ITI CHNM Theory – Scanner And MFD Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – Scanner And MFD Question Answer In Hindi

स्कैनर एक ऐसा उपकरण है जो चित्रों को फोटोग्राफिक प्रिंट, पोस्टर, कम्प्यूटर एडिटिंग और प्रदर्शन के लिए कैप्चर करता है। स्कैनर सॉफ्टवेयर के साथ आमतौर पर आते हैं, जैसे एडोब जैसे फोटोशॉप सॉफ्टवेयर।

मल्टीपल चयन वाले प्रश्नों का मूल्यांकन करने के लिए किसप्रकार के कैरेक्टर पहचान सिस्टम का प्रयोग किया जाता है?
(a) UPL
(b) MICR
(c) OMR
(d) OCR

Answer

OMR

अलग-अलग चौड़ाई की लाइनों वाले कोड, जिन्हें मशीन के द्वारा पढ़ा जा सकता है, को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ASCII Code
(b) Bar Code
(c) QR Code
(d) Morse Code

Answer

Bar Code

एक स्कैनर में दिये गये किसी लॉक स्विच का क्या प्रयोजन होता है
(a) स्कैनर को चोरी होने से बचाना
(b) परिवहन के दौरान स्कैनर की यूनिट को नुकसान होने से बचाना
(c) अन्य व्यक्तियों द्वारा स्कैनर के अनाधिकृत प्रयोग से बचाव करना
(d) स्कैनर को ऑन होने से बचाना

Answer

परिवहन के दौरान स्कैनर की यूनिट को नुकसान होने से बचाना

ऐसे ऑप्टिकल रीडर, जिनका प्रयोग एक कागज पर टाइप यामुद्रित किये हुए अल्फा न्यूमेरिक शब्दों का पता लगाने और इन्हें एडिट किये जा सकने वाली विषयवस्तु में बदला जा सकता है, को कहते हैं –
(a) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(b) बारकोड रीडर
(c) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(d) MICR

Answer

ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर

एक बारकोड जो सभी प्रकार के आइटम्रा में उपयोग होता है, कम्प्यूटर में स्कैनिंग डिवाइस के द्वारा तैयार रहता है, इस स्कैनर का नाम क्या है?
(a) Laser Scanner
(b) Wand
(c)0CR
(d) MICRO

Answer

Laser Scanner

कम्प्यूटर सिस्टम में स्कैनर डिवाइस है
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

इनपुट

आर्टिस्ट द्वारा कम्प्यूटर में पिक्चर ड्रा करने के लिए इनपुट डिवाइस हैं
(a) बारकोड रीडर
(b) स्कैनर
(c) ग्राफिक टेबलेट
(d) प्रिंटर

Answer

ग्राफिक टेबलेट

BIOS स्टोर किये जाते हैं
(a) OMR में
(b) मैग्नेटिक टेप में
(c) ROM में
(d) स्कैनर में

Answer

स्कैनर में

प्रिंटिंग डॉक्यूमेंट/फोटो को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में बदलने के लिएकौनसी डिवाइस उपयोग की जाती है?
(a) इंकजेट
(b) OMR
(c) टचपैड
(d) स्कैनर

Answer

स्कैनर

एक विशेष आकार एवं स्टाइल रखने वाले कैरेक्टर के समूह कोकहते हैं।
(a) फॉन्ट
(b) कैरेक्टर स्टाइल
(c) कैरेक्टर रिकॉग्निशन
(d) सेट कैरेक्टर

Answer

फॉन्ट

इस पोस्ट में आपको ITI CHNM Theory – Scanner And MFD Question Answer In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top