Answer for इण्डीकेटर क्या होता है ?

इण्डीकेटर का उपयोग AC सप्लाई के ऑन होने या उपलब्ध होने की सूचना देने के लिये किया जाता है। इसे सर्किट बोर्ड में सप्लाई के पैरलल में लगाया जाता है। इसकी ऑन स्थिति (अर्थात् इण्डीकेटर का जलता रहना) दर्शाती है कि वहाँ पर AC मेन्स सप्लाई उपस्थित है। इसके अलावा यह रात के अंधेर में बोर्ड की जगह को भी प्रदर्शित करता है।

किट-कैट फ्युज
यह फ्युज असेम्बली बोर्ड पर दी गई सप्लाई के फेस के सीरिज में लगाई जाती है। जब इस बोर्ड से संबंधित किसी उपकरण में शार्ट सर्किट या कोई खराबी आ जाती है। तो यह फ्युज ओपन होकर उस बोर्ड से जुड़े अन्य उपकरणों को खराब होने से बचाता है।
किट-कैट के दो भाग होते हैं। (1) फ्युज बेस और (2) फ्युज कैरियर। फ्युज के ओपन हो जाने पर फ्युज कैरियर पर फ्लेक्जिबल तार के एक दो वायर लगाकर इसे वापस फ्युज बेस में लगा देना चाहिये। किट-कैट फ्यूज 5 एम्पीयर से 100 एम्पीयर मान के उपलब्ध है।

सीलिंग रोज
सीलिंग रोज में लटकने वाले लैम्प होल्डरों, फ्लोरोसेन्ट ट्युब लाईट, सीलिंग फैन इत्यादि को तारों द्वारा कनेक्शन दिया जाता है। ये सामान्यत: 5A, 250V क्षमता वाले आते हैं।

फैन रेग्युलेटर सॉकेट
आजकल सीलिंग फैन की स्पीड को कंट्रोल करने के लिये फैन रेग्युलेटरों को बोर्ड पर, फैन रेग्युलेटर सॉकेट में लगाया जाता है।

लैम्प होल्डर्स
लैम्प होल्डर्स का उपयोग लैम्पों/बल्बों आदि को लगाने के लिये किया जाता है। ये सामान्यत: पीतल या बैकलाईट के बने । होते हैं। इनकी क्षमता 5A, 250V की होती है। ये होल्डर्स दो तरह के लैम्प होल्डर्स होते हैं ; 1-कैप टाईप एवं 2-स्क्रू टाईप ।

Back to top button