ITI Electronic Mechanic 4th Semester Exam Papers In Hindi
आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक का कोर्स 2 साल का होता है और जहां पर सेमेस्टर सिस्टम होता है वहां पर 4 सेमेस्टर में इसकी पूरी पढ़ाई करवाई जाती है या यूं कहें कि है 4 सेमेस्टर में बांटा गया है तो नीचे आपको इसके 4th सेमेस्टर का क्वेश्चन पेपर दिया गया है जो कि पहले इस के एग्जाम में पूछा जा चुका है तो उसे ध्यानपूर्वक हाल करें और इस ट्रेड से संबंधित और भी कई क्वेश्चन पेपर हमारी वेबसाइट पर दिए गए हैं जिन्हें हल करके आप अपनी तैयारी कर सकते हैं.
1. इलैक्ट्रॉनिक अवयवों को सोल्डर करने के लिए प्रयुक्त होने वाले टिपिकल लैड बेस्ड सोल्डर में कोर मैटेरियल होता है?
◎ एसिड कोर
◎ रोजिन कोर
◎ जरर्मेनियम कोर
◎ वैक्स कोर
Answer. रोजिन कोर
2. कम्प्यूटर नेटवर्क केबल जो बहुत उच्च डेटा रेट्स को सपोर्ट करता है और इलेक्ट्रोमैग्नेट रेडिएशन से कम प्रभावित होता है, कहलाता है?
◎ कोएक्सिअल केबल
◎ शील्डेड ट्विस्टेड पेयर
◎ वेव गाइड्स
◎ ऑप्टिकल फाइबर केबल
Answer. ऑप्टिकल फाइबर केबल
3. 0.1H इंडक्टेंस तथा 10 2 प्रतिरोध वाली कुंडली 0.1 PF के कैपसिटर के साथ श्रेणी क्रम में जुड़ी है। अनुकपन पर सर्किट का क्वालिटी फैक्टर लगभग क्या होगा?
◎ 200
◎ 400
◎ 100
◎ 50
Answer. 100
4. अल्टरनेटिंग करंट या वोल्टेज के अधिकतम मान से प्रभावी मान का अनुपात निम्न में से क्या कहलाता है?
◎ फॉर्म फैक्टर
◎ पीक फैक्टर
◎ लीकेज फैक्टर
◎ रिप्पल फैक्टर
Answer. पीक फैक्टर
5. फुल वेव रेक्टीफायर की मैक्सिमम रेक्टीफिकेशन एफीसिएंसी होती है-
◎ 40.8%
◎ 81.2%
◎ 92%
◎ 98%
Answer. 81.2%
6. निम्न में से कौन सा सैल रिचार्ज करने योग्य होता है?
◎ एल्युमिनियम आयन बैटरी
◎ सिल्वर ऑक्साइड बैटरी
◎ जिंक क्लोराइड बैटरी
◎ लीथियम ऑयन बैटरी
Answer. लीथियम ऑयन बैटरी
7. हाई फ्रीक्वेंसी वाले ट्रांसफॉर्मर फेरिट कोर का उपयोग करते हैं क्योंकि इसमें
◎ हाई स्पेसिफिक डेंसिटी होती है
◎ हाई रजिस्टेंस होता है
◎ हाई हिस्टेरिसिस होती है
◎ लो परमिएबिलिटी होती है
Answer. हाई रजिस्टेंस होता है
8. दो प्रतिरोधक 2V की बैटरी से समांतर क्रम में जुड़े हुए हैं तथा बैटरी से निकलने वाली धारा 2A है। यदि दोनों में से एक प्रतिरोधक को हटा दिया जाता है, तो धारा 1.5A हो जाएगी। हटाए गए प्रतिरोधक का प्रतिरोध क्या होगा?
◎ 2 Ω
◎ 4 Ω
◎ 1 Ω
◎ 0.5 Ω
Answer. 4 Ω
9. ……….के लिए सैल समांतर क्रम में जोड़े जाते हैं।
◎ क्षमता में वृद्धि करने
◎ वोल्टेज आउटपुट में वृद्धि करने
◎ करंट कैपसिटी में वृद्धि करने
◎ इंटर्नल रजिस्टेंस में वृद्धि करने
Answer. करंट कैपसिटी में वृद्धि करने
10. अल्टरनेटिंग करंट या वोल्टेज के अधिकतम मान से प्रभावी मान का अनुपात निम्न में से क्या कहलाता है?
◎ फॉर्म फैक्टर
◎ पीक फैक्टर
◎ लीकेज फैक्टर
◎ रिप्पल फैक्टर
Answer. पीक फैक्टर
11. MS-WORD में, यदि आप किसी डॉक्युमेंट में टाइपफेस तथा कैरेक्टर साइज बदलना चाहते हैं तो आपको निम्न में से किस मेनू का चयन करना होगा?
◎ Edit
◎ View
◎ Format
◎ Tools
Answer. Format
12. निम्न में से वह डायोड कौन सा है जिसका उपयोग स्थाई रेफरेंस वोल्टेज प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
◎ वैरेक्टर डायोड
◎ जेनर डायोड
◎ टनल डायोड
◎ स्कॉट्की डायोड
Answer. जेनर डायोड
13. किसी पदार्थ में यदि एक परमाणु के संयोजी इलैक्ट्रॉनों की संख्या 4 से कम होती है, तो पदार्थ ………. कहलाता है।
◎ चालक
◎ इंसुलेटर
◎ अर्द्धचालक
◎ इनमें से कोई नहीं
Answer. चालक
14. निम्न में से किस डिवाइस का उपयोग अचानक वोल्टेज बढ़ने या घटने से वैद्युत उपकरणों को सुरक्षित रख सकता है?
◎ टनल डायोड
◎ स्विचिंग डायोड
◎ वैरैक्टर डायोड
◎ स्कॉटकी डायोड
Answer. वैरैक्टर डायोड
15. अत्यधिक वार्निश लगे हुए अर्द्धचालक में
◎ उच्च प्रतिरोधकता
◎ निम्न प्रतिरोधकता
◎ अर्द्धचालक के गुणधर्मों में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा
◎ अधिक ऊष्मीय अपव्यय
Answer. निम्न प्रतिरोधकता
16. किस आवृत्ति पर सिरीज RLC सर्किट में धारा दिए गए 15V के वोल्टेज के लिए अपने अधिकतम मान पर पहुँच जाएगी और R = 500 ᘯ, L= 100 तथा C = 0.001 μF हो जाएगा?
◎ 503 kHz
◎ 403 kHz
◎ 603 kHz
◎ 303 kHz
Answer. 503 kHz
17. 0.1H इंडक्टेंस तथा 10 ᘯ प्रतिरोध वाली कुंडली 0.1 μF के कैपसिटर के साथ श्रेणी क्रम में जुड़ी है। अनुकपन पर सर्किट का क्वालिटी फैक्टर लगभग क्या होगा?
◎ 200
◎ 400
◎ 100
◎ 50
Answer. 100
18. ट्रांसफॉर्मर कोर ……….के लिए लैमिनेटेड होती है।
◎ हिस्टेरिसिस लॉस कम करने
◎ एड्डी करंट कम करने
◎ कॉपर लॉस कम करने
◎ उपरोक्त सब कुछ कम करने
Answer. उपरोक्त सब कुछ कम करने
19. निम्न में से कौन सा सैल रिचार्ज करने योग्य होता है?
◎ एल्युमिनियम आयन बैटरी
◎ सिल्वर ऑक्साइड बैटरी
◎ जिंक क्लोराइड बैटरी
◎ लीथियम ऑयन बैटरी
Answer. लीथियम ऑयन बैटरी
20. एक सिरीज RLC सर्किट में, आवृत्ति वृद्धि का परिणाम सदैव होगा?
◎ घटे हुए प्रतिरोध
◎ बढ़े हुए प्रतिरोध
◎ इंडक्टिव तथा कैपसिटिव रिएक्टेंस में परिवर्तन
◎ इम्पीडेंस सदैव घटेगा
Answer. इंडक्टिव तथा कैपसिटिव रिएक्टेंस में परिवर्तन
21. MS-WORD में, किस मेनू से आप हेडर तथा फूटर इन्सर्ट कर सकते हैं?
◎ Format
◎ View
◎ Tools
◎ Insert
Answer. View
22. यदि प्रतिरोध R के तार की लंबाई समान रूप से इसके वास्तविक मान से ‘n’ बार खींची जाए, तो इसका नया प्रतिरोध होगा?
◎ nR
◎ n2R
◎ R/n
◎ R/n2
Answer. n2R
23. फुल वेव सेंटर टैप्ड रेक्टीफायर सर्किट का पीक इन्वर्स वोल्टेज इनपुट सिग्नल के ………. के बराबर होता है।
◎ पीक का तीन गुना
◎ पीक का दोगुना
◎ पीक का एक चौथाई
◎ पीक का एक तिहाई
Answer. पीक का दोगुना
24. तीन 9mH के इंडक्टर समांतर क्रम में जुड़े हैं, यह मानते हुए कि उनमें कोई पारस्परिक इंडक्टेंस नहीं है, कुल इंडक्टेंस होगा?
◎ 3 mH
◎ 9 mH
◎ 27 mH
◎ 0.33 mH
Answer. 3 mH
25. 18 V बैटरी से चलने वाले सर्किट में धारा का मापन करने पर एमीटर 40 mA रीडिंग देता है। उसके बाद धारा 20 mA तक गिर जाती है। वोल्टेज में कितना परिवर्तन होगा?
◎ 900 mV
◎ 9 V
◎ 18 V
◎ O V
Answer. 9 V
26. यदि अन्य समस्त कारक अपरिवर्तित रहें तो वायर गेज SWG 22 से SWG 26 तक बढ़ जाने पर क्या प्रभाव पड़ता है?
◎ इम्पीडेंस घट जाएगा
◎ प्रतिरोध घट जाएगा
◎ इम्पीडेंस बढ़ जाएगा
◎ कैपसिटेंस बढ़ जाएगा
Answer. प्रतिरोध घट जाएगा
27. वह डिवाइस जो पैकेट को उपयुक्त तरीके से विभिन्न नेटवर्क्स पर फॉरवर्ड करती है, कहलाती है?
◎ ब्रिड्ज़
◎ राउटर
◎ हब
◎ ट्रांसपॉन्डर
Answer. राउटर
28. 5 mH इंडक्टेंस तथा 10 ᘯ प्रतिरोध वाली कुंडली 5μF कैपेसिटर से श्रेणी क्रम में जुड़ी है। ………. फ्रीक्वेंसी पर सर्किट अनुकंपित होता है।
◎ 1.0065 kHz
◎ 2.125 kHz
◎ 4.5 kHz
◎ 10 kHz
Answer. 1.0065 kHz
29. यदि फुल वेव रेक्टीफायर की इनपुट फ्रीक्वेंसी 100 Hz है, तो फिल्टर के आउटपुट पर रिप्पल फ्रिक्वेंसी होगी?
◎ 100 Hz
◎ 200 Hz
◎ 400 Hz
◎ 50 Hz
Answer. 200 Hz
30. 1 kΩ, 1 वाट का प्रतिरोधक ………. धारा सुरक्षित रूप से पास कर सकता है।
◎ 30 mA
◎ 60 mA
◎ 40 mA
◎ 100 mA
Answer. 30 mA
31. MS-WORD में तीन बार F8 कुंजी दबाने पर ………. सेलेक्ट हो जाता है।
◎ एक पैराग्राफ
◎ एक वाक्य
◎ एक शब्द
◎ पूरा डॉक्युमेंट
Answer. एक वाक्य
32. EXCEL में, भिन्न शीट में स्थित सैल से डाटा प्राप्त करना निम्न में से क्या कहलाता है?
◎ एक्सेसिंग
◎ रेफरेंसिंग
◎ अपडेटिंग
◎ डाटा एक्वाइरिंग
Answer. रेफरेंसिंग
33. टिपिकल लैड बेस्ड सोल्डर में, टिन तथा लेड का प्रतिशत होता है?
◎ 60%, 40%
◎ 40%, 60%
◎ 20%, 80%
◎ 30%, 70%
Answer. 60%, 40%
34. निम्न में से कौन सा ऐसा डायोड है जिसमें नेगेटिव रजिस्टेंस रीजन है तथा इसका व्यापक उपयोग हाई फ्रीक्वेंसी ऑसिलेटर्स के डिजाइन में किया जाता है?
◎ जेनर डायोड
◎ टनल डायोड
◎ स्कॉट्की डायोड
◎ वैरेक्टर डायोड
Answer. टनल डायोड
35. DC फिल्टर सर्किट्स के लिए निम्न में से कौन सा कैपसिटर उपयुक्त है?
◎ माइका
◎ सिरेमिक
◎ पेपर
◎ इलेक्ट्रोलिटिक
Answer. इलेक्ट्रोलिटिक
36. IC 723 है?
◎ फिक्स्ड आउटपुट वोल्टेज रेगुलेटर
◎ वैरिएबल आउटपुट वोल्टेज रेगुलेटर
◎ ऑपरेशनल एम्प्लीफायर
◎ वोल्टेज कंट्रोल्ड ऑसिलेटर
Answer. वैरिएबल आउटपुट वोल्टेज रेगुलेटर
37. गैंग कैपेसिटर एक परिवर्तनीय कैपेसिटर होता है। जिसमें ………. में परिवर्तन होने पर कैपेसिटेंस में विविधता आती है।
◎ डाइइलैक्ट्रिक
◎ प्लेट की संख्या
◎ प्लेट का क्षेत्रफल
◎ प्लेट्स के मध्य की दूरी
Answer. प्लेट का क्षेत्रफल
38. EXCEL के किस विकल्प का उपयोग विंडोज को दो भागों में स्पिलट करने के लिए किया जा सकता है?
◎ Format->windows
◎ View->windows->Split
◎ Window->Split
◎ View->Split
Answer. Window->Split
39. एनालॉग इलैक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स को सोल्डर करने के लिए प्रयुक्त होने वाले विशिष्ट सोल्डरिंग गन की वाटेज रेंज होती है?
◎ 25W से 100W
◎ 250W से 500w
◎ 100W से 500W
◎ 250W से 1000W
Answer. 25W से 100W
40. जब PNके नि:शेषण (depletion) क्षेत्र के वैद्युत क्षेत्र में बढ़ोत्तरी उस सीमा तक होती है जहाँ ‘यह सहसंयोजक बंधों को विघटित कर सकता है तथा इलैक्ट्रॉन – होल पेयर सृजित करता है, हम इसे निम्न के रूप में जानते हैं?
◎ एवालांचे ब्रेक डाउन
◎ जेनर ब्रेक डाउन
◎ डिफ्यूजन ब्रेक डाउन
◎ सहसंयोजी ब्रेक डाउन
Answer. जेनर ब्रेक डाउन
41. एक ओह्म मीटर एक इंडक्टर से जुड़ा है तथा इसके प्वाइंटर शून्य ओह्म दर्शाते हैं। इंडक्टर है?
◎ ओपन
◎ अच्छा
◎ शॉर्ट
◎ आंशिक रूप से शॉर्ट
Answer. शॉर्ट
42. एयर कोड इंडक्टर की विशेषता है?
◎ उनमें कोर लॉस उच्च होता है
◎ उनमें उन्हीं के जैसे फेरिट कोर इंडक्टर की तुलना में उच्च इंडक्टेंस होता है
◎ उनका उपयोग निम्न फ्रीक्वेंसी एप्लीकेशन्स में किया जा सकता है
◎ उनका प्रयोग उच्च फ्रीक्वेंसी एप्लीकेशन्स में किया जा सकता है
Answer. उनका प्रयोग उच्च फ्रीक्वेंसी एप्लीकेशन्स में किया जा सकता है
43. यदि ट्रांसफॉर्मर का प्राइमरी DC सप्लाई से जोड़ दिया जाए तो क्या होगा?
◎ ट्रांसफॉर्मर निम्न क्षमता के साथ चलेगा
◎ आउटपुट वोल्टेज में कमी आ जाएगी
◎ आउटपुट करंट में कमी आ जाएगी
◎ ट्रांसफॉर्मर धुआँ देकर जल सकता है
Answer. ट्रांसफॉर्मर धुआँ देकर जल सकता है
44. डेस्कटॉप पर मौजूद किसी आइटम पर माउस के उपयोग द्वारा राइट क्लिक करने पर
◎ एक सूची दिखेगी जिसमें से हम किए जाने वाले कार्य का चयन कर सकते हैं
◎ वह आइटम सेलेक्ट कर सकते हैं
◎ उस आइटम को ओपेन कर सकते हैं
◎ उस आइटम को बंद कर सकते हैं
Answer. एक सूची दिखेगी जिसमें से हम किए जाने वाले कार्य का चयन कर सकते हैं
45. निम्न में से क्या इंटरनेट सर्च इंजन नहीं है?
◎ MS-Access
◎ FireFox
◎ a और b दोनों
◎ Bing
Answer. a और b दोनों
46. RL सिरीज सर्किट में
◎ धारा 90° से कम वोल्टेज से पिछड़ती है
◎ धारा 180° तक वोल्टेज से पिछड़ती है
◎ धारा 90° तक वोल्टेज से पिछड़ती है
◎ धारा 90° से कम वोल्टेज से अग्रणी रहती है
Answer. धारा 90° से कम वोल्टेज से पिछड़ती है
47. 220V AC का मापन करने वाले साइन वेव का पीक वोल्टेज क्या होता है?
◎ 155 V
◎ 169 V
◎ 311 V
◎ 440 V
Answer. 311 V
48. सामान्य तापमान पर इन्ट्रीसिक अर्द्धचालक में
◎ छिद्र नहीं होते हैं
◎ मुक्त इलैक्ट्रॉन नहीं होते हैं
◎ मुक्त इलैक्ट्रॉनों के सापेक्ष छिद्रों की संख्या कम होती है
◎ मुक्त इलैक्ट्रॉनों की संख्या तथा छिद्रों की संख्या एक समान होती है
Answer. मुक्त इलैक्ट्रॉन नहीं होते हैं
49. वह पोर्ट क्या कहलाता है जिसमें अधिकांश मॉडम डिवाइसेज जैसे कि एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, प्रिंटर, स्कैनर तथा माउस कनैक्ट किया जा सकता है?
◎ PS/2 पोर्ट
◎ पैरलल पोर्ट
◎ USB पोर्ट
◎ VGA पोर्ट
Answer. USB पोर्ट
50. कम्प्यूटर में मॉडम ………. के माध्यम से कनेक्ट किए जाते हैं।
◎ USB पोर्ट
◎ RJ45 पोर्ट
◎ a और b दोनोँ
◎ VGA पोर्ट
Answer. a और b दोनोँ
51. बॉडी में कलर बैंड्स वाले प्रतिरोधक सामान्य रूप से ………. होते हैं।
◎ वायर वाउंड प्रतिरोधक
◎ कार्बन कम्पाउंड प्रतिरोधक
◎ पोटेंशियोमीटर
◎ रियोस्टेट
Answer. कार्बन कम्पाउंड प्रतिरोधक
52. मल्टी मीटर की लीड्स एक डायोड से निम्नानुसार जुड़ी हैं। लाल लीड डायोड के मार्किग बैंड (कैथोड) वाले सिरे पर जुड़ी है तथा काली लीड दूसरे सिरे पर जुड़ी है। रीडिंग – 0.6 क्या संकेत करती है।
◎ फॉरवर्ड बायस लीड्स, उचित पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं
◎ रिवर्स बायस लीड्स, उचित पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं
◎ फॉरवर्ड बायस लीड्स, रिवर्स पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं
◎ रिवर्स बायस लीड्स, रिवर्स पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं
Answer. फॉरवर्ड बायस लीड्स, रिवर्स पोलरिटी के साथ जुड़ी हैं
53. ……….के लिए सैल समांतर क्रम में जोड़े जाते हैं।
◎ क्षमता में वृद्धि करने
◎ वोल्टेज आउटपुट में वृद्धि करने
◎ करंट कैपसिटी में वृद्धि करने
◎ इंटर्नल रजिस्टेंस में वृद्धि करने
Answer. करंट कैपसिटी में वृद्धि करने
54. ………. के उपयोग द्वारा अधिकतम लीकेज फ्लक्स प्राप्त किया जा सकता है।
◎ एयर कोर इंडक्टर
◎ सिलिकॉन स्टील कोर इंडक्टर
◎ फेरिट रॉड इंडक्टर
◎ टोरॉइडल कोर इंडक्टर
Answer. टोरॉइडल कोर इंडक्टर
55. अत्यधिक वार्निश लगे हुए अर्द्धचालक में
◎ उच्च प्रतिरोधकता
◎ निम्न प्रतिरोधकता
◎ अर्द्धचालक के गुणधर्मों में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा
◎ अधिक ऊष्मीय अपव्यय
Answer. निम्न प्रतिरोधकता
56. 5 mH इंडक्टेंस तथा 10 2 प्रतिरोध वाली कुंडली 5uF कैपेसिटर से श्रेणी क्रम में जुड़ी है। ………. फ्रीक्वेंसी पर सर्किट अनुकंपित होता है।
◎ 1.0065 kHz
◎ 2.125 kHz
◎ 4.5 kHz
◎ 10 kHz
Answer. 1.0065 kHz
57. यदि अन्य समस्त कारक अपरिवर्तित रहें तो वायर गेज SWG 22 से SWG 26 तक बढ़ जाने पर क्या प्रभाव पड़ता है?
◎ इम्पीडेंस घट जाएगा
◎ प्रतिरोध घट जाएगा
◎ इम्पीडेंस बढ़ जाएगा
◎ कैपसिटेंस बढ़ जाएगा
Answer. प्रतिरोध घट जाएगा
आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में iti question paper electronic mechanic 2019 iti electronics mechanic question bank pdf iti electronics solved question paper electronic mechanic solved paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.