर्क के लिए सुरक्षा अल्गोरिथ्म

डबल्यूपीए (RPA) क्या है?
(a) वाई-फाई प्रोटेक्टेड एक्सेस (wi-fi protected access)
(b) वायर्ड प्रोटेक्टेड एक्सेस (wired protected access)
(c) वायर्ड प्रोसेस एक्सेस (wired process access)
(d) वाई-फाई प्रोसेस एक्सेस (wi-fiprocess access)

Answer

वाई-फाई प्रोटेक्टेड एक्सेस (wi-fi protected access)

पिकोनेट (Piconet) का एक परस्पर संग्रह कहां जाता है?
(a) स्कैटरनेट (scatternet)
(b) माइक्रोनेट (micronet)
(c) मिनीनेट (mininet)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

स्कैटरनेट (scatternet)

एक पिकोनेट (Piconet) में, नेट में पार्क किए नोड्स तक हो सकते हैं।
(a) 63
(b) 127
(c) 255
(d) 511

Answer

127

ब्लूटूथ वायरलेस तकनीक है
(a) लोकल एरिया नेटवर्क के लिए
(b) पर्सनल एरिया नेटवर्क के लिए
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) और (b) दोनों

लूटूथ उपयोग करता है
(a) आवृत्ति उछाल वृद्धि तरंग (frequency hoping spread spectrum)
(b) समकोणकार आवृत्ति विभाजन बहुसंकेतन (orthogonal frequency division multiplexing)
(c) समय विभाजन बहुसंकेतन (time division multiplexing)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

आवृत्ति उछाल वृद्धि तरंग (frequency hoping spread spectrum)

एक ब्लूटूथ कनेक्शन के माध्यम से एक वायरलेस डिवाइस से सूचना के अनाधिकृत एक्सेस को कहा जाता है
(a) ब्लूमेकिंग (bluemaking)
(b) ब्लूस्नाफिंग (bluesnarfing)
(c) ब्लूस्टिंग (bluestring)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ब्लूस्नाफिंग (bluesnarfing)

A2DP (advanced audio distribution profile) ?
(a) ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक ब्लूटूथ प्रोफाइल
(b) वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक ब्लूटूथ प्रोफाइल
(c) सुरक्षा के लिए एक ब्लूटूथ प्रोफाइल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक ब्लूटूथ प्रोफाइल

ब्लूटूथ एक मास्टर डिवाइस के पिकोनेट (plconel) में –
(a) अधीन नहीं हो सकती
(b) अन्य पिकोनेट के अधीन हो सकती है।
(c) समान पिकोनेट के अधीन हो सकती है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

अन्य पिकोनेट के अधीन हो सकती है।

ब्लूटूथ ट्रांसीवर उपकरण _______ बैंड में कार्य करते हैं।
(a) 2.4 GHzISM
(b) 2.5 GHz ISM
(c) 2.6 GHz ISM
(d) 2.7 GHz ISM

Answer

2.4 GHzISM

लूटूथ सपोर्ट करता है –
(a) पॉइंट टू पॉइंट कनेक्शंस
(b) पॉइंट टू मल्टीपॉइंट कनेक्शंस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) और (b) दोनों

स्कैटरनेट (scatternet) में अधिकतम कितने पिकोनेट्स हो सकते है ?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40

Answer

10

ईथरनेट फ्रेम में निहित होते हैं –
(a) मैक एड्रेस (MAC address)
(b) आईपी एड्रेस (IP address)
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

मैक एड्रेस (MAC address)

ईथरनेट फ्रेम में स्टेट फ्रेम डेलीमीटर (SFD) होता है
(a) 10101010
(b) 10101011
(c) 00000000
(d) 11111111

Answer

10101011

मैक एड्रेस होता है?
(a) 24 बिट्स का
(b) 36 बिट्स का
(c) 42 बिट्स का
(d) 48 बिट्स का

Answer

48 बिट्स का

ऑटोनेगोशिएशन क्या है?
(a) एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा दो जुड़ी डिवाइसे सामान्य ट्रांसमिशन मापदंडों का चयन करती हैं।
(b) एक सुरक्षा अल्गोरिथम
(c) एक रूटिंग अल्गोरिथम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एक रूटिंग अल्गोरिथम

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) में ईथरनेट किसके रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
(a) शुद्ध ईथरनेट के
(b) एसडीएच (SDH) पर ईथरनेट के :
(c) एमपीएलएस (MPLS) पर ईथरनेट के
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

ईथरनेट पर एक पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल के लिए नेटवर् प्रोटोकॉल है –
(a) एन्कैप्सुलैटिंग पीपीपी (PPP) ईथरनेट फ्रेम्स के अंदर फ्रेम्स
(b) एन्कैप्सुलैटिंग ईथरनेट फ्रेम्स के अंदर पीपीपी फ्रेम्स
(c) ईथरनेट फ्रेम्स की सुरक्षा के लिए
(d) पीपीपी फ्रेम्स की सुरक्षा के लिए

Answer

एन्कैप्सुलैटिंग पीपीपी (PPP) ईथरनेट फ्रेम्स के अंदर फ्रेम्स

उच्च गति के ईथरनेट में प्रयुका की जाती है
(a) कोएक्सिअल केबल (coasial cable)
(b) ट्विस्टेड पेअर केबल (twisted pair cable)
(c) ऑप्टिकल फाइबर (optical fiber)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ऑप्टिकल फाइबर (optical fiber)

ईथरनेट फ्रेम में पेलोड क्षेत्र का अधिकतम आकार होता है –
(a) 1000 बाइट्स
(b) 1200 बाइट्स
(c) 1300 बाइट्स
(d) 1500 बाइट्स

Answer

1500 बाइट्स

इंटरफ्रेम गैप क्या है?
(a) फ्रेम्स के बीच निष्क्रियरमय
(b) फ्रेग्स बिट्स के बीच निष्क्रिय समय
(c) पैकेट्स के बीच निष्क्रिय समय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

फ्रेम्स के बीच निष्क्रियरमय

एक ईथरनेट फ्रेम जो कि 64 ओक्टेट (ocies) के IEEE 8023 न्यूनतम लंबाई से भी कम समय का होता है, कहलाता है
(a) शॉर्ट फ्रेम
(b) रन फ्रेम
(c) मिनी फ्रेम
(d) मैन फ्रेम

Answer

रन फ्रेम

कम्प्यूटर नेटवर्क –
(a) हार्डवेयर अवयवों और कम्प्यूटर्स का समूह
(b) संचार चैनल से आपस में आंतरसंबंध होना
(c) साधन और जानकारी को साझा करना
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

इनमें से कौनसी टोपोलॉजी में मल्टीपॉइंट कनेक्शन होते हैं?
(a) मैश
(b) रटार
(c) बस
(d) रिंग

Answer

बस

इनमें से किस टोपोलॉजी में सेंट्रल कंट्रोलर की जरूरत होती है?
(a) मैश
(b) स्टार
(c) बस
(d) रिंग

Answer

स्टार

……….. नेटवर्क के फिजिकल और लॉजिकल अरेंजमेंट को रेफर करता है।
(a) डाटा फ्लो
(b) मोड ऑफ ऑपरेशन
(c) टोपोलॉजी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

टोपोलॉजी

……… डाटा कम्यूनिकेशन सिस्टम बिल्डिंग, प्लांट, मैदान और | नजदीकी बिल्डिंग के भीतर पाया जाता है।
(a) MAN
(b) LAN
(c) WAN
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

LAN

ईथरनेट एक ……… का भौतिक पता इस्तेमाल करता है जो नेटवर्क इंटरफेस कार्ड पर छपा रहता है।
(a) 32-बिट
(b) 64-बिट
(c) 6-बाइट
(d) 12-बाइट

Answer

6-बाइट

द ईथरनेट डिवाइसों में …………. का इस्तेमाल केन्द्र के बिना और दो केन्द्रों को जोड़ने के लिए किया जाता है।
(a) स्ट्रेट थू केबल
(b) क्रॉसओवर केबल
(c) सीरियल केबल
(d) UTP केबल

Answer

क्रॉसओवर केबल

अधिकतर ………… केवल हमारे ईथरनेट कनेक्शन में पैच कार्डस के रूप में इस्तेमाल होते हैं।
(a) T-568A स्टैण्डर्ड स्ट्रेट थू
(b) T-568 B स्टैण्डर्ड स्ट्रेट श्रू
(c) (a) और (b) दोनों
(d) बी.एन.सी.

Answer

(a) और (b) दोनों

इनमें से कौनसा विषय वायरलेस LAN में नहीं है?
(a) कॉलीजन डिटेक्शन
(b) डाटा फ्रेम्स की स्वीकृति
(c) कई प्रकार के डाटा का ट्रांसमिशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

कॉलीजन डिटेक्शन

ब्लूटूथ के लिए ………… वायरलेस तकनीक है।
(a) लोकल एरिया नेटवर्क
(b) पर्सनल एरिया नेटवर्क
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

पर्सनल एरिया नेटवर्क

ब्लूटूथ निम्न में से किस चीज का उपयोग करता है
(a) फ्रीक्वेंसी बोपिंग स्प्रेड स्पेक्ट्रम
(b) ऑर्थोगोनल फ्रीक्वेंसी डिवीजन मल्टीप्लेक्सिंग
(c) टाइम डिवीजन मल्टीप्लेक्सिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Answer

फ्रीक्वेंसी बोपिंग स्प्रेड स्पेक्ट्रम

नेटवर्क में हब विद्यमान होती है
(a) लाइन फेलियर का निदान करने, ट्रैफिक फ्लो मापने और प्रबंध करने तथा LANs के रीकन्फिगरेशन को सरल बनाने के लिए
(b) LANs को WANs के साथ इंटरकनेक्ट करने के लिए
(c) WANs को WANs के साथ इंटरकनेक्ट करने के लिए
(d) WANs को LANs के साथ इंटरकनेक्ट करने के लिए

Answer

LANs को WANs के साथ इंटरकनेक्ट करने के लिए

……….. ईथरनेट पर प्वाइंट से प्वाइंट प्रोटोकॉल नेटवर्क प्रोटोकॉल होता है।
(a) ईथरनेट फ्रेमों के भीतर एन्कैप्सुलेटेड PPP फ्रेम
(b) PPP फ्रेमों के भीतर एन्कैप्सुलेटेड ईथरनेट फ्रेम
(c) ईथरनेट फ्रेमों की सुरक्षा के लिए
(d) PPP फ्रेमों की सुरक्षा के लिए

Answer

ईथरनेट फ्रेमों के भीतर एन्कैप्सुलेटेड PPP फ्रेम

निम्नलिखित में से कौन गाइडेड मीडिया नहीं है
(a) फाइबर आप्टिकल केबल
(b) कोएक्सियल केवल
(c) वायरलेस लैन
(d) कॉपर वायर

Answer

वायरलेस लैन

नेटवर्क की वारतविक या लॉजिकल व्यवस्था है
(a) टोपोलॉजी
(b) रूटिंग
(c) नेटवर्किंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

टोपोलॉजी

लेन (LAN) नेटवर्क में प्रत्येक सिरटम पहचाना जाता है
(a) नाम द्वारा
(b) एमएसी एड्रेस द्वारा
(c) आईपी एड्रेस द्वारा
(d) विनिर्माता द्वारा दिए गए डिजिटल संख्या द्वारा

Answer

एमएसी एड्रेस द्वारा

उच्च गति का ईथरनेट किस पर काम करता है
(a) कोएक्सियल केबल पर
(b) ट्विस्ट पेयर केवल पर
(c) ऑप्टिकल फाइबर पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ऑप्टिकल फाइबर पर

ब्लूटूथ उदाहरण है
(a) पर्सनल एरिया नेटवर्क का
(b) लोकल एरिया नेटवर्क का
(c) वर्चुअल प्राईवेट नेटवर्क का
(d) उपरोक्त से कोई नहीं

Answer

पर्सनल एरिया नेटवर्क का

निम्न में से क्या एक वायरलेस डिवाइस नहीं हैं।
(a) इन्फ्रारेड
(b) ब्लूटूथ
(c) वाई-फाई
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

उपरोक्त में से कोई नहीं

ब्लूटुथ, विभिन्न कार्यों के लिए प्रयुक्त डिवाइसेस को आपस में जोड़ने के लिए प्रयुक्त होता है
(a) टेलीफोन
(b) कम्प्यूटर
(c) कैमरा
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

रिंग टोपोलॉजी का लाभ हैं
(a) नेटवर्क मीडिया में सभी कम्प्यूटर का एक्सेस समान होता है।
(b) इंस्टॉलेशन सरल हो जाता है।
(c) सिंगल ज्यादा डीग्रेड नहीं होते हैं।
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

निम्न में से कौनसा सही हैं
(a) ट्री टोपोलॉजी में बस और स्टार दोनों टोपोलॉजीज के गुण होते हैं।
(b) ट्री टोपोलॉजी किसी नेटवर्क का विस्तार नहीं होने देती।
(c) जब कार्यस्थल समूहों में स्थित हो तो ट्री टोपोलॉजी उपयुक्त नहीं होती
(d) ट्री टोपोलॉजी का मापन नहीं किया जा सकता

Answer

ट्री टोपोलॉजी में बस और स्टार दोनों टोपोलॉजीज के गुण होते हैं।

कम्प्यूटर नेटवर्क हैं
(a) हार्डवेयर पार्ट्स तथा कम्प्यूटर का संग्रह
(b) संचार चैनलों से आपस में जुड़ा हुआ
(c) संसाधनों एवं सूचनाओं का आदान प्रदान
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

निम्नलिखित में से किस में प्राप्त की गई सभी कॉल गारंटी के साथ एक क्रम में होती है?
(a) एटीम
(b) वायरलेस ईथरनेट
(c) टीसीपी/आईपी
(d) आईएसडीएन

Answer

एटीम

टोकन-रिंग के आसपास घुमने वाले सिग्नल जो डाटा का वहन करता है, को कहते है
(a) पैकेट
(b) सेल
(c) फ्रेम
(d) टोकन

Answer

टोकन

वायरलेस कम्युनिकेशन FHSS का अर्थ होता है?
(a) फेयरली हार्मोनिक सिग्नल सिंक
(b) फ्रीक्वेंसी हाल्विंग सिग्नल स्पेक्ट्रम
(c) फ्रीक्वेंसी होपिंग स्प्रेड स्पेक्ट्रम
(d) फास्ट हाई सिंपल सोल्युशन

Answer

फ्रीक्वेंसी होपिंग स्प्रेड स्पेक्ट्रम

इनमें से क्या इन्टरनेट स्टैण्डर्ड के लिए अग्रदूत (प्रिकर्सर), आईडिया या कॉन्सेप्ट है?
(a) RCF
(b) ID
(c) RFC
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

RCF

इन्टरनेट सेवा का लाभ उठाने के लिए कम्प्यूटर को निम्नलिखित में से किससे जुड़ा हुआ होना चाहिये
(a) इन्टरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड
(b) इन्टरनेट सोसायटी
(c) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर

इन्टरनेट क्या हैं?
(a) एक सिंगल नेटवर्क
(b) अलग-अलग नेटवर्क का विशाल संग्रहण
(c) लोकल एरिया नेटवर्क का इंटरकनेक्शन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

अलग-अलग नेटवर्क का विशाल संग्रहण

LAN का अर्थ हैं
(a) लिमिटेड एरिया नेटवर्क
(b) लॉजिकल एरिया नेटवर्क
(c) लोकल एरिया नेटवर्क
(d) लार्ज एरिया नेटवर्क

Answer

लोकल एरिया नेटवर्क

इस पोस्ट में आपको computer networks,mcq of computer network,mcq of computer networks,computer networking mcq,networking mcq questions and answers,computer networks questions,networking mcq questions,gate computer networks,computer networking,computer networks for gate से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button