Answer for इंटरनेट ऑथेन्टीकेशन सर्विसेज (IAS) क्या होता है

– इंटरनेट ऑथेन्टीकेशन सर्विस या IAS वास्तव में विंडोज़ सर्वर ऑपरेटिंग सिस्टम का एक कम्पोनेन्ट होता है जो यूजर को ऑथेन्टीकेशन, ऑथराइजेशन और एकाउंटिंग प्रदान करता है।

– जहां राउटिंग एंड रिमोट एक्सेस सर्विसेज अर्थात RRAS का प्रयोग छोटे नेटवर्कों की सुरक्षा के लिये होता है वहीं बड़ी कम्पनियां इसके लिये IAS का प्रयोग करती हैं।

विंडोज़ 2000 सर्वर और विंडोज़ सर्वर 2003 में इंटरनेट ऑथेन्टीकेशन सर्वस इनबिल्ट होती है। यह सभी विडोज़ आधारित क्लाइंट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा उन थर्ड-पार्टी क्लाइंट को भी सपोर्ट करता है जो RADIUS के स्टैंडर्ड के मुताबिक होते हैं।

Back to top button