ITI CHNM Theory Desktop Computer Question Answer In Hindi
कम्प्यूटर एक तीव्र शत प्रतिशत सही परिणाम देने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो संग्रहित या उपयोगकर्ता से प्राप्त डाटा पर बीजगणितीय और तार्किक क्रिया करके आउटपुट (Output) प्रदान करती है।
कम्प्यूटर का अर्थ है गणना करने वाली मशीन, क्योंकि शब्द कम्प्यूट से बना है, जिसका अर्थ है ‘गणना’।
उपकरणों की सहायता से प्रयोगकर्ता इनपूट डाटा कम्प्यूटर को देता है। दिए गए निर्देशों के अनुसार, कंप्यूटर डाटा को प्रोसेस करता है और उपकरणों द्वारा यूजर को इच्छित परिणाम देता है। कम्प्यूटर 100 प्रतिशत सही परिणाम दे सकता है। कम्प्यूटर गलत परिणाम देता है जब या तो उपयोगकर्ता गलत डाटा डालता है या प्रोसेसिंग के लिए गलत निर्देश देता है।
ITI CHNM Theory Desktop Computer Question Answer In Hindi
निम्न में से कौन आउटपुट डिवाइस है?
(a) कीबोर्ड
(b) माउस
(c) स्पीकर
(d) उपरोक्त सभी
Answer
स्पीकर
मॉडम में टेलीफोन लाइन को जोड़ने के लिए किस प्रकार के कनेक्टर का प्रयोग होता है?
(a) COM 1
(b) RJ11
(c) RJ45
(d) RJ10
Answer
RJ11
निम्न में से किस प्रकार के विज्ञान या तकनीकी में मानव जैसीसोच दर्शाने वाली मशीन के जैसी ही मशीन का निर्माण करने का प्रयास किया जाता है?
(a) नैनो विज्ञान
(b) नैनो तकनीकी
(c) सिमुलेशन
(d) ऑर्टिफीशियल इंटेलिजेंस
Answer
ऑर्टिफीशियल इंटेलिजेंस
सर्वर से संसाधन पाने वाले सभी कम्प्यूटर इनमें से किससे जुड़े होते हैं?
(a) नेटवर्क
(b) भेनफ्रेम
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) क्लाइंट
Answer
नेटवर्क
जब किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम का निर्माण किया जाता है तो उसप्रोग्राम की संरचना को डिजाइन करता है?
(a) एंड यूजर
(b) सिस्टम एनालिस्ट
(c) प्रोग्रामर
(d) उपरोक्त सभी
Answer
प्रोग्रामर
ऐसी डिवाइस जो CPU से नहीं जुड़ी होती है, …….. कहलाती है?
(a) लैंड लाइन डिवाइस
(b) ऑन लाइन डिवाइस
(c) ऑफ लाइन डिवाइस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
ऑफ लाइन डिवाइस
किसी कम्प्यूटर सिस्टम के 4 मुख्य अवयव क्या हैं?
(a) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट और स्टोरेज
(b) कीबोर्ड, डिस्प्ले, मेमोरी और डिस्क ड्राइव
(c) वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, डेटाबेस
(d) बिट्स, बाइट्स, वर्डस और OSI
Answer
इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट और स्टोरेज
कम्प्यूटर बंद होने के बाद भी PC के हार्डवेयर विन्यास काविवरण रखने में किसका उपयोग किया जाता है।
(a) सीएमओएस (CMOS)
(b) कैश (Cache)
(c) सीडी (CD)
(d) डीआरएएम (DRAM)
Answer
सीएमओएस (CMOS)
. EPROM का पूरा नाम………………है।
(a) Erasable Programmable Read-Only Memory
(b) Erasable Payble Read-Only Memory
(c) Erasable Payble Random Only Memory
(d) Erasable Programmable Random Only Memory
Answer
Erasable Programmable Read-Only Memory
फाइल एक्सेस करने की पद्धति है
(a) सीक्वेंशियल
(b) डायरेक्ट एक्सेस
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
(a) व (b) दोनों
एक MB डाटा को संग्रह करने के लिए कौनसा माध्यम उपयुक्त
(a) हार्ड डिस्क
(b) चुम्बकीय टेप
(c) CDROM
(d) फ्लॉपी
Answer
फ्लॉपी
इनमें से कौन-सी मेमोरी सबसे तेज है?
(a) CD-ROM
(b) फ्लॉपी
(c) कैश मैमोरी
(d) हार्ड डिस्क
Answer
कैश मैमोरी
किसी कम्प्यूटर सिस्टम के 4 मुख्य अवयव क्या हैं?
(a) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट और स्टोरेज
(b) कीबोर्ड, डिस्प्ले, मेमोरी और डिस्क ड्राइव
(c) वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, डेटाबेस
(d) बिट्स, बाइट्स, वर्डस और OSI
Answer
इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट और स्टोरेज
कम्प्यूटर बंद होने के बाद भी PC के हार्डवेयर विन्यास काविवरण रखने में किसका उपयोग किया जाता है।
(a) सीएमओएस (CMOS)
(b) कैश (Cache)
(c) सीडी (CD)
(d) डीआरएएम (DRAM)
Answer
सीएमओएस (CMOS)
EPROM का पूरा नाम………………है।
(a) Erasable Programmable Read-Only Memory
(b) Erasable Payble Read-Only Memory
(c) Erasable Payble Random Only Memory
(d) Erasable Programmable Random Only Memory
Answer
Erasable Programmable Read-Only Memory
फाइल एक्सेस करने की पद्धति है?
(a) सीक्वेंशियल
(b) डायरेक्ट एक्सेस
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
(a) व (b) दोनों
एक MB डाटा को संग्रह करने के लिए कौनसा माध्यम उपयुक्त
(a) हार्ड डिस्क
(b) चुम्बकीय टेप
(c) CDROM
(d) फ्लॉपी
Answer
फ्लॉपी
इनमें से कौन-सी मेमोरी सबसे तेज है?
(a) CD-ROM
(b) फ्लॉपी
(c) कैश मैमोरी
(d) हार्ड डिस्क
Answer
कैश मैमोरी
CDROM एक ………….. इकाई है।
(a) चुम्बकीय संग्रहण
(b) समान्तर संग्रहण
(c) विद्युत यांत्रिक संग्रहण
(d) उपरोक्त सभी
Answer
विद्युत यांत्रिक संग्रहण
किस मेमोरी का डाटा बिजली चले जाने पर नष्ट हो जाता है?
(a) RAM
(b) ROM
(c) फ्लॉपी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
RAM
मेमोरी की भण्डारण क्षमता की इकाई है –
(a) बाइट
(b) किलो बाइट
(c) मेगा बाइट
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
कैश मेमोरी क्या है?
(a) प्रत्यक्ष मेमोरी
(b) सेकेण्डरी मेमोरी
(c) सीपीयू एवं मुख्य मेमोरी के बीच स्थित तीव्र (Fast) मेमोरी
(d) सीपीयू एवं मुख्य मेमोरी के बीच स्थित धीमी (Slow) मेमोरी
Answer
सीपीयू एवं मुख्य मेमोरी के बीच स्थित तीव्र (Fast) मेमोरी
प्राइमरी स्टोरेज का उदाहरण है –
(a) रैम
(b) रोम
(c) ई-प्रोम
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
फ्लॉपी डिस्क है।
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) स्टोरेज
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
पर्सनल कम्प्यूटर के अन्य कम्पोनेन्ट्स को एक साथ जोड़ने वालाकम्पोनेन्ट है
(a) डिस्प्ले कार्ड
(b) कैबिनेट
(c) मदरबोर्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
मदरबोर्ड
ऐसा मदरबोर्ड जिसमें अधिकतर कम्पोनेन्ट्स मदरबोर्ड में ही समाहित होते हैं, कहलाते हैं
(a) इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड
(b) नॉन इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड
(c) सर्किट बोर्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
इंटीग्रेटेड मदरबोर्ड
मदरबोर्ड पर एक बड़ी वर्गाकार चिप जिस पर हीट सिंक तथा FAN लगा होता है, कहलाता है
(a) RAM
(b) माइक्रोप्रोसेसर चिप
(c) को-प्रोसेसर
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
माइक्रोप्रोसेसर चिप
माइक्रोप्रोसेसर पर हीट सिंक एवं पंखा लगे होने का लाभ है
(a) यह चिप के तापमान पर नियंत्रण रखता है।
(b) यह चिप को गंदगी से बचाता है।
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
यह चिप के तापमान पर नियंत्रण रखता है।
कनेक्टर जिसमें केबल को लगाया जाता है, कहलाता है
(a) कनेक्टर
(b) हब
(c ) पोर्ट
(d) उपरोक्त सभी
Answer
पोर्ट
WWAN कार्ड किसका एक रूप है?
(a) ब्लूटूथ कार्ड
(b) ईथरनेट कार्ड
(c) Wi-Fi कार्ड
(d) VGA पोर्ट
Answer
Wi-Fi कार्ड
RCA जैक कनेक्टर का प्रयोग किया जाता है –
(a) TV एवं VCR को OP देने के लिए
(b) टेलीकम्यूनिकेशन के लिए
(c) (a) व (b) दोनों के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
टेलीकम्यूनिकेशन के लिए
माउस तथा की-बोर्ड में प्रयोग किए जाने वाले कनेक्टर का नाम है
(a) PS2
(b) RCA
(c) (a) व (b) दोनों के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
PS2
माउस कनेक्टर (Ps2) में कितनी पिन होती हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
6
SMPS से मदरबोर्ड में दी जाने वाली पावर सप्लाई में कितनेपिन कनेक्टर को काम में लेते हैं?
(a) 10
(b) 4
(c) 12
(d) 6
Answer
12
पावर सप्लाई की लाल तार में करंट होता है
(a) +12V
(b) +5V
(c) -5V
(d) Grind
Answer
+5V
CPU FAN कनेक्टर में पिन होती हैं
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
3
उपकरण जो मुख्यरूप से स्कू रिट्रिया के लिए प्रयोग किया जाताहै, वह है
(a) स्लॉटेड स्क्रू ड्राइवर
(b) असेम्बली ट्वीजर्स
(c) श्री प्रॉग पार्ट रिट्रिवेयर
(d) लॉन्ग नोज प्लायर
Answer
श्री प्रॉग पार्ट रिट्रिवेयर
पर्सनल कम्प्यूटर में विविध काड्र्स को कार्य करने के लिए …. वोल्टेज की आवश्यकता होती है।
(a) AC
(b) DC
(c) AC तथा DC दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
DC
प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर …….. से निर्मित किया गया था।
(a) ठोस अवस्था ट्रांजिस्टर
(b) वैक्यूम ट्यूब
(c) चिप (Chips)
(d) IC’s
Answer
वैक्यूम ट्यूब
एक कम्प्यूटर जिसका एक वहनीय के रूप में विचार नहीं किया जाता है
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) लैपटॉप कम्प्यूटर
(c) नोटबुक कम्प्यूटर
(d) उपरोक्त सभी
Answer
माइक्रो कम्प्यूटर
निम्न में से कौनसी एक फॉन्ट शैली नहीं है?
(a) बोल्ड
(b) सुपरस्क्रीप्ट
(c) तिरछी
(d) रेगुलर
Answer
सुपरस्क्रीप्ट
आपके द्वारा नई ड्राइव स्थापित करने के बाद निम्नलिखित में से कौनसा योग्य होता है?
(a) शट डाउन
(b) रि-स्टार्ट
(c) स्लीप
(d) हाइबरनेट (Hibernate)
Answer
रि-स्टार्ट
अंडरलाइन किए गए टेक्स्ट और फोल्डर नाम को ……. के रूप में रेफर किया जाता है।
(a) हाइपरलिंक
(b) मीनू
(c) स्रोत ड्राइव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
हाइपरलिंक
तत्काल हटाई गयी फाइल …… में संचय हो जाती है।
(a) रिसाइकल बिन
(b) डेस्कटॉप
(c) टास्कबार
(d) माइ कम्प्यूटर
Answer
डेस्कटॉप
बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS) ……. में रहता है।
(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) कैश मैमोरी
Answer
ROM
दुनिया में आज अधिकतर कम्प्यूटर निम्नलिखित में से किस प्रकार के हैं
(a) डिजिटल
(b) हाइब्रिड
(c) एनालॉग
(d) कॉम्प्लेक्स
Answer
डिजिटल
निम्नलिखित में किस प्रकार के कम्प्यूटर में डाटा, डिस्क्रीट सिग्नल के रूप में रहता है
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) दोनों (a) और (b)
(d) हाइब्रिड कम्प्यूटर
Answer
डिजिटल कम्प्यूटर
Computer Input and Output Devices
1. मदर बोर्ड या सिस्टम बोर्ड (Motherboard of System Board)
2. रैण्डम एक्सेस मेमोरी (RAM)
3. बेसिक इनपुट-आउटपुट सिस्टम (BIOS)
4. बस (Bus)
5. स्टोरेज कण्ट्रोलर (Storage Controller)
6. वीडियो डिस्प्ले कण्ट्रोलर (Video Display Controller)
7. कम्प्यूटर बस कण्ट्रोलर (Computer Bus Controller)
8. साउण्ड कार्ड (Sound Card)
9. नेटवर्किंग (Networking)
10. मॉडम (Modem)
11. नेटवर्क कार्ड (Network Card)
12. की-बोर्ड (Keyboard)
13. माउस (Mouse)
14. ट्रेक बॉल (Track ball)
15. जॉयस्टिक, गेम पैड व गेम कण्ट्रोलर (Joystick, Game Pad or Game Controller)
16. इमेज स्कैनर (Image Scanner)
17. वेबकैम (Webcam)
18. माइक्रोफोन (Microphone)
19. प्रिन्टर (Printer)
20. मॉनीटर (Monitor)
21. स्पीकर (Speaker)
22. हैड सैट (Headset)