Answer for आरजे-11 कनेक्टर क्या होता है

– इन कनेक्टरों का प्रयोग टेलीफोन लाइनों में किया जाता है। इसमें दो लाइनें होती हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रयोग सत्तर के दशक में एनालॉग वॉयस लाइनों के लिये किया जाता था।
– अब इसकी जगह पर RJ-14 और RJ-25 कनेक्टरों को प्रयोग करते हैं। RJ-25 कनेक्टरों में और इनमें अंतर यह है कि इसमें तीन लाइनों को प्रयोग किया जाता है।

आरजे-45 कनेक्टर
→ स्टार टोपोलॉजी के नेटवर्कों में आम तौर पर नेटवर्क इंटरफेस कार्डों और हब को जोड़ने के लिए आरजे-45 कनेक्टरों का इस्तेमाल होता है।
– यह कम्प्यूटर नेटवर्क में प्रयोग किया जाने वाला एक स्टैंडर्ड केबल कनेक्टर है। इसका सर्वाधिक प्रयोग ईथरनेट नेटवर्किंग में होता है।
– इनमें 8-पिन/8-पोजीशन प्लग या जैक का प्रयोग होता है। इसमें T568A और T568B वायरिंग स्कीम का प्रयोग किया जाता है।

Back to top button