Answer for इंजन क्या होता है ?

इंजन ट्रैक्टर में प्रयुक्त वह युक्ति है, जो ट्रैक्टर में संयोजित विविध यन्त्रावलियों के लिए आवश्यक शक्ति उत्पन्न करती है। इसमें यान्त्रिक अवयवों के सहयोग से रासायनिक ऊर्जा ऊष्मीय ऊर्जा में जबकि ऊष्मीय ऊर्जा यान्त्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है। इसी को ट्रैक्टर का शक्ति संयन्त्र (power plant) भी कहते हैं।

बॉडी Body
यह किसी वाहन का वह बाह्य भाग है, जिसमें सवार बैठ सकता है या सामान को अपनी सुविधा के अनुसार रख सकता है। वाहन का यह भाग फाइबर, लकड़ी या लोहे से निर्मित होता है। इसमें सवार/सवारों की सुविधा को ध्यान में रखकर सीटों की भी व्यवस्था की जाती है। वाहन बॉडी (vehicle body) दो पहिया वाहनों में उद्देश्य के अनुसार ढकी या फिर खुली होती है। सामग्री वाहक वाहनों में सिर्फ चालक के उपयोग वाला भाग ही ढका होता है, बाकी भाग खुला होता है। यह वाहन का वह भाग है, जिसे सवार या फिर उपयोगकर्ता अपनी इच्छा के अनुसार निर्मित करा सकता है।

Back to top button