Answer for इंटरनेट के जरूरी एलीमेंट कौन से होते है

यदि आप अपने सिस्टम या कम्प्यूटर को चाहे वह डेस्कटॉप हो या लैपटॉप, इंटरनेट से जोड़ना चाहते हैं तो आपके कम्प्यूटर में निम्न कम्पोनेंट होने चाहिये
– मॉडेम-इंटरनल या एक्सटर्नल
– लैन पोर्ट
– स्पीकर और माइक
– यूएसबी पोर्ट
– वाइ-फाइ सुविधा
– ब्लुटुथ सुविधा
यदि आपके सिस्टम में उपरोक्त वर्णित कम्पोनेंट हैं तो आप आसानी से इंटरनेट को प्रयोग कर सकते हैं। वैसे ये कम्पोनेंट आज के सभी कम्प्यूटरों में इनबिल्ट ही होते हैं। इनके अलावा कम्प्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ या लाइनेक्स का नया संस्करण इंस्टॉल होना चाहिये। इस बात की जांच कर लें कि ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरनेट को सपोर्ट करता हो और इसमें वेब ब्राउजर हो।
इसके बाद इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जिसे ISP कहा जाता है उससे इंटरनेट कनेक्शन को खरीदें। हमारे देश में इस समय जो प्रमुख ISP कार्य कर रहे हैं उनमें कुछ निम्न हैं

• विदेश संचार निगम लिमटेड
• महानगर टेलीफोन निगम लिमटेड
– रिलायंश कम्युनीकेशन्स
– भारती एयरटेल – वोडाफोन
– आइडिया इंटरनेट
उपरोक्त वर्णित किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइर से आप एक कनेक्शन खरीद लें। modem इस कनेक्शन में आपको एक लॉगिन नेम और पासवर्ड मिलेगा। इसके बाद कम्प्यूटर की मॉडेम पोर्ट को आईएसपी द्वारा प्रदान की गयी लाइन से जोड़ दें और सिस्टम को ऑन करके इंटरनेट कनेक्शन की स्थापना करें।

Back to top button