Answer for इंटेल 440BBX क्या होता है

इस चिपसेट का प्रयोग 100 MHZ और 66 MHz के पेंटियम-II तथा पेंटियम-III प्रोसेसरों के लिये किया जाता है। यह PCI-100, SDRAM को सपोर्ट करता है। इसमें रैम के लिये चार बैंक होते हैं जो 1GBRAM को सपोर्ट करते हैं। यह ECC मेमोरी अर्थात इरर करेक्टिंग कोड को सपोर्ट करता है। यह चिपसेट ACPI पॉवर मैनेजमेंट को भी सपोर्ट करता है, यह ऐसा पहला चिपसेट था जो मोबाइल इंटेल पेंटियम-II/III को सपोर्ट करता था। इस चिपसेट में एक सिंगल नार्थ ब्रिज चिप को प्रयोग किया गया है जिसे 82443BX के नाम से जाना जाता है। यह होस्ट ब्रिज और कंट्रोलर दोनों का काम करता है। इस चिपसेट का साउथ ब्रिज एडवांस कॉन्फीगुरेशन एंड पॉवर मैनेजमेंट (ACPI) को सपोर्ट करता है। इसमें सेलरऑन प्रोसेसरों को भी प्रयोग किया जा सकता है।

इंटेल 440 MX: यह चिपसेट वास्तव में 440BX नार्थ ब्रिज और PIIX4E का कॉम्बीनेशन है जिसे एक सिंगल चिप में जोड़ दिया गया है। इसके अलावा इसमें AC’97 अर्थात ऑडियो कोडेक 1997 को भी समाहित किया गया है। इसकी वजह से इसमें बिल्ट इन साउंड कार्ड और मॉडेम का सपोर्ट भी है। इंटेल

815EM: इस चिपसेट में पेंटियम-III और सेलरऑन को प्रयोग किया जा सकता है, इसके अंतर्गत 100 MHz की पेटियम II/III प्रोसेसर बस है। इसमें 256 MBps की हब इंटरफेस है, इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड लैन तथा साउंड और मॉडेम भी हैं। इस चिपसेट के साथ आप चार USB पोर्ट प्रयोग कर सकते हैं। तेज और बेहतरीन डिस्प्ले के लिये AGP 2x वीडियो कंट्रोलर है और इसमें वैकल्पिक 4 MB वीडियो RAM को भी प्रयोग किया जा सकता है। फ्लैट पैनल डिस्प्ले को प्रयोग करने के लिये इसमें DVI अर्थात डिजिटल विजुअल इंटरफेस है। इस चिपसेट में ICH2-M को I/O कंट्रोलर हब के रूप में प्रयोग किया जाता है यह ATA 100 को सपोर्ट करता है। इंटेल के इस चिपसेट में PC100 SD RAM को प्रयोग किया जाता है और यह 512 MB रैम तक को सपोर्ट करता है। यह चिपसेट ICH2OM (82801BAM) I/O कंट्रोलर हब को सपोर्ट करता है, यह हब ATA-100 को सपोर्ट करने के लिये जाना जाता है। इसका एक अन्य मख्य आकर्षण है कि इसके जरिये दो USB 1.1 कंट्रोलरर्स और चार USB पोर्ट को भी बोर्ड में जोड़ा गया है। एक अन्य सहयोगी चिप 82807AA वीडियो कंट्रोलर हब का काम करता है और इसे सीधे-सीधे डिजिटल वीडियो आउटपोर्ट से जोड़ा जा सकता है। यह LCD डिस्प्ले के लिये लो वोस्टेज अलग-अलग तरह के, सिगनलों को सक्रिय करता है जिन्हें LVDS कहा जाता है और इसके साथ ही 815EM नामक इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स चिप भी होता है।

Back to top button