Answer for इनटेक मैनीफोल्ड Intake Manifold क्या होता है ?

इससे ताजा मिश्रण या केवल साफ हवा वाल्वों के रास्ते सिलेण्डर में जाती है। इंजन के मैनीफोल्ड पर केवल एयर क्लीनर को लगाया जाता है अथवा इनटेक मैनीफोल्ड का सम्बन्ध दूसरी जगह लगे एयर क्लीनर से किया जाता है। इसका डिजाइन इस प्रकार किया जाता है कि यह सभी सिलेण्डरों को बराबर मात्रा में मिश्रण (ईंधन) अथवा हवा दे सके। इसका मार्ग कम-से-कम तथा इस प्रकार का होता है कि मिश्रण इसकी दीवारों पर एकत्र न हो, उसके बहाव में कोई रुकावट न हो। ये ढलवाँ लोहे (castiron) के बनाए जाते हैं। इन्हें फिट करने के लिए गैस्केट का प्रयोग किया जाता है, जिससे गैसें लीक करके वहाँ से आवाज न करें।

एयर क्लीनर Air Cleaner
सक्शन स्टोक के समय जब हवा सिलेण्डर में जाती है, तो अपने साथ मिले हुए मिट्टी के महीन कण तथा अन्य गन्दगी भी ले जाती है। इससे पिस्टन, सिलेण्डर, वाल्व आदि चलने वाले भाग इन कणों की रगड़ से शीघ्र घिस जाते हैं, इसलिए हवा का इंजन के सिलेण्डरों में जाने से पूर्व साफ होना अति आवश्यक है। इसके लिए एयर क्लीनर या क्लीनर का प्रयोग किया जाता है। एयर क्लीनर प्रायः इनलेट मैनीफोल्ड पर लगाया जाता है अथवा उसके निकट किसी स्थान पर लगाकर हौज पाइप द्वारा उसका सम्बन्ध मैनीफोल्ड से कर दिया जाता है।

ये निम्न प्रकार के होते हैं पेपर एयर क्लीनर Paper Air Cleaner
इसमें पतले कागज की बहुत-सी पर्तों को एक पाइप पर लपेटकर एक छेददार डिब्बे में बन्द कर दिया जाता है। ये सूखे क्लीनर कहलाते हैं। सक्शन स्ट्रोक के समय हवा क्लीनर के बाहरी खोल में से होकर अन्दर जाती है तथा वहाँ कागजों के बीच लगभग सभी मिट्टी के कण आदि छोड़कर पाइप में होकर क्लीनर के नीचे की ओर निकलती है

ऑयल सोक्ड एयर क्लीनर Oil Soaked Air Cleaner
यह भी लगभग पेपर क्लीनर की तरह बना होता है, परन्तु इसमें हवा को साफ करने के लिए नमदे तथा तार की महीन जाली का प्रयोग किया जाता है। इसमें नमदे तथा तार की महीन जाली को लपेटकर क्लीनर एलीमेन्ट बना लिया जाता है तथा इसे तेल में भिगो देते हैं। हवा क्लीनर के अन्दर यह हवा नमदे तथा जाली में छनकर निकास मार्ग द्वारा काबुरेटर के एयर हॉर्न में चली जाती है। इस प्रकार हवा के साथ आई मिट्टी आदि तेल से गीले नमदे में ही चिपककर रह जाती है।

Back to top button