Question Paper

ITI Fitter Interview Questions Answers Pdf In Hindi

ITI Fitter Interview Questions Answers Pdf In Hindi

Fitter की परीक्षा के लिए हर साल कई Student तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर Student इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो Student ITI Fitter भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको ITI Fitter की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

हैमर का आई होल अंडाकार व सेंटर की ओर टेपर होता है क्योंकि
(A) इसको बनाने में आसानी रहती है
(B) विशेषज्ञों द्वारा बनाया गया एक विशेष डिजाइन है।
(C) इससे हैंडल और वैज को स्थान मिल जाता है जिससे चोट मारते समय हैमर हैंडल से बाहर नहीं निकलने पाता
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. इससे हैंडल और वैज को स्थान मिल जाता है जिससे चोट मारते समय हैमर हैंडल से बाहर नहीं निकलने पाता

वियरिंग का क्या कार्य है?
(A) यह सपोर्टिंग पीस है, जो कि चालू शाफ्ट को स्थिरता प्रदान करता है
(B) इसके द्वारा चालू शाफ्ट को चालू किया जाता है
(C) यह एक सपोर्टिंग पीस नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. यह सपोर्टिंग पीस है, जो कि चालू शाफ्ट को स्थिरता प्रदान करता है

ड्रिल मशीन से स्पिण्डल में टेपर गैंक ड्रिल को निम्नलिखित में से किसके द्वारा पकड़ा जाता है?
(A) मशीन वाइस
(B) स्लीव
(C) डिल चॅक
(D) स्टैप क्लेम्प
उत्तर. स्लीव

किसी बोर के अन्दरूनी व्यास की परिशुद्धता में माप लेने वाला इन्स्टूमेंट है
(A) वर्नियर केलिपर
(B) केलिपर
(C) डायल गेज
(D) इनसाइड माइक्रोमीटर
उत्तर. इनसाइड माइक्रोमीटर

वोल्ट किस आकार का होता है?
(A) षट्कोण
(B) वर्गाकार
(C) A व b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A व b दोनों

डाई का क्या कार्य है?
(A) धातु में सुराख करना
(B) चूड़ी काटने का यंत्र
(C) धातु को अलग करना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. चूड़ी काटने का यंत्र

हेक्सागनल सॉकेट हैड कैप स्क्रू का प्रयोग करने का मुख्य लाभ होता है
(A) हमेशा और आसानी से आपरेट किया जा सकता है
(B) पार्ट्स को आसानी से खोला जा सकता है
(C) इसकी पकड़ बहुत मजबूत होती है
(D) स्क्रू को हेड सरफेस के ऊपर नहीं आता है।
उत्तर. स्क्रू को हेड सरफेस के ऊपर नहीं आता है।

ऑक्सी-एसिटीलिन गैस कटिंग में दो आपरेशन किए जाते हैं जो कि प्रिहीटिंग और कटिंग है। कटिंग करने से पहले किस फ्लेम को सेट करना चाहिए?
(A) न्यूट्रल फ्लेम
(B) ऑक्सीडाइजिंग फ्लेम
(C) कार्बुराइजिंग फ्लेम
(D) थोड़ा सा कार्बुराइजिंग फ्लेम
उत्तर. न्यूट्रल फ्लेम

डिवाइडर का साइज लिया जाता है
(A) पिवॅट पिन से प्वाइंट तक की दूरी से
(B) लेक्स की पूरी लम्बाई से
(C) पिवॅट पिन से टॉप तक की दूरी से
(D) केवल प्वाइंट की लम्बाई से
उत्तर. पिवॅट पिन से प्वाइंट तक की दूरी से

सेंटर पंच का प्वाइंट ऐंगल होता है
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°
उत्तर. 90°

हीट ट्रीटमेंट प्रोसेस में नार्मलाइजिंग की जाती है
(A) मशीनेबिलिटी में सुधार लाने के लिए
(B) ग्रेन स्ट्रक्चर को रिफाइन करने के लिए
(C) हार्डनेस बढ़ाने के लिए
(D) ब्रिटलनेस बढ़ाने के लिए
उत्तर. ग्रेन स्ट्रक्चर को रिफाइन करने के लिए

गेल्वेनाइज्ड शीट की कोटिंग में प्रयोग होता है
(A) टिन
(B) लैड
(C) जिंग
(D) अल्युमीनियम
उत्तर. जिंग

ट्राई स्क्वायर का साइज लिया जाता है
(A) स्टॉक की लम्बाई से
(B) स्टॉक के अन्दरूनी सिरे से ब्लेड के अंतिम सिरे तक
(C) स्टॉक के बाहरी सिरे से ब्लेड के अंतिम सिरे तक
(D) ब्लेड की लम्बाई और चौड़ाई से
उत्तर. स्टॉक के अन्दरूनी सिरे से ब्लेड के अंतिम सिरे तक

ड्रिल मशीन के स्पिण्डल के ड्रिल चॅक या टेपर गैंक ड्रिल को बाहर निकालने के लिए किस साधन का प्रयोग किया जाता है?
(A) ड्रिल ड्रिफ्ट
(B) स्क्रू ड्राइवर
(C) राउण्ड नोज चीजेल
(D) फाइल की टैंग
उत्तर. ड्रिल ड्रिफ्ट

रिविट कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 8
उत्तर. 8

फाइल का कौनसा भाग हार्ड नहीं किया जाता है?
(A) टैंग
(B) हील
(C) बॉडी
(D) प्वाइंट
उत्तर. टैंग

वर्नियर बैवल प्रोट्रैक्टर के किस भाग पर वर्नियर डिजीवन बने होते हैं?
(A) डिस्क
(B) डायल
(C) स्टॉक
(D) ब्लेड

उत्तर. डायल
फिनिश रीमिंग के द्वारा धातु कटती है
(A) 0.02 से 0.05 मिमी.
(B) 0.06 से 0.08 मिमी.
(C) 0.1 से 0.15 मिमी.
(D) 0.2 से 0.25 मिमी.

उत्तर. 0.02 से 0.05 मिमी.
ऐक्मी स्क्रू थ्रेड का कोण होता है
(A) 60°
(B) 29°
(C) 550
(D) 471/2°

उत्तर. 29°
माइक्रोमीटर किस रेन्ज तक मिलते हैं?
(A) 0-1″
(B) 1-2″
(C) 2-3″
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. उपर्युक्त सभी
हैंड फाइलें किस मेटीरियल से बनाई जाती हैं?
(A) केस हार्ड की हुई माइल्ड स्टील
(B) हार्ड कार्बन स्टील
(C) हाई स्पीड स्टील
(D) लो कार्बन स्टील

उत्तर. हार्ड कार्बन स्टील
डीप कटिंग हेकसॉ फ्रेम का प्रयोग किया जाता है
(A) मोटे जॉब के लिए
(B) शीट के लिए
(C) हार्ड धातु के लिए
(D) गहरी कटिंग के लिए

उत्तर. गहरी कटिंग के लिए
बी.एस. डब्ल्यू. स्क्रू थ्रेड की सिंगल डेप्थ होती है
(A) .7035 P
(B) .6 P
(C) .6134 P
(D) .6403 P

उत्तर. .6403 P
फिटिंग पार्ट्स के बीच जानबूझ कर रखे जाने वाले अन्तर को कहते हैं
(A) हाई लिमिट
(B) टॉलरेंस
(C) एलाउंस
(D) लिमिट

उत्तर. एलाउंस
साइन बार का प्रयोग करते हुए ऐंगल को सेट करने के लिए, स्लिप गेजों की ऊँचाई और साइन बार की लम्बाई…..का अनुपात बनाती है।
(A) cosθ
(B) sinθ
(C) tanθ
(D) cotθ

उत्तर. sinθ
बी.ए. थ्रेड का शीर्ष कोण होता है
(A) 450
(B) 471/2°
(C) 550
(D) 660

उत्तर. 471/2°
निम्नलिखित में से किस प्लग गेज में ‘गो’ और ‘नो-गो’ सिरे एक ही साइड पर होते हैं?
(A) डबल ऐण्डिड प्लग गेज
(B) प्रोग्रेसिव प्लग गेज
(C) एडजस्टेबल प्लग गेज
(D) फिक्सड टाइप प्लग गेज

उत्तर. प्रोग्रेसिव प्लग गेज
एक ट्विसट ड्रिल में कौनसा कोण रेक ऐंगल बनाता है?
(A) चीजेल ऐंगल
(B) प्वाइंट ऐंगल
(C) हेलिक्स ऐंगल
(D) लिप क्लीयरेंस ऐंगल

उत्तर. हेलिक्स ऐंगल
यदि पुराने कट में नया ब्लेड प्रयोग करेंगे तो वह
(A) फंस-फंस कर चलेगा
(B) जल्दी घिस जायेगा
(C) तेज कटिंग करेगा
(D) धीमी कटिंग करेगा

उत्तर. फंस-फंस कर चलेगा
इंडियन स्टैण्डर्ड स्क्रू थ्रेड की सिंगल डेप्थ होती है
(A) .6403 P
(B) .613 P
(C) .6 P
(D) .6495P

उत्तर. .613 P
डक्टिलिटी धातु का एक गुण है जो कि निम्नलिखित में से किसे बनाने के लिए सहायक होता है?
(A) तारें
(B) शीटें
(C) पाइपें
(D) प्लेटें

उत्तर. तारें

ITI Fitter परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी Student के लिए इस पोस्ट में Iti Fitter Jobs Question Paper Iti Fitter Job Interview Questions Iti Fitter Ke Question Iti Fitter Ka Question Paper Iti Fitter Ka Question Answer Iti Fitter Mcq Questions Iti Fitter Model Question Paper In Hindi Pdf Download Iti Fitter Model Question Paper Iti Fitter Maths Question Paper Iti Fitter Math Question से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading