Answer for अल्पतमांक क्या है और इसका सूत्र क्या है ?

मेन स्केल के एक भाग का मान – वर्नियर स्केल के एक भाग का मान = 0.025 – 0.024 = 0.001″

उदाहरण 4.1 यदि किसी वर्नियर कैलीपर के मेन स्केल पर 0.50 मिमी के निशान अंकित हैं तथा वर्नियर स्केल पर 25 निशान हैं जोकि मेन स्केल के 24 निशानों के बराबर हैं. तो उसकी अल्पतम माप (least count) क्या होगी?
हल दिया है,
मेन स्केल के एक भाग का मान = 0.50 मिमी
मेन स्केल के 24 भागों का मान = 0.5×24 = 12 मिमी अत:
वर्नियर स्केल के 25 भागों का मान = 12 मिमी इसलिए वर्नियर स्केल के एक भाग का मान = 12 मिमी =0.48 मिमी
25 अल्पतम माप = मेन स्केल के एक भाग का मान – वर्नियर स्केल के एक भाग का मान
= 0.50 -0.48 = 0.02 मिमी
सूत्र से- उपरोक्त अल्पतम माप को निम्न सूत्र द्वारा भी निकाला जा सकता है
मेन स्केल के एक भाग का मान अल्पतम माप
= – वर्नियर स्केल के कुल भागों की संख्या अत: उपरोक्त के लिए अल्पतम माप
= 0.50 = 0.02 मिमी

Back to top button