Question Paper

Sewing Technology Question Answer in Hindi MCQ PDF Free Download

Sewing Technology Question Answer in Hindi MCQ PDF Free Download

ITI परीक्षा की तैयारी करते समय आपको इसकी सभी भागों के अलग-अलग नोट्स रखनी चाहिए ताकि आप जिस भी विषय में कमजोर हो उसकी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए तो आज के इस पोस्ट में हम ITI परीक्षा से संबंधित Sewing Technology के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 1 नोट्स के रूप में दे रहे हैं जिसे आप पीडीएफ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हैं पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक आपको सभी प्रश्नों के नीचे दिया गया है.

मरसराइज्ड कॉटन की सतह कैसी होती है ?
(A) भद्दी
(B) चिकनी
(C) खुरदरी
(D) आकर्षण हीन

उत्तर. चिकनी

ऊनी कपड़ों की कटिंग करने के लिए प्रायः प्रयोग करते हैं…….
(A) शियर्स
(B) सीजर्स
(C) बिजली की कैंची
(D) काज वाली कैंची

उत्तर. शियर्स

ओवर लॉक मशीन में अधिक से अधिक ……… सुइयों का प्रयोग हो सकता है?
(A) 1 से 2
(B) 2 से 3
(C) 1 से 4 तक
(D) 1 से 5 तक

उत्तर. 1 से 4 तक

मशीन की कढ़ाई में कितने नं. की सुई प्रयोग करते हैं?
(A) 9 नं.
(B) 11 नं.
(C) 14 नं.
(D) 16 नं.

उत्तर. 9 नं.

हाथ का काम करते समय टेलर ……. पहनता है।
(A) थिम्बल
(B) बॉडकिन
(C) रफू की सुई
(D) ट्रेसिंग व्हील

उत्तर. थिम्बल

कौन-सा सीम का प्रकार नहीं है?
(A) Princess Seam
(B) Slot Seam
(C) Slash
(D) Press Seam

उत्तर. Slash

नई मशीन को ……. न चलाएँ।
(A) सीखे बिना
(B) बिना डिमॉन्सट्रेशन लिये
(C) देखकर
(D) किसी हालत में

उत्तर. बिना डिमॉन्सट्रेशन लिये

सूती वस्त्रों में रेशों का स्वाभाविक गुण कब आता है ?
(A) सोखने पर
(B) लचकता
(C) बुनाई से
(D) सिलाई से

उत्तर. सोखने पर

कपास व ऊन के मिश्रित धागों को मिलाकर कौन-सा फैब्रिक बनता है?
(A) प्योर वूल
(B) कॉट्स वूल
(C) वर्सटिड वूल
(D) मिक्स वूल

उत्तर. कॉट्स वूल

निम्न में से कौन-सा बटन होल का प्रकार नहीं है?
(A) मैन्डिंग
(B) टेलर बटन होल
(C) बाउण्ड बटन होल
(C) कोट बटन होल

उत्तर. मैन्डिंग

घरेलू सिलाई मशीन का नाम क्या है ?
(A) लिंक मॉडल
(B) फैमिली मॉडल
(C) फैक्टरी मॉडल
(D) स्ट्रीम लाइन मॉडल

उत्तर. फैमिली मॉडल

निम्न रेशों में से वनस्पति कौन-सा रेशा है?
(A) जूट
(B) ऊन
(C) सोना
(D) ऑरलॉन

उत्तर. जूट

मिश्रित बटे हुए धागों की संख्या को …… कहते हैं।
(A) धागा
(B) काउंट
(C) टुइस्ट
(D) प्लाई

उत्तर. प्लाई

स्मोकिंग बनाने में कौन-सा टांका प्रयुक्त नहीं होता है?
(A) चाइना
(B) फ्रेंच
(C) वेव
(D) केबल

उत्तर. फ्रेंच

निम्न में से स्थायी टांका कौन सा है:
(A) स्टेस्टिच
(B) धैड मार्का
(C) कच्चा टांका
(D) बखिया टांका

उत्तर. बखिया टांका

मर्दानी कमीज के बटन होल का साइज़ लिखें।
(A) 3/4″
(B) 1/2″
(C) 1″
(D) 0.6P

उत्तर. 1/2″

पतलून में टांग की शेप देने के लिए ……. का प्रयोग होता है।
(A) एल स्केल
(B) इंचीटेप
(C) मीटर
(D) लैग शेपर

उत्तर. लैग शेपर

सर्टिफिकेट कोर्स करने के संस्थान का विश्वसनीय नाम ……. है।
(A) आई. टी. आई.
(B) एन. वी. टी. आई..
(C) प्राइवेट स्कूल
(D) कॉलेज

उत्तर. आई. टी. आई.

भार तोलने की मशीन से ……. चैक होता है।
(A) शरीर का भार
(B) कपड़ों का भार
(C) ब्लड टैस्ट
(D) कोई नहीं

उत्तर. शरीर का भार

कपड़ों की मरम्मत का सुंदर व आसान तरीका कौन-सा नहीं है।
(A) पैच लगाना
(B) रफू करना
(C) मैंड स्टिच द्वारा
(D) उक्त सभी हैं।

उत्तर. उक्त सभी हैं।

निम्न में से कौन से धागे काले पड़ जाते हैं?
(A) प्लास्टिक
(B) सिंथैटिक
(C) मैटलिक
(D) रेशमी

उत्तर. मैटलिक

जोड़े हुए धागों का नाम कौन-सा फाइबर है ?
(A) स्टैपल
(B) फिलामैंट
(C) ताप सहने वाले
(D) कोई नहीं

उत्तर. स्टैपल

तैयार धागे की श्रेष्ठता पर ही ……. की उत्तमता निर्भर करती है।
(A) वस्त्र
(B) धागे
(C) फिरन
(D) पजामी

उत्तर. वस्त्र

इंचीटेप में ……. होते हैं।
(A) 40 इंच
(B) 50 इचं
(C) 60 इंच
(D) 70 इंच

उत्तर. 60 इंच

काज कितने नं. के धागे से सुन्दर बनाते हैं।
(A) 20 नं.
(B) 8 नं.
(C) 30 नं.
(A) 40 नं.

उत्तर. 8 नं.

गोल्डन व सिल्वर धैड कौन सा विशेष डिज़ाइन बनाता है।
(A) स्ट्रेट लाइन
(B) सरकल
(C) स्पाइरल
(D) लॉक स्टिच

उत्तर. स्पाइरल

छात्रों को प्राथमिक सहायता या चिकित्सा संबंधी ……. जरूरी है।
(A) जानकारी
(B) सामान
(C) कोर्स
(D) सांस लेना

उत्तर. जानकारी

किस रेशे पर खार पदार्थों का असर नहीं होता है।
(A) कॉटन
(B) जूट
(C) ऊन
(D) नाइलॉन

उत्तर. कॉटन

अधिकतर फैब्रिक्स पर कौन-से नं. की सुई चलाई जाती है ?
(A) 9 नं.
(B) 11 नं.
(C) 18 नं.
(D) 16 नं.

उत्तर. 16 नं.

ओवरलॉक मशीन में 1 से.मी. सिलाई में कितना धागा खर्च होता
(A) 5 से.मी.
(B) 20 से.मी.
(C) 10 से.मी.
(D) 15 से.मी.

उत्तर. 20 से.मी.

Download PDF

ITI परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में bharat skill sewing technology question bank, iti sewing technology book pdf, iti sewing technology question paper 2022, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from ITI Paper

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading