Answer for इलेक्ट्रिक सर्किट किसे कहते हैं

इलेक्ट्रिक सर्किट
जब विद्युत बैट्री या डायनेमो अथवा आल्टरनेटर के पॉजिटिव या फेस तार से चलकर स्विच व रेसिस्टेन्स (जैसे लैम्प, हीटर, मोटर आदि) से होकर नेगेटिव या न्यूट्रल से वापस आती है तब कहा जाता है कि विद्युत ने अपना मार्ग पूरा कर लिया। इसी को इलैक्ट्रिक सर्किट कहा जाता है। इलैक्ट्रिक सर्किट में मुख्य रूप से निम्न साधन होते हैं.
1.विद्युत
यह डायनेमो या बैट्री से पॉजिटिव व न्यूट्रल सिरों के द्वारा प्राप्त होती है। आल्टरनेटर के द्वारा फेस व न्यूट्रल के द्वारा मिलती है। यह अन्य साधनों से होकर फेस से न्यूट्रल की ओर या पॉजिटिव से नेगेटिव की ओर चलती है।
2. माध्यम
विद्युत तारों या केबिलों द्वारा अपना सर्किट पूरा करती है। इन तारों या केबिलों को माध्यम कहते हैं। इसी | के द्वारा विद्युत एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचती है।
3.नियन्त्रक
विद्युत को कंट्रोल करने के लिए स्विच प्रयोग किया जाता है। यह विद्युत को समाप्त कर देता है और आवश्यकतानुसार विद्युत को चालू कर देता है।
4.उपभोक्ता
जिस साधन में विद्युत व्यय होती है उसे उपभोक्ता कहते हैं जैसे लैम्प, प्रैस, मोटर आदि कोई भी सर्किट बिना उपभोक्ता के नहीं होता है.
इलैक्ट्रिक सर्किट निम्न प्रकार के होते हैं
1.क्लोज्ड सर्किट (Closed Circuit)
2.ओपिन सर्किट (Open Circuit)
3. शोर्ट सर्किट (Short Circuit)
4. लीकेज सर्किट (Leakage Circuit)

Back to top button