Question Paper

ITI CHNM Theory Hardware MCQ Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory Hardware MCQ Question Answer In Hindi

कम्प्यूटर सिस्टम के भौतिक भागों को हार्डवेयर कहा जाता है। कम्प्यूटर केस, मॉनीटर, कीबोर्ड, माउस आदि इसमें शामिल हैं। इसमें हार्डडिस्क ड्राइव, मदरबोर्ड, वीडियोकार्ड और कम्प्यूटर के अन्य सभी भाग शामिल हैं। कम्प्यूटर हार्डवेयर को शारीरिक रूप से छू सकते हैं।

ITI CHNM Theory Hardware MCQ Question Answer In Hindi

विंडो 7 निम्न में कौन-सी फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करती हैं?
(a) एनटीएफएस (NTFS)
(b) बीएसडी (BSD)
(c) ईएक्सटी (EXT)
(d) उपरोक्त सभी

Answer

एनटीएफएस (NTFS)

किसी ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक कार्य होता है
(a) कमांड को व्यवस्थित करना
(b) प्रयोगकर्ता को व्यवस्थित करना
(c) संसाधनों को व्यवस्थित करना
(d) प्रोग्राम को व्यवस्थित करना

Answer

संसाधनों को व्यवस्थित करना

निम्न में कौन-सा कम्प्यूटर अब एक पीसी फॉर्म में उपलब्ध है?
(a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(b) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) मिनी कम्प्यूटर
(d) (a) तथा (b) दोनों

Answer

माइक्रो कम्प्यूटर

सबसे सस्ती छपाई निम्न में से किस प्रिन्टर के द्वारा की जा सकती हैं?
(a) डॉट मैट्रिक्स
(b) लेजर
(c) इंकजेट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

डॉट मैट्रिक्स

डेजी हील प्रिन्टर उपयुक्त है
(a) ग्राफिकल प्रिन्टिंग में
(b) तीव्र गति प्रिन्टिंग में
(c) लेटर क्वालिटी प्रिन्टिंग में
(d) उपरोक्त सभी में

Answer

उपरोक्त सभी में

फोटोकॉपी मशीन के सिद्धान्त पर कौन सा प्रिन्टर कार्य करता है?
(a) इंकजेट प्रिन्टर
(b) डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर
(c) लेजर प्रिन्टर
(d) ड्रम प्रिन्टर

Answer

लेजर प्रिन्टर

स्पीकर की आवाज किस प्रकार का आउटपुट है?
(a) ऑडियो
(b) वीडियो
(c) टेक्स्ट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

ऑडियो

MICR का मुख्यतः उपयोग कहां होता है?
(a) बैंक में
(b) रेलवे में
(c) परीक्षा की कॉपी चैक करने में
(d) उपरोक्त सभी में

Answer

बैंक में

इम्पैक्ट प्रिंटर में प्रिन्टिंग के लिए किसका प्रयोग होता है
(a) स्याही का
(b) रंग का
(c) स्याही लगे रिबन का
(d) नोजल का

Answer

स्याही लगे रिबन का

माउस की सैटिंग बदली जाती है
(a) कंट्रोल पैनल के द्वारा
(b) विण्डोज एक्सप्लोरर
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

कंट्रोल पैनल के द्वारा

कम्प्यूटर के किस हिस्से में प्रोसेसिंग के लिए डाटा और इंस्टमेंटरखे हुए हैं?
(a) मेमोरी यूनिट
(b) इनपुट यूनिट
(c) आउटपुट यूनिट
(b) अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट

Answer

अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर कौन सा है?
(a) लाइन प्रिंटर
(b) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(c) चेन प्रिंटर
(d) लेजर प्रिंटर

Answer

लेजर प्रिंटर

मेमोरी किस इकाई का हिस्सा हैं?
(a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(b) इनपुट डिवाइस
(c) कंट्रोल यूनिट
(b) आउटपुट डिवाइस

Answer

कंट्रोल यूनिट

की-बोर्ड में स्पेस बार कहां स्थित होती हैं-
(a) की-बोर्ड में शीर्ष पर
(b) की-बोर्ड पर तली में
(c) की-बोर्ड पर बाईं ओर
(d) की-बोर्ड पर दाईं ओर

Answer

की-बोर्ड पर तली में

डिवाइसेज के मध्य कनेक्शन का सर्वश्रेष्ठ साधन …… है जिसेछोटी दूरी पर भारी मात्रा में डाटा प्रेषित करने या प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
(a) BUS
(b) सीरियल पोर्ट
(c) पैरेलल पोर्ट
(d) आइसोक्रोनस पोर्ट

Answer

पैरेलल पोर्ट

……. कम्प्यूटर तथा पेरीफेरल डिवाइस के मध्य एक इंटरफेस की तरह कार्य करता है।
(a) पोर्ट
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) मॉनीटर
(d) की-बोर्ड

Answer

पोर्ट

किसी कम्प्यूटर की भौतिक बनावट को कहते हैं
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) ह्यूमन वेयर
(d) उपरोक्त सभी

Answer

हार्डवेयर

इस पोस्ट में आपको ITI CHNM Theory Hardware MCQ Question Answer In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading