ITI Fitter Apprentice Exam की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. ITI Fitter Apprentice Exam की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Fitter Apprentice Exam से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं. कि आप की तैयारी कितनी हो गई है और आपको कितनी तैयारी करने की जरूरत है. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग स्क्राइवर बनाने के लिए किया जाता है?
(A) हाई स्पीड स्टील
(B) माइल्ड स्टील
(C) हाई कार्बन स्टील
(D) कास्ट आयरन
उत्तर. हाई कार्बन स्टील
ड्रिवन शाफ्ट को पॉवर में कैसे बदला जाता है?
(A) परमानेन्ट चेन्ज
(B) टेम्पेरी चेन्ज
(C) A व b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A व b दोनों
कार्य करते समय यदि दुर्घटना हो जाए तो
(A) कार्य स्थल से भाग जाना चाहिए
(B) शांति से खड़ा रहना चाहिए
(C) दुर्घटना की सूचना तुरन्त अपने वरिष्ठ अधिकारी को देनी चाहिए
(D) दुर्घटना स्थल पर भीड़ लगाकर खड़ा हो जाना चाहिए।
उत्तर. दुर्घटना की सूचना तुरन्त अपने वरिष्ठ अधिकारी को देनी चाहिए
लैपिंग एक विधि है जो कि निम्नलिखित में से किस की फिनिशिंग करने के लिए की जाती है?
(A) केवल बाहरी सरफेसें|
(B) केवल अन्दरूनी सरफेसें
(C) बाहरी और अन्दरूनी सरफेसें
(D) केवल फ्लैट सरफेसें
उत्तर. बाहरी और अन्दरूनी सरफेसें
लम्ब रूप में फिनिश के लिए चिह्न है?
(A) V
(B) ||
(C) ⊥
(D) X
उत्तर. ⊥
यूनिवर्सल वैबल प्रोट्रैक्टर का मुख्य लक्षण है?
(A) इसका लीस्ट काउंट 5″ होता है
(B) इसकी लाइन एडजस्टमेंट की जा सकती है
(C) इसके साथ हाइट गेज अटैचमेंट आता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
ट्राई स्क्वायर के बिल्कूल नीचे अण्डरकट लगाने का मुख्य कारण ) कापर
(A) ट्राई स्क्वायर की सुन्दरता बढ़ाने के लिए
(B) ट्राई स्क्वायर का साइज चैक करने के लिए
(C) ब्लेड और स्टॉक के बीच कोण के समायोजन के लिए
(D) जॉब के किनारों की बर्र को स्थान देने के लिए
उत्तर. जॉब के किनारों की बर्र को स्थान देने के लिए
हैमर का आई होल अण्डाकार तथा सेंटर की ओर टेपर होता है क्योंकि……..।
(A) यह भार को कम करता है
(B) इसका बनाना आसान होता है
(C) यह हैमर के लिए आवश्यक प्रयास को कम करता है
(D) इसमें हैंडल पर वैज लगाई जाती है।
उत्तर. इसमें हैंडल पर वैज लगाई जाती है।
13.नकल धैड किस आकार का होता है?
(A) आयताकार
(B) गोलाकार
(C) अर्द्धगोलाकार
(D) त्रिभुजाकार
उत्तर. अर्द्धगोलाकार
रिविटिंग कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 8
उत्तर. 2
एक्सी ब्रैड का एंगल कितने कोण का होता है?
(A) 100
(B) 40°
(C) 90°
(D) 29°
उत्तर. 29°
हैमरिंग करते समय हैंडल को पकड़ना चाहिए
(A) हैमर के हेड के नजदीक
(B) हैंडल के मध्य में
(C) हैंडल के सिरे पर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. हैंडल के सिरे पर
ब्लॉक लेबल का प्रयोग…….को चेक करने के लिए किया जाता
(A) वर्टिकल ओर हॉरिजॉटल एलाइनमेंट
(B) केवल ऐंगुलर एलाइनमेंट
(C) केवल वर्टिकल एलाइनमेंट
(D) केवल हॉरिजॉटल एलाइनमेंट
उत्तर. वर्टिकल ओर हॉरिजॉटल एलाइनमेंट
पाइप थ्रेड का शीर्ष कोण होता है
(A) 45°
(B) 471/2°
(C) 55°
(D) 600
उत्तर. 55°
निम्नलिखित में से किसका सूत्र है? कोण = 0°, डैप्थ = 0.5 x पिच, रेडियस = पिच +4
(A) B.S.W.धैड
(B) नकल छुड
(C) एक्मी थैड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. नकल छुड
बी.ए. थ्रेड की गहराई होती है
(A) .64P
(B) .6P
(C) .65P
(D) .55P
उत्तर. .6P
जहाँ पर धैड्स की दोनों साइड नीचे की ओर आकर मिलती हैं, वह है
(A) वॉटम
(B) कैसट
(C) एंगल
(D) रूट
उत्तर. रूट
हेक्सॉ ब्लेड की धातु होती है
(A) लो एलॉय स्टील
(B) कास्ट स्टील
(C) लो कार्बन स्टील
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. लो एलॉय स्टील
रॉड के ऊपर भेंडस जब-जब लाईन को खींचने पर जो शेप बनाती है, उसे कहते है
(A) एंगल
(B) वॉटम
(C) रूट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. एंगल
होल की मूलभूत विचलन या एक पार्टी की अन्दरूनी डायमेंशन को ……के व्यक्त किया जाता है?
(A) IT01, ITO, IT1, …..IT16
(B) A, B, C, …… Ze
(C) +/-
(D) a, b, c, …..Zc
उत्तर. A, B, C, …… Ze
निम्नलिखित में से रिविटिंग के कौनसे प्रकार हैं?
(A) मशीन द्वारा रिविटिंग
(B) हाथ द्वारा रिविटिंग
(C) A व b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A व b दोनों
मशीन टूल्स में लुब्रिकेंट प्रयोग करने का मुख्य उद्देश्य है
(A) मेटिंग पार्ट्स को ठण्डा करना
(B) मेटिंग पार्ट्स के बीच घर्षण को कम करना
(C) मशीन टूल्स को गर्म होने से रोकना
(D) क्लोज कान्टेक्ट के लिए मेटिंग पार्ट्स को गीला करना
उत्तर. मेटिंग पार्ट्स के बीच घर्षण को कम करना
बेंच वाइस का साइज लिया जाता है
(A) जास् की चौड़ाई से
(B) हैंडल की लम्बाई से
(C) वाइस की ऊँचाई से
(D) स्पिण्डल की लम्बाई से
उत्तर. जास् की चौड़ाई से
ताप और बिजली का उत्तम सुचालक होता है
(A) निकल
(B) कोपर
(C) क्रोमियम
(D) एल्युमीनियम
उत्तर. कोपर
सोल्डरिंग के दौरान फ्लक्स का कार्य होता है
(A) कारोजन को रोकना
(B) नम सरफेस बनाना
(C) सोल्डर में छिद्रिलता रोकना
(D) सोल्डरिंग सरफेस से आक्साइडों को दूर करना
उत्तर. सोल्डरिंग सरफेस से आक्साइडों को दूर करना
जॉकि पुली का प्रयोग किया जाता है
(A) शाफ्ट की चाल बढ़ाने के लिए
(B) पुली पर बेल्ट की स्पर्श की चाप बढ़ाने के लिए
(C) शाफ्ट की चाल घटाने के लिए
(D) शाफ्ट की विभिन्न स्पीडों पर चलाने के लिए
उत्तर. पुली पर बेल्ट की स्पर्श की चाप बढ़ाने के लिए
फाइन स्क्रू थ्रेड की फार्म और फ्लैंक ऐंगल को ……का प्रयोग करके चेक किया जाता है।
(A) प्लग गेज
(B) थ्रेड माइक्रोमीटर
(C) आप्टिकल प्रोजेक्टर
(D) स्नैप गेज
उत्तर. थ्रेड माइक्रोमीटर
वह कौन सा मार्किंग टूल है जिसमें एक बेस, पिलर और स्क्राइबर होते हैं
(A) ट्रैमल
(B) कम्बीनेशन सेट
(C) सरफेस गेज
(D) डिवाइडर
उत्तर. सरफेस गेज
डिल मशीन पर डिल चॅक को निम्नलिखित में से किस माध्यम द्वारा फिट किया जाता है?
(A) ड्रिल ड्रिफ्ट
(B) जिब हेड ‘की’
(C) नल्ड रिंग
(D) आर्बर
उत्तर. आर्बर
श्रिंक रूल का प्रयोग किया जाता है
(A) डाई बनाते समय
(B) पैटर्न बनाते समय
(C) चाबीघाट बनाते समय
(D) शीट को मोड़ते समय
उत्तर. पैटर्न बनाते समय
इस पोस्ट में आपको Iti Fitter Questions For Interview Iti Fitter First Year Question Paper Question For Iti Fitter Fitter Question Fitter Question Answer Pdf Iti Fitter Question Paper In Gujarati Pdf Iti Fitter Question Hindi Iti Fitter Question Paper Hindi Pdf Free Download Iti Fitter Interview Questions Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.