Answer for अण्डर ग्राऊण्ड वायरिंग कैसे करे ?

अण्डर ग्राऊण्ड वायरिंग में भवन निर्माण के समय ही दीवारों के प्लास्टर के अन्दर कन्ड्यूट पाईप या PVC पाईप्स में तारों को लगाया जाता है। नर्म लोहे की गैल्वेनाईज्ड पाईपों को कन्ड्यूट पाईप कहा जाता है। कन्ड्यूट पाईपें विभिन्न साईज की आती है जिन्हें उनके बाहरी व्यास से नापा जाता है। वायरिंग के दौरान उपयोग किये जाने वाले कन्ड्यूट पाईप के साईज का निर्धारण उस पाईप से जाने वाली तारों की संख्या के आधार पर किया जाता है।

आजकल लोहे से बने कन्ड्यूट पाइपों की जगह PVC पाइपों का उपयोग किया जा रहा है। क्योंकि यह अपेक्षाकृत सस्ता पड़ता है। इसके अलावा कारण यह भी है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोहे के पाईपों को अर्थ करना पड़ता है। जबकि PVC पाईपों को अर्थ करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है। कन्ड्युट वायरिंग के समय यह बात ध्यान में रखनी चाहिये कि पाईप में तारों की संख्या आवश्यकता से अधिक न हो। अन्यथा किसी कारण से तार में खराबी आ जाने पर तारों को बदलने में बड़ी कठिनाई होती है।

साथ ही यह भी ध्यान में रखना चाहिये कि अण्डर ग्राऊण्ड वायरिंग में प्रयोग किया जाने वाला तार, अच्छी क्वालिटी का होना चाहिये, ताकि लाईन के ब्रेक होने की संभावनाओं को खत्म किया जा सके।

Back to top button