Answer for इलेक्ट्रिक प्रोसेस क्या होती है

इस Process में पिग आयरन तथा वांछित स्क्रैप स्टील को पिघलाने के लिए, कार्बन इलेक्ट्रोड तथा स्क्रैप में बनी आर्क से ऊष्मा प्राप्त करते हैं। इस फनेंस को स्टेनलेस स्टील अथवा हाई स्पीड स्टील बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें अलॉय तत्त्वों को आसानी से नियन्त्रित किया जा सकता है। जब धातु पिघल जाती है और उस पर स्लैग तैरने लगता है तो फर्नेस को तिरछा करके स्लैग को उतार दिया जाता है। इसके पश्चात् पिघली धातु को लैडल (Laddle) में निकालकर आवश्यकतानुसार अलॉपिंग तत्त्व (Alloying Elements) मिलाकर वांछित स्टील प्राप्त की जाती है।

Back to top button