Answer for आरलॉन क्या होता है

यह एक रासायनिक रेशा है तथा जटिल प्रक्रियाओं से गुज़र कर रेशा तैयार होता है। इसके लिए एथेलीन, हाइपोक्लोरिक एसिड तथा सोडियम हाइड्रोक्साइड की प्रतिक्रियाएं करा कर एंथीलीन आक्साइड बना लेते हैं फिर और अन्य रासायनिक प्रतिक्रियाओं से गुजारते हुए उसके घोल को स्पीनेरेटर के छिद्रों से गुजारकर रेशा तैयार किया जाता है। इसके दो प्रकार के धागे तैयार करते हैं : (1) एक नन्हें रेशे (spun fibre) और दूसरे हाई बल्क (high bulk) धागे। इसके धागों से अत्यन्त गर्म व हल्के वस्त्र तैयार होते हैं।

Back to top button