Answer for अन्तः दहन इंजन क्या होता है

ये वे इंजन हैं, जिनमें ईंधन का दहन इंजन के सिलेण्डर के अन्दर होता है। इसके फलस्वरूप दहन से उत्पन्न गैसों के दाब से पिस्टन पश्चाग्र गति करता है। इस प्रकार के इंजनों में पिस्टन एक कनेक्टिग रॉड (Connecting Rod) के माध्यम से फ्रैंक शाफ्ट (Crankshaft) से जुड़ा होता है। जब पिस्टन नीचे की ओर जाता है, तो कनेक्टिग रॉड से जुड़ी फ्रैंक शाफ्ट घूमने लगती है। इस प्रकार ईंधन की रासायनिक ऊर्जा पहले ऊष्मीय ऊर्जा तथा फिर ऊष्मीय ऊर्जा से यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है; उदाहरण- जेट इंजन, गैस टरबाइन। स्ट्रोकों द्वारा इंजन के विभिन्न प्रचालन प्रक्रमों (सक्शन, सम्पीडन, पावर तथा एग्जॉस्ट) को व्यवस्थित किया जाता है। इंजन स्ट्रोकों पर इसकी मितव्ययिता भी निर्भर करती है।

Back to top button