Answer for आई.टी. एक्ट और कानून क्या होती है

इंटरनेट और वेब के बढ़ते चलन के मद्देनजर भारत सरकार ने इस सम्बन्ध में अनेक कानूनों निर्माण किया है। जिससे कि लोगों को इस नयी तकनीक के जरिये परेशान न किया जा सके और न ही इनकी प्राइवेसी का हनन हो। अपराधी मानसिकता के लोग फेसबुक, व्हाटसअप और इसी तरह के अन्य सोशल नेटवर्किग सेवाओं का दुरुपयोग करके लोगो को अपना शिकार बनाते हैं, उन्हें ब्लैकमेल करते हैं और उनका आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण तक करते हैं। ऐसी घटनाओं को रोका जा सके इसके लिये भारत सरकार ने इंफॉरमेशन टेक्नालॉजी एक्ट 2000 का निर्माण किया है। इस एक्ट में ऐसे कानून हैं जो इस तरह के अपराधों की रोकथाम में मददगार होंगे और अपराधियों को सजा दिलाने में भी सक्षम होंगे। इस एक्ट में इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिये तो कानून हैं ही इसके अलावा वित्तीय संस्थानों के साथ ऑन लाइन धोखा-धड़ी, डेटा या सूचना चुराने जैसे अपराधों के लिये भी कानून हैं। इस एक्ट के कानूनों को तीन वर्गों में बांटा गया है

व्यक्तिगत
संस्थागत
सामाजिक

यदि कोई व्यक्ति या संस्था इंटरनेट के जरिये किसी की लिखी पुस्तक या इसी तरह के अन्य डॉक्यूमेंट से टेम्परिंग करती है तो यह भी अपराध की श्रेणी में आयेगा।

Back to top button