Refrigeration And Air Conditioning Previous Question papers in Hindi

Refrigeration And Air Conditioning Previous Question papers in Hindi

ITI RAC परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप ITI RAC की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम ITI RAC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

1. ज्यादा भवन वाले बड़े-बड़े कैंपस किस प्रकार अपने कूलिंग सिस्टम को हैंडल करते हैं?
• हर भवन में अपनी एक कंडीशनिंग यूनिट होती है
• हर भवन में हर फ्लोर पर विंडो यूनिट्स होती है
• समस्त परिसर (campus wide) में वहाँ विस्तृत सेंट्रल एअर कंडीशनिंग सिस्टम होता है
• इनमें से कोई भी
Answer. समस्त परिसर (campus wide) में वहाँ विस्तृत सेंट्रल एअर कंडीशनिंग सिस्टम होता है
2. निम्न में कौन एक मुख्य कंपोनेन्ट होता है, जो सेंट्रल AC के माध्यम से रेफ्रिजरेंट को आगे. बढ़ाता है?
• कंडेन्सिंग कॉइल
• एक्सपैन्शन वाल्व
• एवैपोरेटर
• कंप्रेसर
Answer. कंप्रेसर
3. कंडेन्सर कॉइल को साफ करने के लिए आप किस प्रकार के मैटेरियल का उपयोग करेंगे?
• साबुन और पानी
• कॉमर्शियल कॉइल क्लीनर
• ब्लीच और मिनरल वाटर
• इनमें से कोई भी
Answer. कॉमर्शियल कॉइल क्लीनर
4. आपको अपने सेंट्रल एअर कंडीशनर में फंगस बढ़ना रोकने के लिए किसका उपयोग करना चाहिए?
• अमोनिया
• ब्लीच
• विनेगर
• इनमें से कोई भी नहीं
Answer. ब्लीच
5. किसी होज के साथ कंडेन्सरफिन्स को साफ किया जाना किस वजह से एक बुरा विचार है?
• पानी धूल को कीचड़ में बदल देगा, जिससे साफ करना मुश्किल हो जाएगा
• पानी को उपयोग में लाएँ. यह बुरा विचार – नहीं है
• पानी की वजह से फिन्स में बहुत जल्द जंग पकड़ेगा
• इनमें से कोई भी नहीं
Answer. पानी धूल को कीचड़ में बदल देगा, जिससे साफ करना मुश्किल हो जाएगा
6. एअर कंडीशनर हवा को ……… करता है।
• आद्रीकरण
• स्टैबलाइज
• स्टाइज़
• निराद्रीकरण (डियूमिडिफाई)
Answer. निराद्रीकरण (डियूमिडिफाई)
7. कुछ एअर कंडीशनिंग यूनिटों को क्यों स्प्लिट यूनिट कहा जाता है?
• यूनिट का कुछ भाग घर के बाहर और कुछ भाग भीतर लगाए जाते हैं
• यूनिट के पार्ट्स घर के अलग-अलग फ्लोरों पर लगाए जाते हैं
• यूनिट के पास घर के दूसरे अप्लायन्सेस के साथ अन्तर्परिवर्तनीय होते हैं
• इनमें से कोई भी नहीं
Answer. यूनिट का कुछ भाग घर के बाहर और कुछ भाग भीतर लगाए जाते हैं
8. किसी विंडो और एक बड़ी स्प्लिट AC के बीच मुख्य मकेनिकल डिफरेन्स क्या होता है?
• इनमें अलग-अलग तरह के कूलैन्ट का उपयोग किया जाता है
• इनमें अलग-अलग प्रकार के रेफ्रिजनेन्ट्स का उपयोग किया जाता है
• इनमें अलग-अलग किस्म के थर्मोमीटर्स का इस्तेमाल किया जाता है
• इनमें किसी प्रकार का भी अंतर नहीं होता है
Answer. इनमें किसी प्रकार का भी अंतर नहीं होता है
9. एअर कंडीशनिंग यूनिट का कौन-सा पार्ट हवा को साफ करने में हमारी मदद करता है?
• फिल्टर
• एअर कंप्रेसर
• एअर हैंडलर
• एवैपोरेटर
Answer. फिल्टर
10. पैकेज एअर कंडीशनर आमतौर पर ……. की क्षमता वाले जाते हैं।
• 3-5 टन
• 15 टन
• 7-10 टन
• ये सभी
Answer. ये सभी
11. किसी पैकेज यूनिट में कंप्रेसर ………
• पूरे सिस्टम के अंदर तक रेफ्रिजरेन्ट को पंप करता है
• गैसीय रेफ्रिजरेन्ट को लिक्विड रेफ्रिजरेंट में बदलता है
• लिक्विड रेफ्रिजरेन्ट को गैसीय रेफ्रिजरेन्ट में बदलता है
• रेफ्रिजरेन्ट से गर्मी को हटाता है
Answer. पूरे सिस्टम के अंदर तक रेफ्रिजरेन्ट को पंप करता है
12. किसी पैकेज्ड यूनिट में ड्रायर …….।
• कंडेन्सर फैन को स्टार्ट करने में मदद करता है
• हवा से आर्दता को हटाता है
• रेफ्रिजरेन्ट से नमी और कचरे (debris) को दूर करता है
• कंडेन्सर पैन से नमी को दूर करता है
Answer. रेफ्रिजरेन्ट से नमी और कचरे (debris) को दूर करता है
13. प्रसीजन पार्ट के निर्माण में एअर कंडीशनिंग की जरूरत ………… पड़ती है।
• क्लोज टॉलरेन्स पाने के लिए
• जंग पकड़ने से रोकने के लिए
• क्लीन परिवेश मुहैया कराने के लिए
• ये सभी
Answer. क्लोज टॉलरेन्स पाने के लिए
14. ……… की वजह से माडर्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को कूलिंग की जरूरत पड़ती है।
• थोड़े स्थान पर सापेक्षिक रूप से भारी मात्रा में ऊष्मा का छितराव
• उत्तेजक क्रियाशीलता को रोकने
• आयु में सुधार
• ये सभी
Answer. ये सभी
15. छोटे निवास स्थानों और कार्यालयों में ………. का उपयोग होता है।
• विंडो या स्प्लिट एअर कंडीनर्स
• विंडो एअर कंडीशनर्स या सेन्ट्रल एअर कंडीशनिंग
• स्प्लिट एअर कंडीशनर्स या सेंट्रल एअर, कंडीशनिंग
• विंडो या स्प्लिट AC या सेंट्रल एअर कंडीशनिंग
Answer. विंडो या स्प्लिट एअर कंडीनर्स
16. किसी वैपर अब्सार्पशन सिस्टम में अब्जामन्ट द्वारा रेफ्रिजरेन्ट का अवशोषण ………. के द्वारा होता है।
• उष्मा के अवशोषण
• तापीय प्रभाव से नहीं
• उष्मा के प्रसरण (release of heat)
• वाल्यूम में कमी
Answer. उष्मा के प्रसरण (release of heat)
17. एअर कंडीशनिंग में एअर डिफ्यूजर का कार्य ……… के लिए होता है।
• हवा का साफ करने
• वांछित ढंग से हवां प्रवाहित करने
• एअर कंडीशनर का शोर कम करने
• हवा की सापेक्षिक आर्द्रता नियंत्रित करने
Answer. वांछित ढंग से हवां प्रवाहित करने
18. शीत गृह का उपयोग ……… को रखने के लिए किया जा सकता है?
• लाइव प्रोडक्ट्स जैसे फल और सब्जियाँ मात्र
• लाइव और डेड प्रोडक्ट्स दोनों
• डेड प्रोडक्ट्स जैसे मीट, मछली मात्र
• इनमें से कोई भी नहीं
Answer. लाइव और डेड प्रोडक्ट्स दोनों
19. उत्पादों की तेज फ्रीजिंग …….. के लिए की जाती है।
• आइस क्रिस्टल ग्रोथ की वजह से सेल डैमेज में कमी
• रेफ्रिजरेशन सिस्टम में उपभोग की गई ऊर्जा में कमी लाने
• बैक्टीरियल संक्रमण को कम करने
• ये सभी
Answer. आइस क्रिस्टल ग्रोथ की वजह से सेल डैमेज में कमी
20. एअर कंडीशनिंग में शामिल होता है ……….।
• तापमान का नियंत्रण करना
• आर्द्रता को नियंत्रित करना
• हवा की गति और हवा की शुद्धता को नियंत्रित करना
• ये सभी
Answer. ये सभी
21. मानव को एअर कंडीशनिंग की जरूरत इसलिए पड़ती है, क्योंकि ……..
• वे मेटाबलिक एक्टिविटी की वजह से लगातार उष्मा का प्रसरण करते रहते हैं
• शरीर को नियंत्रित करने वाले सिस्टम को आंतरिक तापमान को स्थिर रखना जरूरी होता है
• नियंत्रित स्थितियों के अंतर्गत कार्य क्षमता में वृद्धि होती है
• ये सभी
Answer. ये सभी
22. रेफ्रिजरेन्ट R11 का रासायनिक सूत्र ……. है।
• CCI3F
• CCIF3
• CCIFH
• CHF
Answer. CCI3F
23. घरेलू उपयोग वाले फ्रिजों में निम्न में से रेफ्रिजरेन्ट R12 को रिप्लेस करता है?
• R22
• R11
• R134a
• R141b
Answer. R134a
24. एअर कंडीशनिंग के साथ क्रिया करने में बर्फ (आइस) की क्या भूमिका होती है?
• आइस की जरूरत कंप्रेशर को ठंडा रखने के लिये होती है
• आइस की जरूरत रेफ्रिजरेन्ट को ठंडा रखने के लिये होती है
• यह एअर कंडीशनिंग का एक प्रकार का नया ”green” मैथड है
• इनमें से कोई भी नहीं
Answer. यह एअर कंडीशनिंग का एक प्रकार का नया ”green” मैथड है
25. रेफ्रिजरेन्ट के दूषित होते जाने का क्या कारण होता है?
• रेफ्रिजरेन्ट में नमी
• आयल का नीचा स्तर
• आयल का उच्च स्तर
• गैस की कमी
Answer. रेफ्रिजरेन्ट में नमी
26. सापेक्षिक आर्द्रता का पता लगाने में कौन-सा थर्मोमीटर मदद देता है?
• डायल थर्मोमीटर
• मर्करी थर्मोमीटर
• अल्कोहल थर्मोमीटर
• ड्राई और वेट बल्ब थर्मोमीटर
Answer. ड्राई और वेट बल्ब थर्मोमीटर
27. सापेक्षिक आर्द्रता को निम्न में से कौन-सा चार्ट प्रदर्शित करता है?
• तापमान वाला चार्ट
• साइकोमेट्रिक चार्ट
• चिल्ड वाटर चार्ट
• कंडेन्सर वाटर चार्ट
Answer. साइकोमेट्रिक चार्ट
28. सेंट्रल AC प्लान्ट के क्या-क्या लाभ हैं?
• शुरूआती लागत का कम होना
• हवा का आपूर्ति केन्दीकृत होती है
• व्यक्तिगत डि-ह्यूमिडिफिकेशन
• कमरे का तापमान स्थिर रहता है
Answer. हवा का आपूर्ति केन्दीकृत होती है
29. बड़ी साइज के पंखे ……… से लैस होते हैं।
• कम क्षमता वाली जरूरतों
• सीधे जोड़े गए मोटरों
• स्किरल केज हाउस
• ”V बेल्ट ड्राइव
Answer. ”V बेल्ट ड्राइव
30. सेन्ट्रीफ्यूगल पंखे में एक इम्पेलर और एक ……. समाहित रहता है।
• बेल्ट
• हाउसिंग
• डक्ट लाइन
• डैम्पर एडजस्टमेन्ट
Answer. हाउसिंग
31. आंतरिक कूलिंग के लिए इलेक्ट्रिक मोटरों में किस तरह के पंखे का उपयोग होता है?
• बैकवार्ड इन्क्लाइन्ड फैन
• बैकवार्ड कई फैन
• फॉरवर्ड कर्ल्ड फैन
• रेडियल ब्लेड फैन
Answer. रेडियल ब्लेड फैन
32. जिस तापमान पर माइश्चर सर्फेस पर ठोस बनाता है, उसे ………. कहा जाता है।
• मॉइश्चर ग्रेन
• वेट बल्ब तापमान
• ड्राई बल्ब तापमान
• ड्यू पॉइंट तापमान
Answer. ड्यू पॉइंट तापमान
33. माइल्ड स्टील से फैब्रिकेट किए गए डक्ट पर किस प्रकार के कोट को लगाया जाता है?
• आयल
• एपॉक्सी
• पेन्ट
• पाउडर
Answer. एपॉक्सी
34. फाल्स सीलिंग और मेन सीलिंग के बीच के गैप को ……… के रूप में बोला जाता है।
• सप्लाई एअर डक्ट
• रिटर्न डेम्पर
• डिफ्यूजर
• प्लेनम
Answer. प्लेनम
35. कौन-सा फिल्टर तंबाक, धएं और अन्य गंध को रिमूव कर देता है?
• प्रि फिल्टर
• फिल्म फिल्टर
• कोर्स फिल्टर
• इलेक्ट्रिानिक फिल्टर
Answer. इलेक्ट्रिानिक फिल्टर
36. उस समय क्या घटित होगा जब डक्टेड स्प्लिट AC कंडेन्सर में बहुत गंदगी हो गई हो?
• रूम ठंडा हो जाएगा
• कंप्रेशर ट्रिप कर जाएगा
• कमरा बहुत गर्म हो जाएगा
• AC लगातार चलता रहेगा
Answer. कंप्रेशर ट्रिप कर जाएगा
37. डक्टेड स्प्लिट AC में रेफ्रिजरेन्ट के फ्लो को कौन नियंत्रित करता है?
• एवैपोरेटर
• थर्मोस्टेट
• कम्प्रेसर
• एक्सपैन्शन डिवाइस
Answer. एक्सपैन्शन डिवाइस
38. मल्टी स्प्लिट AC यूनिट में कम हवा के प्रवाह की दर का क्या कारण है?
• कमरे के अंदर सूरज की रोशनी का आना
• खिड़कियों या दरवाजों पर गैस का होना
• एअर फिल्टर का आंशिक रूप से चोक होना
• हवा की वापसी न होना
Answer. एअर फिल्टर का आंशिक रूप से चोक होना
39. जब LP स्विच पैकेज ट्रिप करता है, तब पैकेज AC ……….. होता है।
• लिक्विड लाइन प्रेशर
• लो सक्शन प्रेशर
• हाई सक्शन प्रेशर
• लो डिस्चार्ज प्रेशर
Answer. लो सक्शन प्रेशर
40. यह सेडिमेन्ट जो कूलिंग कॉइल्स पर कोटिंग बनाता है, वह ……. को कम कर देगा।
• तापमान
• सक्शन प्रेशर
• हीट ट्रान्सफर एफिसिएन्सी
• एवौपोरेटर या चिलर पर उष्मा के लोड
Answer. हीट ट्रान्सफर एफिसिएन्सी
41. उस लाइन पर किस प्रकार के मैटेरियल का उपयोग होता है, जो डि-स्केलिंग के लिए एसिड को सर्कुलेट करती है?
• G.I. पाइप
• PVC पाइप
• कॉपर पाइप
• अल्युमीनियम पाइप
Answer. PVC पाइप
42. AHU में ड्रेन लाइन के माध्यम से होकर अंदर आने वाली दुर्गध को किस प्रकार का अरेंजमेन्ट नकार देता है?
• NRV
• s ट्रैप
• U ट्रैप
• शट ऑफ वाल्व
Answer. U ट्रैप
43. सेन्ट्रल AC प्लान्ट का उपयोग करते हुए कमरे को स्वतंत्र ढंग से ठंडा करने के लिए कौन अवसर प्रदान करता है?
• एअर वाशर
• फैन कॉइल यूनिट
• एअर हैंडलिंग यूनिट –
• इनडाइरेक्ट कूलिंग यूनिट
Answer. फैन कॉइल यूनिट
44. एअर वाशर में ठंडी हवा के साथ पानी लाने को कौन अरेंजमेन्ट नकार देता है?
• बेसिन
• फिल्टर
• ब्लोअर
• एलिमिनेटर
Answer. एलिमिनेटर
45. डक्ट सिस्टम के लिए चने गए पंखे का सबसे अच्छा कार्य क्या होता है?
• भारी कंपन
• अधिकतम थ्रो
• न्यूनतम शोर
• तेज चलना
Answer. न्यूनतम शोर
46. सेंट्रल AC प्लान्ट में पंखे और ब्लोअर्स का क्या उपयोग किया जाता है?
• हिटिंग
• कूलिंग
• हवा का सर्कुलेशन
• ठंडे पानी का सर्कुलेशन
Answer. हवा का सर्कुलेशन

47. नो स्केल फार्मेशन का लाभ किस प्रकार के यूमिडिफायर में मिलता है?
• इलेक्ट्रॉड ह्यूमिडिफायर
• स्टीम पैन यूमिडिफायर
• स्प्रे टाइप यूमिडिफायर
• वाटर आटोमाइजिंग ह्यूमिडिफायर
Answer. इलेक्ट्रॉड ह्यूमिडिफायर

48. सक्शन लाइन में सॉलेनाइड वाल्व ……. देता है?
• आंशिक फ्लो
• सीमित फ्लो
• स्थिर फ्लो
• बाधित फ्लो
Answer. स्थिर फ्लो

49. हॉट गैस की डिफ्रॉस्टिंग के दौरान ………..।
• हीटर ऑन रहता है
• वाटर स्प्रे खुला रहेगा
• कंप्रेशर रन करेगा
• सॉलेनाइड वाल्व बंद रहेगा
Answer. कंप्रेशर रन करेगा

50. किसी सेन्ट्रल प्लान्ट में पुअर कूलिंग का क्या कारण होगा?
• सिस्टम में बिल्कुल गैस नहीं है
• ल्यूब-आयल का स्तर ऊँचा है
• गैस धीरे-धीरे लीक कर रही है
• कूलिंग टॉवर फैन तेजी से रन कर रहा है
Answer. गैस धीरे-धीरे लीक कर रही है

ITI RAC परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rac objective questions pdf hindi iti mrac trade question paper refrigeration and air conditioning model question paper refrigeration and air conditioning questions and answers pdf in hindi iti rac books से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top