Question Paper

ITI CHNM Theory – Network Components Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – Network Components Question Answer In Hindi

नोड्स को विभिन्न स्रोतों को साझा करने की अनुमति देने वाला दूरसंचार नेटवर्क कम्प्यूटर नेटवर्क या डाटा नेटवर्क है। डाटा लिंक नेटवर्क कम्प्यूटिंग उपकरणों को एक दूसरे से डाटा साझा करते हैं।

आजकल कंप्यूटर नेटवर्क में कई प्रकार के नेटवर्क घटकों (Network components) का उपयोग होता है। जैसे मोडेम, हब, रूटर, ब्रिज, गेट-वे और रिपीटर इन कम्पोनेन्ट्स की सहायता से किसी भी डाटाबेस, जो कम्प्यूटर नेटवर्किंग द्वारा जुड़े हुए सभी कम्प्यूटरों पर उपलब्ध है, को एक्सेस किया जा सकता है।

निम्न में से कौनसी डिवाइस डिजिटल सिग्नल्स को एनालॉगसिग्नल्स में बदलती है, जिनको पारंपरिक टेलीफोन लाइनों पर भेजा जा सकता है?
(a) राउटर
(b) गेटवे
(c) स्विच
(d) मॉडेम

Answer

मॉडेम

निम्न में से कौनसी डिवाइरा एक नेटवर्क डिवाइस से भेजे जाने वाले डाटा को प्राप्त करती है और प्राप्तकर्ता की परवाह किए बिना नेटवर्क की सभी डिवाइस पर डाटा को आगे भेजती है?
(a) डीएनएस सर्वर
(b) रिवव
(c) हब
(d) गेटवे

Answer

हब

निम्न में से कौनसी डिवाइस एक नेटवर्क डिवाइस से भेजे जानेवाले डाटा को प्राप्त करती है और मैक (MAC) एड्रेस के आधार पर गंतव्य नोड पर आगे भेजती है?
(a) हब
(b) स्विच
(c) गेटवे
(d) मॉडेम

Answer

स्विच

निम्न में से कौनसी डिवाइस का उपयोग नेटवर्क के विभिन्न भागोंको जोड़ने और उनके बीच ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए किया जाता है?
(a) ब्रिज
(b) हब
(c) गेटवे
(d) रिपीटर

Answer

ब्रिज

निम्न में से कौनसी डिवाइस का डायरेक्ट ट्रैफिक नेटवर्क मैएड्रेस पर आधारित ना होकर सॉफ्टवेयर विन्यास नेटवर्क एड्रेस पर आधारित होता है ?
(a) राउटर
(b) हब
(c) ब्रिज
(d) निक (NIC)

Answer

हब

निम्न में से कौनसी नेटवर्क डिवाइस सिस्टम डाटा को एक सेदूसरे फॉर्मेट में अनुवाद करती है?
(a) हब
(b) डीएचपी सर्वर
(c) गेटवे
(d) निक (NIC)

Answer

गेटवे

निम्न में से कौनसी टर्म का उपयोग एक हार्डवेयर या सॉफ्टवेयरआधारित डिवाइस, जो कि नेटवर्क को बाहरी खतरों से बचाती है, को परिभाषित करने के लिए किया जाता है?
(a) निक (NIC)
(b) गेटवे
(c) फायरवॉल
(d) हब

Answer

फायरवॉल

निम्न में से कौनसी डिवाइसें नेटवर्क से जुड़ी डिवाइसें है जोटीसीपी/आईपी का उपयोग करती हैं, तथा उन्हें आईपी एड्रेस प्रदान करती है?
(a) डीएचसीपी सर्वर
(b) निक (NIC)
(c) गेटवे
(d) हब

Answer

डीएचसीपी सर्वर

निम्न में से कौनसी डिवाइस होस्ट नेम को आईपी एड्रेस में बदलती है?
(a) डीएनएस सर्वर
(b) हब
(c) डीएचसीपी सर्वर
(d) फायरवॉल

Answer

डीएनएस सर्वर

स्विच डिवाइस के ओएसआई (0s/) मॉडल की _______ है।
(a) नेटवर्क लेयर
(b) डाटा लिंक लेयर
(c) एप्लीकेशन लेयर
(d) सेशन लेयर

Answer

डाटा लिंक लेयर

हब _______ डिवाइस है और स्विच डिवाइस _______ है।
(a) यूनीकास्ट, मल्टीकास्ट
(b) मल्टीकास्ट, यूनीकास्ट
(c) ब्रॉडकास्ट, यूनीकास्ट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ब्रॉडकास्ट, यूनीकास्ट

स्टार टोपोलॉजी सेंट्रल डिवाइस पर आधरित होती है जो कि _______ हो सकती है।
(a) हब
(b) स्विच
(c) ब्रिज
(d) (a) और (b) दोनों

Answer

(a) और (b) दोनों

एक डीवीडी का डाटा डिस्क पर _______ के रूप में आयोजितकिया जाता है।
(a) छोटे गङ्कों (pits) और धक्कों (bumps)
(b) छोटे गड्डों
(c) छोटे बाइट्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

छोटे गङ्कों (pits) और धक्कों (bumps)

प्रोटोकॉल्स है –
(a) किस तरह कम्यूनिकेशन घटक कम्यूनिकेट करेंगे इसका अनुबंध
(b) डाटा ट्रान्सफर करने के लिए लॉजिकल कम्यूनिकेशन चैनल्स
(c) फिजिकल कम्यूनिकेशन डाटा को ट्रान्सफर करने के लिएइस्तेमाल किया जाने वाला चैनल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

किस तरह कम्यूनिकेशन घटक कम्यूनिकेट करेंगे इसका अनुबंध

कम्यूनिकेशन सैटेलाइट में मल्टीपल रिपीटर कहलाते है?
(a) डिटेक्टर
(b) मॉड्यूलेटर्स
(c) स्टेशन
(d) ट्रांसपोंडर

Answer

मॉड्यूलेटर्स

एक फायरवॉल को एक पॉइंट पर इंस्टॉल किया जाता है जहांसुरक्षित आंतरिक इन्टरनेट और अविश्वस्त बाहरी नेटवर्क मिलते हैं जिसे _______ कहा जाता है।
(a) चोक पॉइंट
(b) मीटिंग पॉइंट
(c) फायरवॉल पॉइंट
(d) सुरक्षित (secure) पॉइंट

Answer

चोक पॉइंट

निम्न में से फायरवॉल के टाइप हैं
(a) पैकेट फिल्टरिंग (packet filtering) फायरवॉल
(b) ड्यूअल होम्ड गेटवे (dual homed gateway) फायरवॉल
(c) स्क्रीन होस्ट (screen host) फायरवॉल
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

आईपी सुरक्षा घटकों में शामिल है।
(a) ऑथेन्टिकेशन हैडर (AH)
(b) एन्कैप्सुलेटिंग सिक्योरिटी पेलोड (ESP)
(c) इन्टरनेट की एक्सचेंज (IKE)
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

मोड़ में आईपी हैडर के तुरंत बाद ऑथेन्टिकेशन हैडर को इन्सर्ट किया जाता है।
(a) टनल (Tunnel)
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) ऑथेन्टिकेशन
(d) (a) और (b) दोनों

Answer

टनल (Tunnel)

कम्यूटर का नेटवर्क है
(a) केबल के साथ नेटवर्क कम्प्यूटर
(b) केबल के बिना नेटवर्क कम्प्यूटर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) और (b) दोनों

एफटीपी (FTP) है –
(a) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (file transfer protocol)
(b) फाइल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल (file transmission protocol)
(c) फॉर्म ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (form transfer protocol)
(d) फॉर्म ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल (form transrmission protocol)

Answer

फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (file transfer protocol)

______ स्विचिंग में पथ एक-दूसरे से अलग होते हैं।
(a) समय–विभाजन
(b) दो आयामी
(c) स्पेस-विभाजन
(d) तीन आयामी

Answer

स्पेस-विभाजन

जब एक राउटर एक डाटाग्राम को रूट नहीं कर सकता है, तोडाटाग्राम अलग हो जाता है और स्त्रोत को निम्न मैसेज भेजता है
(a) गंतव्य पहुंचने योग्य नहीं है
(b) गंतव्य तक पहुंच गए
(c) गंतव्य रूका है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

गंतव्य पहुंचने योग्य नहीं है

जब एक राउटर को किसी अन्य नेटवर्क के लिए डिजाइन कियेपैकेट को भेजना होता है तो इसकी जानकारी होनी चाहिए।
(a) गंतव्य एड्रेस
(b) स्त्रोत एड्रेस
(c) पाथ
(d) आईपी एड्रेस

Answer

गंतव्य एड्रेस

एक विकल्प जिसका उपयोग राउटर द्वारा डाटाग्राम के प्रोसेस कासमय रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है, कहलाता है –
(a) टाइमस्टाम्प (Timestamp)
(b) टाइमसोर्स (Timesource)
(c) टाइम आईपी (Time IP)
(d) टाइमरैप (Timewap)

Answer

टाइमस्टाम्प (Timestamp)

एक होस्ट और राउटर ) _______भेज कर ग्रुप में शामिल होसकते हैं।
(a) छोड़ने की रिपोर्ट (leave report)
(b) शामिल होने की रिपोर्ट (joining report)
(c) सदस्यता रिपोर्ट मैसेज (membership report message)
(d) सदस्यता छोड़ने की रिपोर्ट (membership leave report)

Answer

सदस्यता रिपोर्ट मैसेज (membership report message)

एक्सेस पॉइंट के बारे में कौनसा कथन सही हैं
(a) एक्सेस पॉइंट वह स्टेशन हैं जो डाटा को ट्रांसमिट और प्राप्त करता है।
(b) एक्सेस पॉइंट नेटवर्क के जरिए एक यूजर को दूसरे यूजर से जोड़ता है।
(c) एक नेटवर्क एरिया के अंतर्गत प्रत्येक एक्सेस पॉइंट कई कार्य एकसाथ कर सकता है।
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

निम्न में से कौन नेटवर्किंग से सम्बंधित नहीं है?
(a) राउटर
(b) ब्रिज
(c) गेट वे
(d) BIOS

Answer

ब्रिज

कौनसी कमांड RIP राउटिंग अपडेट को दर्शाता है?
(a) show ip route
(b) debug iproute
(c) show protocols
(d) debug ip route

Answer

debug iproute

आप अपने राउटर कंसोल पर debug ip rip टाइप करते हैं और आपको 16के मेट्रिक के साथ 172.16.10.2 दिखाई देता है। इसका क्या अर्थ है?
(a) राउट 16 होप्स दूर है।
(b) राउट पहुंच के बाहर है
(c) राउट में 16 माइक्रोसॉफ्ट की देरी है।
(d) राउट ने एक सेकंड में 16 मैसेज लाइन में लगा दिए है।

Answer

राउट में 16 माइक्रोसॉफ्ट की देरी है।

यदि आपकी राउटिंग टेबल एक ही राउट में स्टेटिक एक RIPऔर एक राउट IGRP हो तो बाय डिफॉल्ट कौनसे राउट पैकेट का प्रयोग किया जायेगा?
(a) कोई भी उपलब्ध राउट
(b) RIP राउट
(c) स्टेटिक राउट
(d) GRP

Answer

स्टेटिक राउट

निम्न में से कौनसी कमांड का प्रयोग पहले से मौजूद एक इंटरफेस से RIP राउटिंग अपडेट को रोकने के लिए किया जाता। है लेकिन यह अभी भी इंटरफेस को RIP राउट अपडेट ग्रहण करने के लिए नहीं रोकता है?
(a) ROUTER (CONFIG-if)# NO ROUTING
(b) ROUTER (CONFIG-if)# PASSIVE INTERFACE
(c) ROUTER (CONFIG-if)# PASSIVE-INTERFACE s0
(d) ROUTER (CONFIG-if)# NOROUTING UPDATES

Answer

ROUTER (CONFIG-if)# PASSIVE-INTERFACE s0

आप राउटर इंटरफेस की एक्सेस लिस्ट को लागू करने के लिए कौनसी कमांड का प्रयोग करेंगे?
(a) ip access-list 101 out
(b) access-list ip 101 in
(c) ip access-group 101 in
(d) access-group ip 101 in

Answer

ip access-group 101 in

RIPng किस मल्टीकास्ट एड्रेस का प्रयोग करता है?
(a) FF02::A
(b) FF02::9
(c) FF02:5
(d) FF02::6

Answer

FF02::9

उस राउटिंग का प्रकार बताइए जिसमें प्रत्येकको उसके उद्गम पैकेट जहां से वह आया है उसे छोड़कर, पास के दूसरे राउटरों में भेजा जाता है? इनकमिंग पैकेट है?
(a) डिस्ट्रीब्यूशन
(b) मल्टीकास्ट
(c) लिंक-स्टेट
(d) फ्लडिंग

Answer

फ्लडिंग

ओप्टिमैलिटी सिद्धांत के कारण राउटर से सबसे छोटा रूट, जो अन्य राउटर का निर्माण करता है, कहलाता है
(a) शॉर्ट-नोड
(b) कट-ट्री
(c) सिंक-ट्री
(d) बाइनरी-ट्री

Answer

सिंक-ट्री

स्टेटिक राउटिंग की तुलना में डायनेमिक राउटिंग का मुख्य अंतर है?
(a) रियल-टाइम कनेक्शन एस्टेब्लिश्मेंट
(b) डायनेमिक राउटिंग टेबल-अपडेट
(c) फ्लडिंग के अगेंस्ट डायनेमिक व्यवहार
(d) मल्टीप्ल आउटपुट रूट

Answer

डायनेमिक राउटिंग टेबल-अपडेट

मॉड्यूलेटर-डीमॉड्यूलेटर शब्द का संक्षिप्त रूप है मोडेम। डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलने की प्रक्रिया को डिमॉड्यूलेशन कहते हैं, जबकि डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलने की प्रक्रिया को मॉड्यूलेशन कहते हैं। डिजिटल माइक्रोकम्प्यूटर एनालॉग मोडेम द्वारा टेलीफोन लाइनों के माध्यम से संचार करते हैं। इस संचार में डाटा और ध्वनि दोनों होते हैं। डाटा मोडेम से भेजने की दर बदलती रहती है। ट्रांसफर दर या ट्रांसफर गति बाइट प्रति सेकण्ड (bps) में व्यक्त की जाती है। जितनी जल्दी इसकी गति होगी, उतनी जल्दी आप जानकारी भेज और प्राप्त कर सकेंगे। 33.6 kbps मॉडेम से एक चित्र भेजने में 75 सेकंड लगते हैं, जबकि 56 kbps मॉडेम से 45 सेकंड लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button