Answer for अग्नि-शमन के मौलिक तरीके क्या है

(1) ज्वलनशील पदार्थों को हटाना : अग्नि-स्थल से सभी ज्वलनशील पदार्थों को तुरंत दूर हटा देना चाहिए। ध्यान दें कि उन्हीं पदार्थों को हटाएँ जिनमें उस समय तक आग नहीं लगी हो।
(2) अवरोधन (Smothering): अग्नि को ऑक्सीजन मिलने से रोकना। इसके लिए जलती हुई वस्तुओं को रेत, कम्बल, जूट के बोरों आदि से ढक कर ऑक्सीजन सप्लाई काट देनी चाहिए।
(3) शीतलन : सामान्य वस्तु में लगी अग्नि के शमन के लिए जल की बौछार तथा वैद्युतिक केबिल / उपकरणों में लगी अग्नि के शमन के लिए C.T.C. मिश्रण प्रयोग करना चाहिए।

Back to top button