ITI CHNM Theory Occupational Safety Question Answer
साथ ही, प्रशिक्षुओं से आशा की जाती है कि वे शिक्षकों या शिक्षकों का सम्मान करें और उनके निर्देशों का पालन करें। नियमित कक्षा उपस्थिति भी प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य है। यदि कोई प्रशिक्षु किसी कारणवश कक्षा में नहीं आता है, तो उसे नियमानुसार समय पर संबंधित कर्मचारी या विभागाध्यक्ष (Head of Department) को सूचित किया जाना चाहिए। प्रत्येक संस्थान (Institute) हर समय अपनी उपस्थिति का रिकॉर्ड रखता है।
कक्षा में प्रशिक्षु को प्रवेश करने से पहले दरवाजे पर दस्तक देकर उपस्थित प्रशिक्षक से अनुमति लेनी चाहिए। जब तक अनुमति नहीं मिलती, प्रशिक्षक को कक्षा से बाहर रहना चाहिए। यदि प्रशिक्षु बहुत देर से आया है, तो उसे रिसेप्शन पर जाकर रिसेप्सनिस्ट से एक लेट स्लिप लेकर उसे संबंधित कर्मचारी के पास जमा करना चाहिए।
ITI CHNM Theory Occupational Safety Question Answer
किसी भी कोर्स या पढ़ाई करने के लिए प्रशिक्षु के अंदर क्या होना चाहिए?
(a) अनुशासन
(b) सुंदर व्यक्तित्व
(c) शासन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अनुशासन
. किसी संस्थान को प्रशिक्षुओं से किस प्रकार की आशा होती है?
(a) उचित उपस्थिति रिकॉर्ड
(b) अनुशासन
(c) सुन्दर व्यक्त्वि
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
प्रशिक्षु को क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले निम्न में से क्या करना चाहिए?
(a) प्रशिक्षक से प्रवेश की अनुमति
(b) अनुशासन
(c) सुन्दर व्यक्त्वि
(d) उपरोक्त सभी
Answer
प्रशिक्षक से प्रवेश की अनुमति
यदि किसी प्रशिक्षु की उपस्थिति बहुत कम है तो उसके साथ क्या करना चाहिए?
(a) कानूनी कार्यवाही
(b) फाइनल परीक्षा से वंचित
(c) कक्षा में बैठने की अनुमति न देना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
फाइनल परीक्षा से वंचित
कष्टदायी विद्युत आघात के लिए विद्युत धारा की मात्रा होनी चाहिए
(a) 3 mA
(b) 15 mA
(c) 25 mA
(d) 50 mA
Answer
50 mA
एक अच्छे संस्थान में निम्न में किन-किन संसाधनों की व्यवस्था होनी चाहिए?
(a) कम्प्यूटर लैब
(b) लाइब्रेरी
(c) अनुभवी प्रशिक्षक या फैकल्टी
(d) उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
निषेध चिन्ह का आकार होता है
(a) तिकोना
(b) गोल
(c) वर्गाकार
(d) आयताकार
Answer
गोल
ऑक्सीजन आपूर्ति से आग को अलग करने को कहा जाता है
(a) स्टार्विंग
(b) स्मूथनिंग
(c) कूलिंग
(d) प्रिवेन्टिंग
Answer
स्मूथनिंग
कार्यस्थल को नियमित रूप से जांचने की आवश्यकता क्यों होती है?
(a) यह देखने के लिए कि कार्य करने की जगह का वातावरण है या नहीं
(b) यह देखने के लिए कि कोई प्रशिक्षु या कर्मचारी उपस्थित हैया नहीं।
(c) यह देखने के लिए कि सभी अपना कार्य कर रहे है या नहीं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
यह देखने के लिए कि कार्य करने की जगह का वातावरण है या नहीं
जमीन से किसी भार को उठाने पर सामान्यतः होने वाली चोट होती है?
(a) शरीर में कंपकपी
(b) घुटने में खरोंच लगना
(c) सिर से सम्बन्धित चोट
(d) पीठ से सम्बन्धित चोट
Answer
पीठ से सम्बन्धित चोट
प्राथमिक उपचार निम्न में से क्या है?
(a) एक प्राथमिक सर्वे को पूरा करना
(b) किसी दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले दी जाने वाली मदद
(c) किसी पीड़ित व्यक्ति के महत्वपूर्ण संकेतों को आंकना
(d) बिजली का झटका लगने से पीड़ित व्यक्ति की जांच करना
Answer
किसी दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले दी जाने वाली मदद
इस पोस्ट में आपको ITI CHNM Theory Occupational Safety Question Answer से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.