Answer for इंस्टेन्ट मैसेजिंग से आप क्या समझते है

इंस्टेन्ट मैसेजिंग को आप ई-मेल का छोटा रूप कह सकते हैं। यह सुविधा वेब में जुड़ी होती है और इसे एक विशेष सॉफ्टवेयर इंस्टेंट मैसेंजर के द्वारा भी प्रयोग कर सकते हैं। वर्तमान समय में आप इस सुविधा के लिये प्रयोग किये जाने वाले प्रोग्राम याहू मैसेन्जर से अवश्य परिचित होंगे। यह आपको तत्काल टेक्स्ट मैसेज भेजने की सुविधा प्रदान करता है। इससे आप अपने किसी भी दोस्त को जो इंटरनेट प्रयोग कर रहा है को संदेश भेज सकते हैं। इसमें इतनी शर्त होती है कि आप जिस व्यक्ति को संदेश भेज रहे हैं वह ऑन लाइन हो और उसी सेवा का उपयोग कर रहा हो जिसका आप कर रहे हैं। यदि इसकी तुलना ई-मेल से करें तो ई-मेल में संदेश पाने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं है।
आज आप इंस्टेंट मैसेजिंग के जिस रूप को प्रयोग कर रहे हैं वह वास्तव में इंटरनेट रिले चैट से विकसित हुआ है। इसका प्रयोग ईमेल के बाद सबसे ज्यादा किया जाता है। इसमें एक ही समय में एक से अधिक लोंगों से ऑनलाइन सम्पर्क किया जा सकता है। अब तो इसके द्वारा ध्वनि और इमेज को भी भेज सकते हैं।

Back to top button