Answer for इंटरनेट टेलीफोनी के कितने प्रकार होते है

इंटरनेट टेलीफोनी की उपलब्ध सेवाओं को तीन भागों में बांटा जा सकता है

– पीसी से पीसी
– पीसी से फोन
– फोन से फोन

• इनमें पीसी से पीसी तो पूरी तरह शुल्क मुक्त है।

– फोन से फोन की सेवा को भारत में दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण से मान्यता नहीं मिली हुई है।

पीसी से फोन ही वह सेवा है जो इंटरनेट सेवादाता कंपनियां प्रदान कर रही हैं। काल्टिजर सत्यम इंफोवे, एचसीएल इंफिनेट आदि कंपनियां यह सेवा चला रही हैं।

इंटरनेट टेलीफोनी पर आने वाली आवाज उतनी साफ नहीं होती. और बीच में कई बार काफी शोर होता है।

– जब आप इंटरनेट टेलीफोनी की सेवा लेने की सोचें तो पहले सेवाप्रदाता कंपनियों की सेवाओं को व्यावहारिक रूप में जरूर देखें। इनमें जिस कंपनी के पास बेहतर बैंडविडथ होगी, उसकी सेवा अपेक्षाकृत बेहतर होगी।

Back to top button