ITI CHNM Theory Computer hardware Question Answer In Hindi

ITI CHNM Theory Computer hardware Question Answer In Hindi

सामान्यतया CPU या प्रोसेसर, एक कम्प्यूटर का दिमाग, माइक्रोप्रोसेसर हार्डवेयर है। यह कई कार्य करता है और कई कैलकुलेशन करता है जो कम्प्यूटर में होते हैं। यह गणना करना, ईमेल लिखना और कई कम्प्यूटर कार्य करने में मदद करता है। आज प्रोसेसर कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सामना करता है। सबसे अधिक आम हैंनोटबुक, डेस्कटॉप कम्प्यूटर और मोबाइल उपकरण, जैसे टेबलेट और स्मार्टफोन हैं।

ITI CHNM Theory Computer hardware Question Answer In Hindi

ट्रैक, सेक्टर एवं सिलिंडर निम्न में से किससे संबंधित हैं
(a) RAM
(b) ROM
(c) Hard Disk
(d) CPU

Answer

Hard Disk

डिस्क आर्म को वांछित सिलेण्डर तक पहुंचने में लिया गया समय कहलाता है –
(a) पोजीशनिंग टाइम
(b) रैंडम एक्सेस टाइम
(c) सीक टाइम
(d) रोटेशनली लैटेंसी

Answer

सीक टाइम

SCSi क्या है?
(a) स्मॉल कम्प्यूटर सिम्पल इंटरफेस
(b) सिस्टम कम्प्यूटर सेलेक्ट इंटरफेस
(c) स्मॉल कम्प्यूटर सिस्टम इंटरफेस
(d) स्मॉल कम्प्यूटर सिस्टम इंटरकनेक्ट

Answer

स्मॉल कम्प्यूटर सिस्टम इंटरफेस

CMOs एक …… चिप होती है जिसे मास्टर बोर्ड पर पढ़ा तथा लिखा जा सकता है।
(a) RAM
(b) ROM
(c) EPROM
(d) EEPROM

Answer

RAM

EPROM सामग्रियों को …… में रखकर मिटाया जा सकता है।
(a) अल्ट्रावॉयलेट किरणों
(b) अवरक्त किरणों
(c) सूक्ष्मतरंगों के विघटन
(d) तीव्र ऊष्मा विकिरणों

Answer

अल्ट्रावॉयलेट किरणों

Erasable PROM (EPROM) होता है
(a) अस्थायी मैमोरी
(b) स्थायी मैमोरी
(c) परिवर्तनशील मैमोरी
(d) अपरिवर्तनशील मैमोरी

Answer

अपरिवर्तनशील मैमोरी

Erasable PROM (EPROMI) में, डाटा ……. को प्रकट करके मिटाया जा सकता है।
(a) एक्स-किरण
(b) अल्फा-किरण
(c) इन्फ्रारेड किरण
(d) अल्ट्रावायलेट किरण

Answer

अल्ट्रावायलेट किरण

द्वितीय मैमोरी में, एक एम्पलीफायर और कम्पेरेटर का उपयोग निम्न में बदलने के लिए किया जाता है
(a) छोटे सिग्नल से बड़े सिग्नल
(b) बड़े सिग्नल से छोटे सिग्नल
(c) छोटे सिग्नल से मानक लॉजिक लेवल
(d) मानक लॉजिक लेवल से छोटे सिग्नल

Answer

छोटे सिग्नल से मानक लॉजिक लेवल

एक रैन्डम एसेस मैमोरी (RAM) होती है-
(a) परिवर्तनशील मैमोरी
(b) अपरिवर्तनशील गैमोरी
(c) अस्थायी मैमोरी
(d) स्थायी बैमोरी

Answer

परिवर्तनशील मैमोरी

वह मैमोरी जिरो ‘रीड राइट मैमोरी’ भी कहा जाता है?
(a) ROM
(b) RAM
(c) PROM
(d) PROM

Answer

RAM

वह मैमोरी जिसमें MOSEFT का उपयोग किया जाता है।
(a) ROM
(b) RAM
(c) EPROM
(d) स्थिर RAM

Answer

EPROM

इस पोस्ट में आपको ITI CHNM Theory Computer hardware Question Answer In Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top