Question Paper

ITI CHNM Theory – Data Communication Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – Data Communication Question Answer In Hindi

जीवन के हर हिस्से में डेटा की आवश्यकता होती है। हमेशा प्रत्येक व्यक्ति का लक्ष्य डाटा को सुरक्षित रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करना है। जैसे समाचार-पत्रों और टीवी न्यूज चैनल्स देश-विदेश में घटने वाले विभिन्न घटनाक्रमों से संबंधित सूचनाओं और आंकड़ों को विभिन्न संचार माध्यमों से साझा करते हैं।

रेल दुर्घटना होने पर सरकार केवल इन आंकड़ों से कार्रवाई करती है, जैसे कि टीवी न्यूज चैनलों और समाचार पत्रों से ही पूरी दुनिया को जानकारी मिलती है, जिससे प्रशासन को बचाव कार्य शुरू करना आसान हो जाता है ताकि कम से कम लोगों और धन की हानि हो सके। संचार माध्यमों का एक महत्वपूर्ण योगदान किसी देश के विकास में होता है।

ITI CHNM Theory – Data Communication Question Answer In Hindi

कौनसी बहुसंकेतन तकनीक में प्रकाश बीम से बने सिग्नल्स ________शामिल है?
(a) डब्ल्यूडीएम (WDM)
(b) एफडीएम (FDM)
(c) टीडीएम (TDM)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

डब्ल्यूडीएम (WDM)

एक स्थानीय टेलीफोन नेटवर्क ________ का एक उदाहरण है।
(a) पैकेट स्विच्ड
(b) संदेश स्विच्ड
(c) सर्किट स्विच्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

सर्किट स्विच्ड

पारंपरिक केबल टीवी प्रणाली का इस्तेमाल ________ केबल एंडटू एंड करने के लिए किया जाता है।
(a) विस्टेड पेयर
(b) फाइबर ऑप्टिक
(c) कोएक्सिअल
(d) उपरोवत में से कोई नहीं

Answer

कोएक्सिअल

आधुनिक टेलीफोन नेटवर्क अब ________ है।
(a) डिजिटल
(b) डिजिटल रूप में एनालॉग
(c) एनालॉग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

डिजिटल रूप में एनालॉग

डाटा सम्प्रेषण की निम्न में से कौनसी विधि सीरियल सम्प्रेषणलिंक से डाटा को सम्प्रेषित करने के लिए उपयोग की जाती है?
(a) सिम्प्लेक्स
(b) हाफ डुप्लेक्स
(c) फुल डुप्लेक्स
(d) (b) तथा (c) दोनों

Answer

फुल डुप्लेक्स

टेलनेट की कौनसी ऑपरेटिंग प्रणाली फुल डुप्लेक्स होती है?
(a) डिफॉल्ट प्रणाली
(b) सर्वर प्रणाली
(c) लाइन प्रणाली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

लाइन प्रणाली

ट्रांसमिशन तकनीकी के उपलब्ध प्रकार हैं –
(a) ब्रॉडकास्ट
(b) पॉइंट-टू-पॉइंट
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) और (b) दोनों

डाटा लिंक लेयर के कार्य क्या है –
(a) पैकेजिंग
(b) एड्रेसिंग
(c) फ्लो कंट्रोल
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

डिरट्रीब्यूटेड प्रोसेसिंग का लाभ क्या है –
(a) सुरक्षा/एन्कैप्सुलेशन
(b) वितरित डाटाबेस
(c) समस्याओं का तीव्र समाधान
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

निम्न में से कौन OSI लेयर नहीं हैं
(a) ट्रांसपोर्ट लेयर
(b) सेशन लेयर
(c) इंटरनेट लेयर
(d) प्रेजेंटेशन लेयर

Answer

इंटरनेट लेयर

नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली लेयर्स हैं-
(a) फिजिकल लेयर
(b) डाटा लिंक लेयर
(c) नेटवर्क लेयर
(d) उपरोक्त सभी

Answer

उपरोक्त सभी

आपके पास 10Mbps lhal-dupler वाले हब में 10 यूजर प्लग्ड इनहै। वहां एक सर्वर भी 10Mbps liuly-duplerवाले हब से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक होस्ट सर्वर से कितनी बैंडविड्थ प्राप्त कर रहा है?
(a) 100kbps
(b) 1 mbps
(c) 2 mbps
(d) 10 mbps

Answer

10 mbps

OSI मॉडल में हब निर्दिष्ट होता है।
(a) सेशन लेयर
(b) फिजिकल लेयर
(c) डाटा लिंक लेयर
(d) एप्लीकेशन लेयर

Answer

सेशन लेयर

ADSL का अर्थ हैं
(a) एसिमेट्रिक ड्यूल सब्सक्राइबर लाइन
(b) एसिमेट्रिक डिजिटल सिस्टम लाइन
(c) एसिगेट्रिक ड्यूल सिस्टम लाइन
(d) एसिमेट्रिक डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन

Answer

एसिमेट्रिक डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन

……. कनेक्शन में दो से अधिक उपकरण एक ही लिंक को साझा कर सकते हैं
(a) मल्टीपॉइंट
(b) पॉइंट-टू-पॉइंट
(c) प्राथमिक
(d) द्वितीयक

Answer

मल्टीपॉइंट

इनमें से क्या डाटा की संरचना या प्रारूप को प्रस्तुत किये गये क्रम को संदर्भित करता है
(a) रोमांटिक्स
(b) सिंटेक्स
(c) टाइमिंग
(d) उपरोक्त सभी

Answer

सिंटेक्स

इस पोस्ट में आपको networking mcq questions and answers,networking mcq questions,data communication mcq questions,mcqs questions of computer networking,data communication and computer network,data communication and network important questions,bca data communication & networking question paper से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button