Question Paper

ITI CHNM Theory IP Addressing Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory IP Addressing Question Answer In Hindi

कम्प्यूटर नेटवर्किंग में IP एड्रेसिंग को समझने से पहले IP क्या है? पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल है। इसका अर्थ है कि इंटरनेट पर उपलब्ध प्रोटोकॉल। अब प्रोटोकॉल क्या है पता है। इसलिए प्रोटोकॉल उन नियमों का नाम है जो इंटरनेट नेटवर्क बनाने और संचालित करने में लागू होते हैं। अर्थात इंटनेट प्रोटोकॉल उन नियमों का समूह है जिनका पालन इंटरनेट पर किया जाता है।

ITI CHNM Theory IP Addressing Question Answer In Hindi

टेलनेट एप्लीकेशन द्वारा उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल है –
(a) टेलनेट
(b) एफटीपी
(c) एचटीटीपी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

टेलनेट

________ रिमोट कम्प्यूटर से कनेक्ट होने और लॉग इन करने देता है।
(a) टेलनेट
(b) एफटीपी
(c) एचटीटीपी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

टेलनेट

नेटवर्क एचटीटीपी में संसाधन लोकेट किये जाते हैं –
(a) यूनिफॉर्म स्त्रोत पहचानकर्ता (uniform resource identifier)
(b) यूनिक स्त्रोत लोकेटर (unique resource locator)
(c) यूनिक स्त्रोत पहचानकर्ता (unique resource identifier)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

यूनिफॉर्म स्त्रोत पहचानकर्ता (uniform resource identifier)

एचटीटीपी क्लाइंट सर्वर पर एक विशेष पोर्ट के लिए एक _________ कनेक्शन स्थापित करने के लिए अनुरोध करता है।
(a) यूजर डाटाग्राम प्रोटोकॉल
(b) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल
(c) ब्रोडर गेटवे प्रोटोकॉल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल

एफटीपी प्रोटोकॉल में क्लाइंट संपर्क ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल के रूप में सर्वर का उपयोग _________ हेतु करते हैं।
(a) ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल
(b) यूजर डाटाग्राम प्रोटोकॉल
(c) डाटाग्राम कन्जेशन कंट्रोल प्रोटोकॉल
(d) स्ट्रीम कंट्रोल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल

Answer

ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल

एफटीपी (FTP) किस मोड में क्लाइंट कंट्रोल और डाटा दोनों आरंभ करता है?
(a) एक्टिव मोड़
(b) पैसिव मोड
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

पैसिव मोड

एक टीसीपी कनेक्शन पर, किसमें क्लाइंट और सर्वर के बीच मल्टीपल ऑब्जेक्ट भेजे जा सकते हैं?
(a) परसिस्टेंट एचटीटीपी
(b) नॉनपरसिस्टेंट एचटीटीपी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

परसिस्टेंट एचटीटीपी

एचटीटीपी (HTTP) __________ प्रोटोकॉल है।
(a) एप्लीकेशन लेयर
(b) ट्रांसपोर्ट लेयर
(c) नेटवर्क लेयर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एप्लीकेशन लेयर

टेलनेट के लिए वेब ब्राउजर में लिखा जाने वाला सही सिंटेक्स है

(a) telnet//www.sanfoundry.com
(b) telnet:www.sanfoundry.com
(c) telnet://www.sanfoundry.com
(d) telnet www.sanfoundry.com

Answer

telnet://www.sanfoundry.com

टेलनेट है
(a) नेट पर टेलीविजन
(b) टेलीफोन का नेटवर्क
(c) रिमोट लॉग इन
(d) टेलीशॉपिंग साइट

Answer

रिमोट लॉग इन

निम्न में से कौनसा सही नहीं है ?
(a) टेलनेट एक सामान्य प्रयोजन क्लाइंट-सर्वर प्रोग्राम है।
(b) टेलनेट रिमोट कम्प्यूटर पर उपयोगकर्ता को एप्लीकेशन एक्सेसकरने देता है।
(c) टेलनेट का उपयोग फाइल ट्रान्सफर करने के लिए भी कियाजा सकता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

टेलनेट का उपयोग फाइल ट्रान्सफर करने के लिए भी कियाजा सकता है।

टीसीपी/आईपी एक _________ श्रेणीबद्ध प्रोटोकॉल सूट है जोओएसआई मॉडल से पहले विकसित किया गया है।
(a) सात-लेयर
(b) पांच-लेयर
(c) छह-लेयर
(b) चार-लेयर

Answer

पांच-लेयर

टीसीपी एक _________ प्रोटोकॉल है।
(a) धारा उन्मुख
(b) मैसेज उन्मुख
(c) ब्लॉक उन्मुख
(d) पैकेट उन्मुख

Answer

धारा उन्मुख

निम्न में से कौनसी टीसीपी/आईपी प्रोटोकॉल की लेयर नहीं है।
(a) फिजिकल लेयर
(b) लिंक लेयर
(c) नेटवर्क लेयर
(d) ट्रांसपोर्ट लेयर

Answer

फिजिकल लेयर

टीसीपी ग्रुप को एक साथ एक पैकेट में कहा जाता है।
(a) यूजर डाटाग्राम
(b) सेगमेंट
(c) डाटाग्राम
(d) पैकेट

Answer

सेगमेंट

किसी सब-C नेटवर्क में, जहां पर 14 होस्ट्स हो और एक होस्ट एड्रेस 193.145.122.76 हैं, वहां गेटवे इंटरफेस का नेटमास्क क्या है?
(a) 255.25525524
(b) 193.145.12.15
(c) 255.255.255.0
(d) 255.255255240

Answer

255.255255240

इनमें से क्या इन्टरनेट पर डाटा ट्रांसमिशन के नियंत्रण के लिए नियम और विधियों का समूह है
(a) IP एड्रेस
(b) डोमेन
(c) प्रोटोकॉल
(d) गेटवे

Answer

प्रोटोकॉल

IPV4 एड्रेस
(a) 8-बिट
(b) 16–बिट
(c) 32-बिट
(d) 64-बिट

Answer

64-बिट

सबनेटिंग मदद करता है।
(a) एक बड़े नेटवर्क को कई छोटे नेटवर्क बनाने में सहायता करता
(b) नेटवर्क को नेटवर्क क्लासेस में विभाजित करने में मदद करता
(c) नेटवर्क की गति को बढ़ाता है।
(d) उपरोक्त से कोई नहीं

Answer

एक बड़े नेटवर्क को कई छोटे नेटवर्क बनाने में सहायता करता

IPv4 में, ………… वर्ग में प्रत्येक ब्लॉक में अधिकतम संख्या में एड्रेस होते हैं।
(a) A
(b) B
(c) D
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

A

निम्न में से एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल नहीं है –
(a) एचटीटीपी (HTTP)
(b) एसएमटीपी (SMTP)
(c) एफटीपी (FTP)
(d) टीसीपी (TCP)

Answer

टीसीपी (TCP)

टीसीपी/आईपी लेयर में डाटा यूनिट को कहा जाता है
(a) संदेश
(b) सेगमेंट
(c) डाटाग्राफ
(d) फ्रेम

Answer

फ्रेम

मूल होस्ट को एक डेस्टिनेशन नेटवर्क अज्ञात सन्देश भेजने केलिए किस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है?
(a) TCP
(b) ARP
(c) ICMP
(d) BOOT

Answer

ICMP

किस श्रेणी के IP एड्रेस में सबसे ज्यादा होस्ट एड्रेस उपलब्ध होते हैं
(a) A
(b) B
(c ) C
(d) (a) और (b) दोनों

Answer

A

TCP/IP की कौनसी लेयर OSI की ट्रांसपोर्ट लेयर के बराबर होती है
(a) एप्लीकेशन
(b) होस्ट-टू-होस्ट
(c) इन्टरनेट
(d) नेटवर्क एक्सेस

Answer

इन्टरनेट

IP एड्रेस की कौनसी श्रेणी एक नेटवर्क आई.डी पर 254 होस्ट एड्रेस प्रदान करती हैं
(a) श्रेणी A
(b) श्रेणी B’
(c) श्रेणी C
(d) श्रेणी D

Answer

श्रेणी C

निम्न में से IP के लिए कौनसा मान्य नहीं हैं-
(a) एरर रिपोर्टिंग
(b) एड्रेसिंग कन्वेंशन को संभालना
(c) डाटाग्राम को फॉर्मेट करना
(d) पैकेट हैंडलिंग कन्वेंशन

Answer

एरर रिपोर्टिंग

IPv6 एड्रेस कितना लंबा होता है
(a) 32 बिट का
(b) 128 बाइट का
(c) 64 बिट का
(d) 128 बिट का

Answer

128 बिट का

TCP/IP में कौनसी बेसिक लेयर नहीं हैं-
(a) डाटा लिंक लेयर
(b) ट्रांसपोर्ट लेय
(c )इटरनेट लेयर
(d) नेटवर्क लेयर

Answer

डाटा लिंक लेयर

कौनसा पद IP एड्रेस से सम्बंधित है –
(a) IPv6
(b) सबनेटिंग
(c) IPv4
(d) उपरोक्त सभी

Answer

सबनेटिंग

कौनसी कमांड आपके IP एड्रेस को प्रदर्शित करेगी?
(a) lfconfig
(b) Ping
(c) Nestat
(d) Ipconfig

Answer

lfconfig

यदि क्लाइंट को कोई एक्सटेंशन नहीं मिला है तो IPएड्रेस पर क्या असर पड़ता है?
(a) DHCPOFFER भेजा जाता है।
(b) सर्वर से DHCPNAK भेजा जाता है।
(c) क्लाइंट IP ड्रॉप कर देता है।
(d) सर्वर से DHCPDISCOVER भेजा जाता है।

Answer

क्लाइंट IP ड्रॉप कर देता है।

IP एड्रेस की कौनसी क्लास 131.0.225.15.225.255.255.0 है?
(a) A
(b) B
(c) c
(d) प्राइवेट

Answer

A

मिनिमम कैपेबिलिटी और मिनिमम ओवरहेड के साथ फाइल ट्रान्सफर करने के लिये कौनसे TCP/IP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है?
(a) TELNET
(b) TFTP
(c) RARP
(d) उपरोक्त सभी

Answer

TFTP

एक IPv6 एड्रेस कितना लम्बा होता है.
(a) 32 बिट्स
(b) 128 बाइट
(c) 64 बिट्स
(d) 128 बिट्स

Answer

128 बिट्स

Network Address Translation का कौनसा फ्लेवर एक IPएड्रेस रखने के लिए प्रयोग किया जा सकता है जो बहुत से। यूजरों को ग्लोबल इन्टरनेट से जुड़ने में मदद करता है?
(a) NAT
(b) Static
(c) Dynamic
(d) PAT

Answer

PAT

किसी डेस्टिनेशन नेटवर्क अनजान मैसेज को वापस ओरिजिनेटिंग होस्ट में भेजने के लिए किस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है?
(a) TCP
(b) ARP
(c) ICMP
(d) BootP

Answer

ICMP

निम्न में से IP एड्रेस की कौनसी क्लास में सबसे अधिक वायडिफॉल्ट होस्ट एड्रेस उपलब्ध होते हैं?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) A और B दोनों

Answer

A

किसी विशेष इंटरफेस पर यह देखने के लिए कि क्या एक IPएक्सेस लिस्ट इनेबल है या नहीं, कौनसी राउटर कमांड का प्रयोग किया जाता है?
(a) show ip port
(b) show access- list
(c) show ip interface
(d) show access-list interface

Answer

show ip interface

किसी यूनिकास्ट एड्रेस की व्याख्या करने के सम्बन्ध में निम्नलिखितमें से कौनसा कथन सत्य है?
(a) यूनिकास्ट एड्रेस को एड्रेस किये गये पैकेट्स एक सिंगलइंटरफेस पर पहुंचते है
(b) ये IPv4 में एक रेगुलर पब्लिसिटी रूटेबल एड्रेस की तरह योरटिपिकल पब्लिसिटी रूटेबल एड्रेस हैं।
(c) ये IPv4 में चार प्राइवेट एड्रेस की तरह है जिसमें वे राउट नहींकर पाते हैं।
(d) इन एड्रेसों का निर्माण नॉन-राउटिंग उद्देश्य के लिए हुआ हैलेकिन ये लगभग ग्लोबली यूनिक है इसीलिए हो सकता है कीउनके पास एक एड्रेस ओवरलैप हो

Answer

यूनिकास्ट एड्रेस को एड्रेस किये गये पैकेट्स एक सिंगलइंटरफेस पर पहुंचते है

आप अपने लोकल होस्ट (IPv6 के साथ) के लूपबैक एड्रेस कोपिंग करना चाहते हैं। आप क्या टाइप करेंगे?
(a) Ping 127.0.0.1
(b) Ping 0.0.0.0
(c) Ping::1
(d) trace 0.0::1

Answer

Ping::1

IPV एड्रेस लम्बा होता है।
(a) 8 बिट
(b) 16 बिट
(c) 24 बिट
(d) 32 बिट

Answer

32 बिट

IP एड्रेस में अंतिम एड्रेस दर्शाता है।
(a) यूनिकास्ट एड्रेस
(b) नेटवर्क एड्रेस
(c) ब्रॉडकास्ट एड्रेस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ब्रॉडकास्ट एड्रेस

IP एड्रेस, या इंटरनेट प्रोटोकॉल, एक संख्यात्मक लेबल है जो कम्प्यूटर नेटवर्क में भाग ले रहे उपकरणों को अपने नोड्स के बीच संचार करने के लिए आबंटित किया जाता है। IP Address दो महत्वपूर्ण काम करता है: मेजबान या नेटवर्क इंटरफेस का पता लगाना और उसके स्थान का पता लगाना वह कहां है और क्या मांग रहे हैं, दोनों नाम बताते हैं। वहां तक पहुंचने का एक रास्ता बताया गया है। TCIP/IP Designer ने IP Address को एक 32-बिट संख्या बताया है. आज भी इस प्रणाली को इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 4 या IPv4 कहा जाता है। 1995 में, इंटरनेट के व्यापक विकास के कारण 128-बिट का उपयोग करके एक नया परिचयन सिस्टम (IPv6) बनाया गया, जो 1998 में एक स्टैंडर्ड बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading