Question Paper

ITI CHNM Theory – Windows Update Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – Windows Update Question Answer In Hindi

ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो एक कंप्यूटर को हार्डवेयर उपकरणों के साथ संवाद करने देता है। यह कंप्यूटर के एक विशिष्ट उपकरण को नियंत्रित करता है। जब आप एक ऑपरेटिंग सिस्टम खरीदते हैं, तो कई उपकरण उत्पाद में निर्मित होते हैं। प्रिंटर, डिस्प्ले, सीडी-रोम रीडर, डिस्केट ड्राइव आदि के लिए एक खास प्रकार का ड्राइवर बनाया गया है।

ITI CHNM Theory – Windows Update Question Answer In Hindi

इन्टरनेट कनेक्शन के लिए निम्न में से किस डिवाइस कीआवश्यकता होती है?
(a) जॉयस्टिक
(b) मॉडेम
(c) CD
(d) NIC कार्ड

Answer

NIC कार्ड

अपने कम्प्यूटर सिस्टम में विंडोज का अपडेटेड वर्जन देखने केलिए किस कमाण्ड को ओपन करते हैं?
(a) रन
(b) प्रोटोकॉल
(c) कन्ट्रोल पैनल
(d) प्रोग्राम

Answer

रन

विंडोज 10 आपके कम्प्यूटर के अनुकूल तभी होता है जब आपके कम्प्यूटर में –
(a) विंडोज 8.1 अनुकूल होता है।
(b) विंडोज XP अनुकूल होता है।
(c) Get Windows 10 app प्रदर्शित होता हैं।
(d) उपरोक्त सभी

Answer

Get Windows 10 app प्रदर्शित होता हैं।

पेरिफेरल को कम्प्यूटर सिस्टम में जोड़ सकते है –
(a) आन्तरिक रूप से
(b) बाह्य रूप से
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) तथा (b) दोनों

बस (Buses) का कार्य होता है
(a) डाटा को कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स के बीच स्थानान्तरित करना
(b) कम्प्यूटर की विंडोज को अपडेट करना
(c) विंडोज 10 के गुणों को मॉडिफाई करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

डाटा को कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स के बीच स्थानान्तरित करना

बस (Buses) जोड़ती है कम्प्यूटर के –
(a) इंटरनल कम्पोनेंट को
(b) अलग-अलग बाहरी कम्पोनेंट्स को
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

(a) तथा (b) दोनों

PCMCIA बस को डिजाइन किया गया है –
(a) डाटा स्थानान्तरित करने के लिए
(b) कम्प्यूटर मेमोरी एक्सपेशन के लिए
(c) कनेक्शन्स को टाईट रखने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

कम्प्यूटर मेमोरी एक्सपेशन के लिए

AGP का पूरा नाम है –
(a) Accelerated Guide Programme
(b) Accelerated Graphics Programme
(c) Accelerated Graphics Port
(d) Auxiliary Graphics Phase

Answer

Accelerated Graphics Port

वीडियो कार्ड का मुख्य कार्य होता है –
(a) कम्प्यूटर मेमोरी एक्सपेंशन करना
(b) इमेजेज एवं वीडियो ट्रांसफर करना
(c) इमेजेज को जनरेट करना तथा डिस्प्ले पर आउटपुट करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

इमेजेज को जनरेट करना तथा डिस्प्ले पर आउटपुट करना

साउंड कार्ड का कार्य होता है –
(a) इनपुट तथा आउटपुट ऑडियो सिग्नल को कम्प्यूटर प्रोग्रामद्वारा कंट्रोल करना
(b) ऑडियो को कम्प्यूटर में एक्सपेंड करना
(c) कम्प्यूटर मेमोरी को एक्सपेंड करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

इनपुट तथा आउटपुट ऑडियो सिग्नल को कम्प्यूटर प्रोग्रामद्वारा कंट्रोल करना

अलग-अलग कम्प्यूटर्स को एक कम्प्यूटर नेटवर्क के गाध्यम सेकम्युनिकेट करने का कार्य होता है –
(a) बेस (Buses) का
(b) नेटवर्क कार्ड का
(c) पीसीआई एक्सप्रेस
(d) वीडियो कार्ड का

Answer

नेटवर्क कार्ड का

USB का पूरा नाम है –
(a) Universal Serial Bus
(b) Universal Sequence Bus
(c) United Standard Business
(d) Union Serial Bus

Answer

Universal Serial Bus

युजर अकाउंट बनाने के लिए प्रयोग होने वाली कमांड है –
(a) Choice
(b) Sys Config
(c) Net User
(d) Net Stat

Answer

Net User

एक प्रयोक्ता विंडोज के अपग्रेडेशन से संतुष्ट नहीं हैं, वह अपग्रेडअनइन्स्टॉल कर सकता है और विंडोज के पिछले संस्करण पर जा सकता है। इस प्रक्रिया को ……. नाम से जानी जाती है।
(a) कन्फिगरेशन
(b) रोलबैक
(c) बैकअप
(d) अपडेट

Answer

रोलबैक

Windows को और अधिक विश्वसनीय बनाने में विंडोज अपडेट एक सर्विस पैक है। इसमें सुरक्षा और प्रदर्शन में सुधार हैं, और यह नए हार्डवेयर को सपोर्ट करता है। विंडो को अप टु डेट (Up to Date) रखने में नवीनतम सर्विस पैक (Latest Service Pack) मदद करता है।

Windows 8.1, 8, 7 और Vista के अपडेट को टर्न ऑन करना और Windows को अपडेट की आवश्यकता होने पर सूचित करना सबसे आसान और उपयोगी तरीका है। चाहे आप मीटर कनेक्शन का उपयोग कर रहे हों या नहीं, विंडोज 10 स्वतः ही अपडेट हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading