ITI CHNM Theory – System Utility Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory – System Utility Question Answer In Hindi

सिस्टम यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर का विश्लेषण, कन्फिगरेशन और अनुकूल रखने के लिए बनाया गया था। यह सॉफ्टवेयर के विपरीत कम्प्यूटर इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन करता है जो सामान्य प्रयोजनों को लाभ देने वाले कार्यों को सीधे दिखाता है।

ITI CHNM Theory – System Utility Question Answer In Hindi

कम्प्यूटर की हार्डड्राइव का क्षतिग्रस्त भाग कहलाता है –
(a) चेकडिस्क
(b) गुड़ सेक्टर्स
(c) खराब सेक्टर्स
(d) रजिस्ट्री एरर

Answer

खराब सेक्टर्स

MBR का पूरा नाम है –
(a) Master Boot Record
(b) Master Boot Replication
(c) Master Bridge Record
(d) Master Backup Record

Answer

Master Boot Record

एक विंडोज से दूसरी विंडोज में आने पर डाटा को सेव करनेके लिए करना पड़ता है –
(a) वैकअप रीस्टोर
(b) क्लीन इंस्टॉल
(c) डिलिवरी अपडेट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

क्लीन इंस्टॉल

पीसी में विंडोज एप्लीकेशन सेटिंग्स, उपयोगकर्ता पासवर्ड, डिवाइस, ड्राइवर आदि को स्टोर करने के लिए उपलब्ध होती
(a) मेन मेमोरी
(b) द्वितीयक मेगोरी
(c) रजिस्ट्री फिक्सिंग
(d) मदरबोर्ड

Answer

रजिस्ट्री फिक्सिंग

कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग स्पीड निर्भर करती है –
(a) हार्डड्राइव की स्पीड पर
(b) ALU की स्पीड पर
(c) मदरबोर्ड के प्रकार पर
(d) उपरोक्त सभी पर

Answer

हार्डड्राइव की स्पीड पर

कम्प्यूटर में ब्रोकेन शॉर्टकट्स को ढूंढने, फिक्स करने या डिलीटकरने में प्रयुक्त होता है –
(a) फिक्सिंग स्टार्टअप प्रोसेस
(b) शॉर्टकट फिक्सिंग प्रोसेस
(c) प्री-इंस्टॉलेशन
(d) पोस्ट इंस्टॉलेशन

Answer

शॉर्टकट फिक्सिंग प्रोसेस

गूगल एनालिटिक्स उदाहरण है –
(a) यूजर एक्टिविटीज का
(b) लॉग का
(c) शॉटर्कट फिक्सिंग का
(d) विडाजा अपडेट्स का

Answer

लॉग का

अरथायी रूप से कम्प्यूटर का उपयोग करने वाले यूजर का अकाउंट होता है –
(a) स्टैण्डर्ड अकाउंट
(b) एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट
(c) गेट अकाउंट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट

निम्न में से कौनसा तथ्य हार्ड डिस्क में खराब सेक्टर्स के बारे में सही नहीं हैं?
(a) दो तरह के खराब सेक्टर होते हैं – एक जो भौतिक क्षति केकारण होते हैं जिनकी मरम्मत संभव नहीं है और पूरारे सफ्टवेयर एरर के परिणामस्वरूप होते हैं जिन्हें ठीक किया जा सकता है।
(b) वायरस भी खराब सेक्टर बनने का कारण बन सकते हैं।
(c) खराब सेक्टर अनुरोधों को पढ़ या लिख सकने में सक्षम नहीं होते है।
(d) खराब सेक्टर के कारण डेटा की क्षति नहीं होती हैं।

Answer

खराब सेक्टर के कारण डेटा की क्षति नहीं होती हैं।

कौनसी यूटिलिटी एप कम्प्यूटर में रथापित हार्डवेयर को एकओवरव्यू प्रदर्शित करता है ?
(a) डिस्कपार्ट यूटिलिटी
(b) CPULZ यूटिलिटी
(c) स्कैन डिस्क यूटिलिटी
(d) प्रोसेस एक्सप्लोरर यूटिलिटी

Answer

CPULZ यूटिलिटी

कौन सी विंडो विंडो ट्रबल शूटिंग यूटिलिटी, नॉन एसेन्शियलफाइलों को आइडेन्टिफाई करके एलीमिनेट करती है ?
(a) बैकअप एवं रीस्टोर
(b) डिरक डीफ्रेगमेंटर
(c) डिस्क – क्लीन अप
(d) CPU-Z

Answer

डिस्क – क्लीन अप

इस पोस्ट में आपको ITI CHNM Theory – System Utility Question Answer In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top