Answer for इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस क्या होता है

इस तरह की मैसेजिंग में कम्प्यूटर का प्रयोग होता है। वैसे आईफोन जैसे सक्षम और स्मार्ट मोबाइल फोन भी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का प्रयोग करने लगे हैं। हिंदी में इसे त्वरित संदेश सेवा कहा जाता है। तकनीकी बोलचाल की भाषा में इसे IM कहते हैं। आइये इंस्टेंट मैसेजिंग की तकनीक को समझें

→ इंस्टेंट मैसेजिंग साझा सॉफ्टवेयर ग्राहक के साथ-साथ पर्सनल कम्प्यूटर या अन्य डिजिटल उपकरणों का करने वाले दो या अधिक लोगों के मध्य समयोचित प्रत्यक्ष पाठ्य आधारित संचार का एक रूप है।

यूजर के संदेश या पाठ्य को एक नेटवर्क जैसेकि इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है। ज्यादा परिष्कृत मैसेजिंग सॉफ्टवेयर ग्राहक संचार की इन्हैन्स्ड विधियों जैसेकि वॉयस या वीडीयो कालिंग का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करते हैं।

इंस्टेंट मैसेजिंग (IM) व्यापक शब्द ऑनलाइन चैट के अंतर्गत आता है क्योंकि यह एक समायोचित पाठ्य-आधारित नेटवर्क से जुड़ी संचार व्यवस्था है, लेकिन यह इस अर्थ में भिन्न है कि यह उन ग्राहकों पर आधारित है जो निर्दिष्ट रूप से ज्ञात प्रयोक्ताओं (मित्र सूची या संपर्क सूची इस्तेमाल करने वालें) के बीच संयोजनों को सहज बनाते हैं जबकि ऑनलाइन चैट में वेब आधारित एप्लीकेशन भी शामिल होते है जो विविध प्रयोक्ता परिवेश में (अक्सर गुमनाम) प्रयोक्ताओं के बीच संचार की अनुमति प्रदान करते हैं।

– कुछ सिस्टम, मैसेजों को समय विशेष में लॉग-इन नहीं रहने वाले लोगों को संदेश भेजने (ऑफलाइन संदेश) की अनुमति प्रदान करते हैं। इस प्रकार वे आईएम एवं ई-मेल के बीच के कुछ अंतरों को दूर करते हैं।

इंस्टेंट मैसेजिंग (IM) प्रभावी और कुशल संचार की अनुमति प्रदान करता है, इस प्रकार स्वीकृत या उत्तर की तत्काल प्राप्ति की इजाजत देता है। कई मामलों में इंस्टेंट मैसेजिंग भेजने में अतिरिक्त विशेषतायें शामिल होती हैं जो इसे और अधिक लोकप्रिय बनाती हैं।

उदाहरण के लिये यूजर वेब कैमरा का प्रयोग करते हुए एक दूसरे को देख सकते हैं या एक माइक्रोफोन एवं हैडफोन्स से इंटरनेट पर निशुल्क बातचीत कर सकते हैं।

– कई क्लाइंट सॉफ्टवेयर फाइल ट्रांसफर की अनुमति भी प्रदान करते हैं। यद्यिप आम तौर पर वे विशिष्ट रूप से स्वीकार्य आकार की फाइलों में ही सीमित रहते हैं। आमतौर पर एक पाठ्य संवाद को बाद के संदर्भ के लिये विशिष्ट रूप से सहेज कर रखना संभव है। इंस्टेंट मैसेजिंग अक्सर एक स्थानीय मैसेज हिस्ट्री में जमा रहते हैं और इस प्रकार इसे निरंतर प्रकृति वाले ई-मेलों के जैसा बना देते हैं।

– आजकल अनेक सोशल नेटवर्किंग साइट्स अक्सर इंस्टेंट मैसेजिंग सेवायें प्रदान करती हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग की कई सेवायें जैसेकि वीडियों कॉलिंग की सुविधा, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या VoIP की सुविधा एवं वेब कॉन्फ्रेसिंग की सेवा सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा प्रदान की जा रही हैं।

→ स्टैंडर्ड फ्री इंस्टेंट मैसेजिंग प्रेषण प्रोग्राम फाइल अंतरण, सम्पर्क सूचियों, एक साथ बातचीत की क्षमता आदि जैसे उपयोग प्रदान करता है। ये वे सभी कार्य है जिनकी जरूरत एक छोटे बिजनेस में होती है लेकिन बड़े संगठनों को और अधिक एडवांस सॉफ्टवेयरों की जरूरत होती है जो एक साथ काम कर सकें। इसके लिये सक्षम एप्लीकेशनों का पता लगाने का उपाय इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशनों के इंटरप्राइजेज संस्करणों का उपयोग करना है।

Back to top button